Last Updated:September 21, 2025, 11:37 IST
Bihar Chunav 2025 : "मैं जमीन का आदमी हूं और जमीन पर बैठा हूं"... बेगूसराय में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच असंतोष की झलक तब देखने को मिली जब जदयू के पूर्व एमएलसी भूमिपाल राय मंच से नीचे जमीन पर बैठ गए. वहीं, भाजपा ओबीसी मोर्चा के नेता धर्मेंद्र कुमार अबोध ने मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता को गले लगाने के बजाय शॉल ओढ़ाकर निबटा दिया. ऐसे में माना जा रहा है कि ये घटनाएं एनडीए के अंदर टिकट की होड़ और उपेक्षा-अपमान के सियासी खेल को बता रहा है.

बेगूसराय. तेघरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में गठबंधन के सभी दल के स्थानीय और प्रदेश स्तर के नेता उपस्थित थे. इस दौरान एनडीए सम्मेलन के दौरान पूर्व एमएलसी भूमि पाल राय नाराज होकर नीचे बैठ गए. एनडीए के भीतर विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की दावेदारी, अपेक्षा और उपेक्षा के बीच का यह सियासी खेल सामने आया. हुआ कुछ ऐसा कि जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव और पूर्व एमएलसी भूमिपाल राय को मंच पर जगह नहीं मिली तो वह समर्थकों के साथ जमीन पर बैठ गए. बोले- मैं जमीन का आदमी हूं और जमीन पर बैठा हूं. उन्होंने टिकट को दावेदारों की होड़ को लेकर असंतोष जाहिर किया. बता दें कि टिकट को लेकर उनका रुदल राय से विवाद चल रहा है. इस घटनाक्रम को लेकर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. वहीं, बाद में लोगों ने समझा बुझाकर फिर भूमि पाल राय को उस स्टेज पर बैठने दिया.
भूमिपाल राय की नाराजगी, रुदल राय का अपमान!
हालांकि, मान-सम्मान और अपमान की एक दूसरी तस्वीर भी यहां से ही सामने आई. इस घटना में मुजफ्फरपुर में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री धर्मेंद्र कुमार अबोध ने नेताओं का सम्मान किया, लेकिन मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता को छोड़ दिया गया. जब उन्हें टोका गया तो शॉल ओढ़ाई तो जरूर पर गले नहीं मिले. अब एनडीए के मंच की तस्वीर को देखकर बिहार की भाषा में कहा जा रहा है कि- एक से गले नहीं मिले तो दूसरे को धकिया दिया! साफ है कि एनडीए के अंदर की खींचतान अब सामने आ रही है. इससे स्पष्ट है कि एनडीए के अंदर भी गठबंधन के दलों के बीच रस्साकसी जारी है जो आने वाले चुनाव में राजनीतिक समीकरणों को प्रभावित कर रही है.
अपेक्षा-उपेक्षा, मान-सम्मान और अपमान की दोहरी राजनीति
बता दें कि बेगूसराय के तेघरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में मंत्री विजय चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव समेत गठबंधन के सभी दलों के स्थानीय और प्रदेश स्तर के नेता मौजूद थे. अब इस दौरान जब इस तरह से नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच असंतोष की बातें सामने आईं तो एनडीए के लिए सोचनीय प्रश्न है. इन दोनों घटनाओं से स्पष्ट होता है कि एनडीए गठबंधन के भीतर टिकट बंटवारे को लेकर चल रही राजनीति में खींचतान बढ़ती जा रही है. गठबंधन के नेताओं के बीच संतुलन बनाने में कठिनाई सामने आ रही है और यह सियासी झगड़ा आगामी चुनावों में भी जारी रहने की संभावना है. भूमिपाल राय की जमीन पर बैठने की घटना और सम्मान में भेदभाव के आरोप गठबंधन की कमजोरी की तरफ इशारा करते हैं.
विजय चौधरी और भाजपा नेताओं के विपक्ष पर आरोप
हालांकि, एनडीए के शीर्ष नेता इन बातों से इतर ऑल इज वेल के दावे करते हुए विपक्ष पर निशाना साध रहे हैं. इस सम्मेलन के समापन के बाद जदयू के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी ने कहा कि जो नीतीश कुमार की लोकप्रियता कम होने की बात कर रहे हैं उन्हें यह पता नहीं कि उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ रही है. हमको लगता है शायद उनकी (तेजस्वी यादव) पार्टी का भविष्य अंधकार में जा रहा है, वे उसकी चिंता करें. वहीं,भाजपा के नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि तेजस्वी बिहार अधिकार का यात्रा नहीं कर रहे हैं, बल्कि वह विनाश की यात्रा कर रहे हैं. वह घुसपैठियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं न कि बिहार का विकास का यात्रा कर रहे हैं.
विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर गुमराह करने का आरोप
वहीं, बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि विपक्ष के नेता नशे और तस्करी को बढ़ावा दे रहे हैं और तेजस्वी यादव फर्जीवाड़ा कर जनता को गुमराह कर रहे हैं. तेजस्वी फर्जी बोल रहे हैं उनके माता-पिता भी फर्जी हैं और वह फर्जी तरीके से बिहार की जनता को गुमराह करना चाह रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता फर्जीवाड़े के झांसे में नहीं आएगी. बता दें कि इस मौके पर खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता जदयू के जिला अध्यक्ष रुदल राय उपस्थित थे.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
Location :
Begusarai,Begusarai,Bihar
First Published :
September 21, 2025, 11:37 IST