Last Updated:November 21, 2025, 11:08 IST
McDonald : अमेरिका के एक मैक-डी रेस्तरां में 40 साल से काम कर रहे भारतवंशी को रेस्तरां की मालकिन ने 35 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया और उनके सम्मान में रेड कार्पेट पर डिनर का आयोजन भी किया गया.
अमेरिका के एक मैक्डोनाल्ड रेस्तरां में कर्मचारी को सम्मानित किया गया.नई दिल्ली. मैक्डोनाल्ड यानी मैक-डी में तो आपने भी कई बार बर्गर और स्नैक्स खाए होंगे. हर बार आपको यही लगता होगा कि यह रेस्तरां सिर्फ अपने स्वाद के लिए जाना जाता है. लेकिन, एक हकीकत आपकी इस कहानी को बदल देगी. अमेरिका के मैसाच्युसेट्स स्थित एक मैक-डी रेस्तरां ने भारत के एक नागरिक के लिए बाकायदा रेड कार्पेट बिछाकर डिनर का आयोजन किया और उन्हें 35 लाख का इनाम भी दिया. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर रेस्तरां वालों को ऐसी क्या सूझी जो अचानक इतना सम्मान देने लगे.
चलिए आपके इस सस्पेंस से पर्दा उठाते हैं और बताते हैं कि आखिर मैक-डी ने अमेरिका में किसी भारतीय को इतना बड़ा सम्मान क्यों दिया, जबकि राष्ट्रपति ट्रंप वहां से दूसरे देशों के लोगों को भगाने पर तुले हुए हैं. यह कहानी है अमेरिका के मैसाच्युसेट्स स्थित सॉगस में बने मैक्डोनाल्ड के एक रेस्तरां में काम करने वाले भारतवंशी परगन सिंह उर्फ बलबीर की. बलबीर इस रेस्तरां में पिछले 40 साल से अपनी सेवाएं दे रहे थे. उनकी सर्विस के 40 साल पूरे होने की खुशी में रेस्तरां की मालकिन ने उनके सम्मान में यह डिनर आयोजित किया और उन्हें 40 हजार डॉलर (करीब 35.50 लाख रुपये) का चेक भी दिया.
परिवार का हिस्सा बन गए परगन
परगन उर्फ बलबीर जब पहली बार अपने पिता के साथ मैक-डी के रेस्तरां में काम करने पहुंचे तो उन्हें खुद इस बात का अंदाजा नहीं था कि जिंदगी के अगले 40 साल यहीं सेवा देते हुए बीतेंगे. उनके सम्मान में जब डिनर का आयोजन किया गया तो रेस्तरां की मालकिन से लेकर सभी कर्मचारियों ने उन्हें परिवार का हिस्सा बताया. रेस्तरां की मालकिन लिंडसे वॉलिन का कहना है कि शुरुआत में परगन अपने पिता के साथ काम करने पहुंचे थे और धीरे-धीरे इस परिवार का हिस्सा बन गए.
प्लेट उठाने से मैनेजर तक की यात्रा
बलबीर ने इस रेस्तरां में एकदम शुरुआत से काम करना शुरू किया था. उन्होंने कुर्सी और मेज साफ करने और कूचरा उठाने से अपने सर्विस की शुरुआत की थी. किचन में सहयोग किया और धीरे-धीरे काम सीखकर फ्रंट डेस्क तक पहुंचे. उनके काम से खुश होकर 3-4 महीने बाद ही उन्हें स्विंग मैनेजर बना दिया. रेस्तरां की मालकिन का कहना है कि अभी उनके पास 4 लोकेशन पर मैक-डी के रेस्तरां हैं और बलबीर इसके मजबूत स्तंभ के रूप में हैं. हम बलबीर को हायर करने और उन्हें अपने साथ जोड़े रखने के लिए बहुत खुश हैं.
समर्पण ने बनाया सबका चहेता
रेस्तरां की ऑनर ने कहा कि बलबीर को सभी कर्मचारी बहुत प्यार करते हैं और उन्हें ‘पापा बियर’ के नाम से पुकारते हैं. वह काफी खुशमिजाज व्यक्ति हैं और अपने काम के प्रति पूरी तरह समर्पित. उनके लिए सम्मान का आयोजन करना हमारे लिए खुशी की बात है. बलबीर सिंह का कहना है कि उनके लिए यहां काम करना किसी परिवार के साथ रहने जैसा है और यही कारण है कि वह 40 साल तक एक ही जगह काम करने में कामयाब रहे.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 21, 2025, 11:08 IST

52 minutes ago
