Last Updated:November 21, 2025, 12:36 IST
Donald Trump Junior Vanatara Visit: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने वनतारा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने भगवान गणेश के मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना भी की. रिलायंस इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर अनंत अंबानी भी इस मौके पर मौजूद रहे.
Donald Trump Junior Vanatara Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने वनतारा का दौरा किया.Donald Trump Junior Vanatara Visit: पशु-पक्षियों के लिए देश-दुनिया के सबसे सुरक्षित जगहों में से एक वनतारा की प्रतिष्ठा ग्लोबल लेवल पर है. यहां घायल पशुओं और पक्षियों को रिहैबिलिटेट किया जाता है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने इसी वनतारा का दौरा किया है. उन्होंने प्राकृतिक माहौल का पूरा लुत्फ उठाया. डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने इस मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर अनंत अंबानी के साथ न केवल डांडिया का लुत्फ उठाया, बल्कि भगवान गणेश की पूजा-अर्चना भी की. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप जूनियर अपनी पत्नी के साथ भारत के दौरे पर हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर वनतारा पहुंचे. ट्रम्प जूनियर ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर अनंत अंबानी के साथ वनतारा का दौरा किया. जूनियर ट्रंप वनतारा को देखकर काफी प्रभावित हुए. उन्होंने पत्नी के साथ गणपति मंदिर में दर्शन भी किया. जानकारी के अनुसार, ट्रंप जूनियर गुरुवार रात को जामनगर एयरपोर्ट से वनतारा के लिए निकले थे. VIP काफिला कड़ी सुरक्षा के साथ एयरपोर्ट से वनतारा के लिए रवाना हुए थे.
इससे पहले डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर ने आगरा में ताजमहल का दीदार किया था. वहीं, वनतारा पहुंचकर जूनियर ट्रंप और उनकी पत्नी ने जमकर डांडिया खेला.
दुनियाभर में वनतारा की गूंज
बता दें कि वनतारा की गूंज दुनिया में सुनाई पड़ रही है. कंजरवेशन ऑन इंटरनेशनल ट्रेड इन एंडीग्रेड स्पेशिसीज ऑफ वाइल्ड फौना एंड फ्लोरा (CITES) ने कुछ दिनों पहले ही एशियाई शेरों के सफल प्रजनन कार्यक्रम और अत्याधुनिक पशु देखभाल मानकों की जमकर तारीफ की थी. CITES ने कहा कि वनतारा और राधा कृष्ण टेंपल एलीफेंट वेलफेयर ट्रस्ट अत्यंत उच्च मानकों के अनुरूप काम करते हैं और इनके पास अत्याधुनिक सुविधाएं हैं, जिनमें बाड़ों और पशु चिकित्सा देखभाल के क्षेत्र में भी बेहतरीन इंतजाम शामिल हैं. इस रिपोर्ट ने वनतारा में पशु संरक्षण और उपचार के वैश्विक स्तर के मानकों पर रोशनी डाली.
3000 एकड़ में फैला है वनतारा
रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से अनंत अंबानी द्वारा 2024 में वनतारा को लॉन्च किया गया. यह 3,000 एकड़ में फैला है, जहां 2,000 से ज़्यादा प्रजातियों और 1.5 लाख से ज़्यादा बचाए गए और लुप्तप्राय जानवरों का घर है. गुजरात के जामनगर ज़िले में स्थित, वनतारा को एक ऐसे पारिस्थितिकी तंत्र के रूप में डिज़ाइन किया गया है जो सर्कस, कैद, अवैध व्यापार या दुर्घटनाओं से जानवरों को बचाता है. यह प्राकृतिक आवासों के अनुरूप बाड़ों और कैरैकल जैसी प्रजातियों के पुन:आवंटन पर केंद्रित संरक्षण कार्यक्रमों के ज़रिए जानवरों को दीर्घकालिक पुनर्वास भी प्रदान करता है, जो कभी भारत में आम थीं लेकिन अब दुर्लभ हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Jamnagar,Gujarat
First Published :
November 21, 2025, 12:22 IST

1 hour ago
