Last Updated:November 21, 2025, 13:25 IST
Earthquake News: बांग्लादेश में शुक्रवार की सुबह आए 5.7 तीव्रता वाले भूकंप से कोलकाता और पूर्वोत्तर भारत कांप उठा. भूकंप के झटकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
कोलकाता में भूकंप के बाद मच गया भगदड़. (video grab)बांग्लादेश में आए 5.7 तीव्रता के भूकंप के बाद शुक्रवार सुबह कोलकाता और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में तेज झटके महसूस किए गए. शुरुआती जानकारी के अनुसार, भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह लगभग 10:08 बजे आया. इसका केंद्र अक्षांश 23.77° उत्तर और देशांतर 90.51° पूर्व में, 10 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया. हालांकि, किसी के हताहत होने या संपत्ति के बड़े नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है.
भूकंप के तुरंत बाद, इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर झटकों के वास्तविक समय के वीडियो शेयर किए. एक वीडियो में एक झूमर तेजी से हिलता हुआ दिखाई दे रहा था. दूसरे वीडियो में दीवारों पर लटके हुए सामान और पानी की बोतलों की खड़खड़ाहट दिखाई दे रही थी.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं वीडियो-
कोलकाता में सुबह-सुबह आए भूकंप के झटकों के बाद हड़कंप मच गया. लोगों ने सोशल मीडिया पर भूकंप के झटकों के दौरान की वीडियो शेयर की हैं. वीडियो में दिख रहा है कि घर के झूमर, पंखे और कपड़ों के हैंगर तेजी से हिल रहे हैं.
एक यूजर ने एक्स पर लिखा कि कोलकाता में भूकंप के जोरदार झटके महसूस हुए. यूजर ने अपना अनुभव शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि ये झटके काफी ‘शक्तिशाली’ थे. हालांकि, ये महज कुछ सेकंड तक ही चलें. शेयर वीडियो में भूकंप के बाद पानी का बोतल कांपता हुआ दिखा.
भूकंप के झटकों के बाद कोलकाता का दृश्य सामने आया. नेटिजन्स ने बताया कि झटके के बाद कोलकाता और आसपास की बिल्डिंग्स कांपने लगे. भूकंप आने के बाद लोग सड़कों पर निकलकर घरवालों या अपने करीबियों से बात करते दिखे.
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स द्वारा भूकंप के बाद पोस्ट
भूकंप के झटकों ने सिटी ऑफ जॉय में हड़कंप मच गया. लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी चिंता जाहिर की. एक्स पर एक यूजर ने लिखा, ‘यह भूकंप 30 सेकंड से अधिक समय तक चला और बहुत शक्तिशाली था.’ एक अन्य ने लिखा, ‘हे भगवान! यह अब तक का सबसे भयानक भूकंप है जिसे मैंने महसूस किया है, सचमुच पूरी इमारत हिल गई.’ एक तीसरे यूज़र ने लिखा, ‘कोलकाता में सुबह 10:10 बजे तेज़ झटके महसूस किए गए. सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.’
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
November 21, 2025, 13:07 IST

52 minutes ago
