यूपी में होते हैं प्रॉपर्टी के सबसे ज्‍यादा घपले, रेरा के आंकड़ों ने खोली पोल

5 days ago

Last Updated:September 09, 2025, 07:28 IST

Complaint in Property : प्रॉपर्टी की शिकायतें करने के मामले में यूपी सबसे आगे है. यहां देशभर में की गई कुल शिकायतों की 39 फीसदी संख्‍या है. यूपी रेरा ने हाल में जारी आंकड़ों में दिखाया कि सबसे ज्‍यादा शिकायतें ...और पढ़ें

यूपी में होते हैं प्रॉपर्टी के सबसे ज्‍यादा घपले, रेरा के आंकड़ों ने खोली पोलयूपी रेरा ने 85 फीसदी से ज्‍यादा शिकायतों का निपटारा किया है.

नई दिल्‍ली. देशभर में प्रॉपर्टी से जुड़े सबसे ज्‍यादा घपले यूपी में होते हैं. इसका खुलासा रेरा की ओर से जारी आंकड़ों से हुआ है. इन आंकड़ों से साफ पता चलता है कि रेरा के तहत सबसे ज्‍यादा शिकायतें यूपी से ही होती हैं, इसमें भी सिर्फ 2 शहर ऐसे हैं जहां से शिकायतों का सबसे ज्‍यादा सिलसिला आता है. हालांकि, यूपी रेरा का दावा है कि इन शिकायतों में से 85 फीसदी से ज्‍यादा मामलों को निपटाया जा चुका है.

उत्तर प्रदेश भू-सम्पदा नियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) के अनुसार गौतम बुद्ध नगर, लखनऊ, गाजियाबाद, वाराणसी और मेरठ में रियल एस्टेट परियोजनाओं से संबंधित उपभोक्ता शिकायतों की संख्या सबसे अधिक है. यूपी रेरा को रेरा अधिनियम की धारा 31 के तहत 58,545 शिकायतें मिली हैं. प्राधिकरण ने रविवार को एक बयान में कहा कि इनमें से 50,812 मामलों का निपटारा किया जा चुका है, जो 85.20 प्रतिशत की निपटान दर को दर्शाता है.

देश का 39 फीसदी सिर्फ यूपी से
आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में दर्ज की गई शिकायतें देश भर में दर्ज सभी उपभोक्ता शिकायतों का 39 प्रतिशत हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, साल 2025 में यूपी रेरा में 2,394 शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिनमें से 1,810 का निपटारा हो चुका है. प्राधिकरण ने कहा कि ज्यादातर शिकायतें कब्जे में देरी, धन वापसी और प्रवर्तकों के ब्याज भुगतान से संबंधित हैं. इन मालमों को तेजी से निपटाया जाता है, ताकि उपभोक्‍ताओं के हितों को सुनिश्चित किया जा सके.

शिकायत में 5 जिले सबसे आगे
यूपी रेरा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शिकायतों का वितरण राज्य के शहरी केंद्रों के विकास की गति को भी दर्शाता है. उपभोक्ता शिकायतों के मामले में शीर्ष पांच जिले गौतम बुद्ध नगर, लखनऊ, गाजियाबाद, वाराणसी और मेरठ हैं. ये जिले रियल एस्टेट विकास के प्रमुख केंद्र हैं और इस वजह से आवास परियोजनाओं और कब्जे में देरी से संबंधित ज्यादातर शिकायतें भी यही हैं.

मकान खरीदारों के साथ खड़ा है रेरा
उप्र रेरा के अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी ने कहा कि प्राधिकरण घर खरीदारों के अधिकारों की रक्षा और रियल एस्टेट क्षेत्र में पारदर्शिता लाने के मिशन के साथ काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि शिकायतों के निपटान की उच्च दर प्राधिकरण की दक्षता और समय पर न्याय के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हम प्रवर्तकों की जवाबदेही सुनिश्चित करने और राज्यभर में उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए अपने प्रयासों को और मजबूत करते रहेंगे.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 09, 2025, 07:28 IST

homebusiness

यूपी में होते हैं प्रॉपर्टी के सबसे ज्‍यादा घपले, रेरा के आंकड़ों ने खोली पोल

Read Full Article at Source