Last Updated:May 25, 2025, 23:10 IST

गुजरात को एक वंदे भारत एक्सप्रेस सहित दो ट्रेनों की सौगात मिली है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने गुजरात के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो नई एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत करने का फैसला किया है. इनमें एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दोनों ट्रेनों को दाहोद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
यह हाई-स्पीड ट्रेन गाड़ी संख्या 26901 के तहत चलाई जाएगी और सप्ताह में छह दिन चलेगी. हर गुरुवार को इसका संचालन नहीं होगा. ट्रेन हर दिन सुबह 5:25 बजे साबरमती स्टेशन से रवाना होगी और चांदलोडिया, विरमगाम, राजकोट और जूनागढ़ जैसे स्टेशनों से होकर दोपहर 12:25 बजे वेरावल पहुंचेगी.
वापसी की दिशा में गाड़ी संख्या 26902 के तहत यह ट्रेन वेरावल से हर दिन दोपहर 2:40 बजे चलेगी और जूनागढ़,राजकोट, विरमगाम होते हुए रात 9:35 बजे साबरमती स्टेशन पर पहुंचेगी. फिलहाल चांदलोडिया स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास कार्य चल रहे हैं. जैसे ही यह काम पूरा होगा वहां भी इस वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव शुरू कर दिया जाएगा.
दूसरी ट्रेन गाड़ी संख्या 19011 के तहत वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस चलाई जा रही है.यह ट्रेन हर दिन सुबह 5:15 बजे वलसाड से रवाना होगी और बीलीमोरा,नवसारी,सूरत, वडोदरा और गोधरा होते हुए सुबह 11:05 बजे दाहोद पहुंचेगी.
वापसी में यह ट्रेन दोपहर 11:55 बजे दाहोद से चलेगी और शाम 8:05 बजे वलसाड स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन में कुल 17 कोच होंगे.एक एग्जीक्यूटिव क्लास,चार थर्ड एसी, दस सेकंड क्लास के कोच और दो गार्ड सह पार्सल वैन शामिल होंगे.एक गार्ड वैन में दिव्यांग यात्रियों के बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है. इन दोनों नई ट्रेनों की शुरुआत से गुजरात के यात्रियों को बेहतर,तेज और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi