प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष विमान उन्हें लेकर दक्षिण अफ्रीका के लिए निकल चुका है. सुबह साढ़े सात बजे के करीब पीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा भी कि मैं जी20 समिट में हिस्सा लेने जोहानिसबर्ग जा रहा हूं. यह एक स्पेशल समिट है क्योंकि यह अफ्रीका में हो रही है. कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी और वहां दुनिया के कई नेताओं से मुलाकातें भी होंगी. गौर करने वाली बात यह है कि जिस समिट को पीएम मोदी इतना स्पेशल बता रहे हैं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उसका बहिष्कार कर रहे हैं. आखिर क्यों?
G20 देशों के नेता इस वीकेंड दक्षिण अफ्रीका में बिना किसी अमेरिकी प्रतिनिधि के शिखर सम्मेलन के लिए मिल रहे हैं. ट्रंप का दावा है कि साउथ अफ्रीका अपने श्वेत अल्पसंख्यकों पर अत्याचार कर रहा है. दुनियाभर की मीडिया में कहा जा रहा है कि अमेरिका के इस समिट से दूर होने के कारण यह बैठक कमजोर हो सकती है. साथ ही गरीब देशों को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर दबाव बनाने का लक्ष्य भी कमजोर होगा. इसमें जलवायु परिवर्तन का प्रभाव, ग्रीन एनर्जी की लागत और कर्जे का बढ़ता स्तर प्रमुख हैं. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी साउथ अफ्रीका नहीं जा रहे हैं. उनके बारे में कहा गया है कि वह अंतरराष्ट्रीय यात्रा फिलहाल घटा रहे हैं.
जी20 समिट में दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के प्रमुख नहीं होंगे जबकि इस समूह का उद्देश्य विकसित और विकासशील देशों को वैश्विक मुद्दों से निपटने के लिए एक साथ लाना है. यूरोपियन यूनियन और अफ्रीकन यूनियन 2023 में इसमें शामिल हुए. अब यह ग्रुप-21 बन गया है. यह 1999 में बना था. जी-7 में अमीर देश हैं लेकिन जी20 कुछ विकासशील देशों को भी अपनी समस्याएं उठाने के लिए मंच देता है.
व्हाइट हाउस ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा को सुनाते हुए कहा है कि वह निगेटिव बातें कर रहे हैं और ज्यादा मुंह चला रहे हैं. उनकी भाषा प्रेसिडेंट ट्रंप को पसंद नहीं है. आपको याद होगा साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा मई में व्हाइट हाउस में बैठे थे तो ट्रंप ने खूब सुनाया था. कई तस्वीरें और वीडियो दिखाकर रामफोसा को श्वेत लोगों पर हमले के लिए सुनाया था. रामफोसा अपनी सफाई में कुछ कहना चाह रहे थे लेकिन उनकी बात को अनसुना कर दिया गया.
अमेरिका कह रहा है कि दक्षिण अफ्रीका में गोरे अफ्रीकी किसानों को मारा जा रहा है और उनकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. ट्रंप इसे अपमानजनक बता रहे हैं. अमेरिका यहा तक कह रहा है कि साउथ अफ्रीका को जी-20 से बाहर कर देना चाहिए. हालांकि दक्षिण अफ्रीकी सरकार इन बातों को फेक न्यूज बता रहे हैं.

43 minutes ago
