'मैं जो बोलता हूं, सोच-समझकर बोलता हूं', असम में गरजे राहुल, SIR पर EC को घेरा

5 hours ago

Last Updated:July 16, 2025, 16:51 IST

Rahul Gandhi News: राहुल गांधी ने असम में एक रैली के दौरान कहा, 'महाराष्ट्र का चुनाव BJP और चुनाव आयोग ने चोरी किया है. वही काम अब बिहार में भी करने की कोशिश की जा रही है. ये लोग अब बिहार में नई वोटर लिस्ट तैया...और पढ़ें

'मैं जो बोलता हूं, सोच-समझकर बोलता हूं', असम में गरजे राहुल, SIR पर EC को घेरा

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट से लाखों लोगों को हटाया जा रहा है. (फोटो : INC/X)

हाइलाइट्स

राहुल गांधी ने असम में बीजेपी और चुनाव आयोग पर हमला बोला.राहुल गांधी ने असम सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए.राहुल गांधी ने बिहार में वोटर लिस्ट साजिश का आरोप लगाया.

छायगांव (कामरूप): असम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘मैं जो बोलता हूं, सोच-समझकर बोलता हूं. कुछ ही दिन बाद आपको मीडिया में मुख्यमंत्री को जेल जाता हुआ दिखेगा और ये काम असम की जनता करेगी.’ राहुल ने असम सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ‘ये लोग 24 घंटे असम को लूटते हैं. हर एक घोटाले का हिसाब देना पड़ेगा.’ उन्होंने दावा किया कि असम में कांग्रेस की नई टीम बन चुकी है और जल्द ही इसके परिणाम देखने को मिलेंगे.

चुनाव आयोग और बीजेपी पर मिलीभगत का आरोप

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां हाल ही में हुए चुनावों में बीजेपी और चुनाव आयोग ने जबरदस्त चीटिंग की. ‘चार महीने में एक करोड़ नए वोटर जुड़ गए. हमने चुनाव आयोग से वोटर लिस्ट और बूथ की वीडियोग्राफी मांगी लेकिन कुछ नहीं मिला.’

उन्होंने आरोप लगाया कि अब यही साजिश बिहार में भी दोहराई जा रही है. ‘वहां नई वोटर लिस्ट बनाई जा रही है जिसमें लाखों गरीबों, मजदूरों और कांग्रेस-आरजेडी वोटरों के नाम हटाए जा रहे हैं.’ राहुल ने कहा, ‘हम बिहार में इसके खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं और असम में भी ऐसा नहीं होने देंगे.’

कुछ समय पहले महाराष्ट्र में चुनाव हुआ और वहां BJP ने जबरदस्त तरीके से चीटिंग की।

लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच चार महीने में एक करोड़ नए मतदाता बने। हमने चुनाव आयोग से पूछा- ये लोग कहां से आए, ये कौन हैं.. हमें वोटर लिस्ट दिखाइए और वीडियोग्राफी दीजिए।

‘चुनाव आयोग BJP की कठपुतली बन गया है’

राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग अब निष्पक्ष संस्था नहीं रह गया है. ‘वो सिर्फ बीजेपी नेताओं की बात सुनता है, अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाता.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आयोग से बार-बार वोटर लिस्ट और वीडियोग्राफी की मांग की लेकिन आयोग टालता रहा और अब तो वीडियोग्राफी से जुड़ा कानून भी बदल दिया गया.

‘हम गरीबों के लिए लड़ते हैं’

अपने भाषण में राहुल गांधी ने जनता से सीधा संवाद करते हुए कहा, ‘हम गरीबों, मजदूरों और किसानों के लिए लड़ते हैं. आप अपने मुख्यमंत्री की आंखों में देखिए, आपको डर साफ नजर आएगा.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस आने वाले चुनाव में असम में बड़ी जीत हासिल करेगी.

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

homenation

'मैं जो बोलता हूं, सोच-समझकर बोलता हूं', असम में गरजे राहुल, SIR पर EC को घेरा

Read Full Article at Source