Last Updated:October 22, 2025, 09:25 IST
Bihar Chunav Motihari Vidhansabha Seat : मोतिहारी विधानसभा सीट इस बार सिर्फ उम्मीदवारों की वजह से नहीं, बल्कि एक 'जोड़ीदार' नामांकन की वजह से चर्चा में है. यहां आरजेडी ने बाहुबली छवि वाले नेता देवा गुप्ता पर भरोसा जताया है, लेकिन ट्विस्ट ये है कि उनके साथ-साथ उनकी पत्नी प्रीति कुमारी ने भी उसी सीट से नामांकन कर सबको चौंका दिया है.

मोतिहारी/अवनीश कुमार सिंह. मोतिहारी विधानसभा का चुनाव दिलचस्प होने वाला है. इस बार चुनाव में कई दिग्गज चुनावी मैदान में है तो वहीं पति-पत्नी भी एक दूसरे के खिलाफ चुनाव में ताल ठोकते नजर आने वाले हैं. मोतिहारी नगर निगम की मेयर प्रीति गुप्ता और उनके पति देवा गुप्ता दोनों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. देवा गुप्ता ने जहां राजद के सिंबल पर अपना नामांकन पत्र निर्वाचित पदाधिकारी के सामने दाखिल किया तो वही देवा गुप्ता की पत्नी और मोतिहारी नगर निगम की मेयर प्रीति गुप्ता ने भी स्वतंत्र रूप से अपना नामांकन पत्र दखिल किया है. ऐसी स्थिति में मोतिहारी में अलग चुनावी रंग देखने को मिल रहा है. पति-पत्नी के मैदान में आ जाने से चुनावी रंग रोचक हो गया है. मोतिहारी विधानसभा चुनाव के लिए पति-पत्नी दोनों के पर्चा भरने से क्षेत्र में चर्चा है कि इस चुनाव में मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के लिए यह एक दिलचस्प मुकाबला होगा जहां उनको पति-पत्नी में से किसी एक को चुनना होगा. हालांकि, कहानी यहीं खत्म नहीं होती है, क्योंकि इसमें बहुत झोल भी है जो बेहद दिलचस्प है.
दरअसल, देवा गुप्ता के साथ-साथ उनकी पत्नी ने इस सीट से पर्चा क्यों दाखिल किया है इसको लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है. लेकिन, इसकी इनसाइड स्टोरी बेहद ट्विस्टिंग है. मामला कुछ यूं है कि देवा गुप्ता पर संगठित अपराध, रंगदारी और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप हैं. उन पर अवैध जमीन खरीद-बिक्री, जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप भी लगाए गए हैं. इस मामले में देवा गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.
कार से आए और बाइक से भाग निकले!
देवा गुप्ता के खिलाफ दर्जनभर से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं इसलिए उनपर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में नामांकन के दिन माहौल कुछ ऐसा था कि वे जैसे किसी फिल्मी सीन में हों- समाहरणालय तक कार से पहुंचे, पर्चा दाखिल किया और फिर सुरक्षा के मद्देनजर पीछे के रास्ते से बाइक पर निकल गए. पुलिस की कार्रवाई की आशंका साफ झलक रही थी.
देवा की पत्नी प्रीति ने क्यों किया नामांकन?
अब बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि आखिर पत्नी ने भी नामांकन क्यों किया? इस पर खुद मोतिहारी की मेयर प्रीति कुमारी ने बयान देकर सियासी गलियारे में नई कहानी सुना दी. उन्होंने कहा, हमने पति के विरोध में नहीं, बल्कि उनके समर्थन में नामांकन किया है. विरोधियों की चाल को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.
मोतिहारी विधानसभा में देवा गुप्ता को तेजस्वी यादव ने स्वयं राजद का सिंबल दिया था.
पति-पत्नी का नॉमिनेशन रद्द नहीं
दरअसल, इसके पीछे की मंशा यह है कि अगर किसी वजह से देवा गुप्ता का पर्चा रद्द हो जाए या किसी कानूनी पेंच में फंस जाएं तो आरजेडी के पास बैकअप उम्मीदवार तैयार रहे और वो भी घर की ही सदस्य! हालांकि, अब जानकारी सामने आई है कि पति-पत्नी, दोनों में से किसी का नॉमिनेशन रद्द नहीं हुआ है ऐसे में पति-पत्नी में से कोई एक नाम वापस भी ले सकते हैं.
पुलिस की रेड, एक गिरफ्तार
बता दें कि नामांकन के अगले ही दिन पुलिस की सक्रियता बढ़ गई. नगर थाना की टीम ने रात में देवा गुप्ता के घर छापा मारा. हालांकि देवा या उनकी पत्नी वहां नहीं मिले, लेकिन पुलिस ने सुबोध यादव नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसके खिलाफ दो आपराधिक मामले दर्ज हैं.
मोतिहारी में ‘पावर कपल’ की चर्चा
मोतिहारी की ये कहानी अब चुनावी गलियारों में ‘पति-पत्नी की राजनीति’ के दिलचस्प उदाहरण के तौर पर देखी जा रही है जहां एक तरफ आरजेडी प्रत्याशी जेल के डर से भागे-भारे फिर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी खुद को ‘बैकअप उम्मीदवार’ बता रही हैं. ऐसे में पूर्वी चंपारण की 12 विधानसभा सीटों में मोतिहारी सबसे हॉट बन चुकी है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
Location :
Motihari,Purba Champaran,Bihar
First Published :
October 22, 2025, 09:25 IST