GK: कहां की हवा हुई जहरीली, कौन सा शहर है दुनिया का सबसे प्रदूषित

5 hours ago

Last Updated:October 22, 2025, 15:56 IST

GK, General Knowledge: स्विट्जरलैंड की एयर क्वालिटी फर्म IQAir की ताजा रिपोर्ट आई है. जिसमें दुनिया के उन 10 शहरों के बारे में बताया गया है जो इस समय सबसे ज्यादा प्रदूषित हैं. इनमें 3 शहर भारत के ही हैं.आइए जानते हैं ये कौन कौन से शहर हैं?

 कहां की हवा हुई जहरीली, कौन सा शहर है दुनिया का सबसे प्रदूषितTop 10 Most Polluted Cities in the World 2025: टॉप 10 शहरों की लिस्‍ट.

दिवाली के बाद देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर धुएं और धुंध की चादर में लिपटी नजर आ रही है. पटाखों और आतिशबाजी की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 को पार कर गया जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है.आपको जानकर हैरानी होगी कि IQAir की लाइव रैंकिंग के अनुसार दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्‍ट में भारत की राजधानी दिल्‍ली पहले नंबर है. इसकी हवा इस समय सबसे ज्यादा जहरीली हो चुकी है.दिल्ली दुनिया का नंबर 1 प्रदूषित शहर बन गया है. टॉप-10 में भारत के 3 शहर और पड़ोसी मुल्क के 2 शहर शामिल हैं.

टॉप-10 सबसे जहरीले शहर: दिल्ली नंबर 1

IQAir की रीयल-टाइम रिपोर्ट के हिसाब से दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में साउथ एशिया और मिडिल ईस्ट के शहर शामिल हैं.दिल्‍ली के अलावा अलावा मुंबई का नाम इस लिस्‍ट में पांचवें स्थान पर है वहीं 8वें नंबर पर कोलकाता है.पाकिस्तान के लाहौर और कराची भी टॉप-5 में हैं.

1.दिल्ली,भारत(AQI: 350+)
2.लाहौर,पाकिस्तान(AQI: 300+)
3.कुवैत सिटी, कुवैत(AQI: 250+)
4.कराची, पाकिस्तान(AQI: 200+)
5.मुंबई,भारत(AQI: 180+)
6.ताशकंद,उज्बेकिस्तान(AQI: 160+)
7.दोहा,कतर(AQI: 150+)
8.कोलकाता,भारत(AQI: 140+)
9.कैनबरा, ऑस्ट्रेलिया(AQI: 130+)
10.जकार्ता, इंडोनेशिया(AQI: 120+)
IQAir की चेतावनी है कि साउथ एशिया के 91% शहर WHO के PM2.5 सेफ लिमिट (5 µg/m³) से कहीं ऊपर हैं.

छोटा कण, बड़ा खतरा!

इस प्रदूषण का सबसे बड़ा खतरा है PM2.5-2.5 माइक्रोन के छोटे-छोटे कण जो फेफड़ों से होते हुए खून में घुस जाते हैं. ये सांस की दिक्कत, दिल की बीमारी, स्ट्रोक और यहां तक कि कैंसर भी दे सकते हैं. लैंसेट प्लैनेटरी हेल्थ की 2024 स्टडी के मुताबिक 2009-2019 में भारत में हर साल करीब 15 लाख मौतें PM2.5 की वजह से हुईं. दिल्ली में PM2.5 लेवल 488 µg/m³ तक पहुंच गया, जो WHO की सेफ लिमिट से 100 गुना ज्यादा है.

क्यों हुआ ऐसा?

दिल्ली में पटाखे, पराली, गाड़ियां और कंस्ट्रक्शन ने मिलकर हवा को जहरीला बनाया. हमें चाहिए कि कारपूलिंग करें.मास्क लगाएं और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं. IQAir की रिपोर्ट चेताती है कि अगर PM2.5 को कंट्रोल न किया तो 2025 में हाल और बिगड़ सकता है.

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...

और पढ़ें

First Published :

October 22, 2025, 15:56 IST

homecareer

GK: कहां की हवा हुई जहरीली, कौन सा शहर है दुनिया का सबसे प्रदूषित

Read Full Article at Source