Last Updated:November 21, 2025, 09:37 IST
Train Cancel in Winter: सर्दी का महीना आ रहा है. इस सर्दी के मौसम में उत्तर भारत में कोहरे की मार पड़ती है. घने कोहरों की वजह से विजिबिलिटी कम होती है और ना केवल सड़कों बल्कि ट्रेन और फ्लाइट की भी रफ्तार भी थम जाती है. हालांकि, उत्तर भारत में अभी कोहरे की शुरुआत नहीं हुई है, मगर रेलवे तैयारियों में जुट गया है. एक दिसंबर से 1 मार्च तक यानी कि कुल तीन महीने के लिए 24 जोड़ी यानी कि 48 ट्रेनें रद्द की जाएंगी.
सर्दी के कोहरे की वजह से 24 जोड़ी ट्रेनें होंगी कैंसिल. (फाइल फोटो)Train Cancel in Delhi NCR: सर्दियां शुरू हो गई हैं. ठंड के साथ कोहरे से लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है. दिल्ली में वायु प्रदूषण की तो ऑलरेडी मार पड़ रही है. तो सर्दियों में उत्तर भारत में पड़ने वाले कोहरे ट्रेनों की रफ्तार रोकने के लिए तैयार हैं. कोहरे की वजह से ना केवल सड़क मार्ग बल्कि रेल और हवाई मार्ग भी प्रभावित होती है. हालांकि, कोहरे अभी शुरू तो नहीं हुए हैं, मगर रेलवे अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी है. सूत्रों की मानें तो दिल्ली के साथ देश के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली 24 जोड़ी ट्रेन रद्द की करने की तैयारी चल रही है. इसमें कई ट्रेनें यूपी-बिहार से होते हुए अन्य राज्यों को जाने वालीं ट्रेन हैं.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 21, 2025, 09:37 IST

43 minutes ago
