CBSE ने जारी की गाइडलाइन, अब ऐसे मिलेंगे नंबर, चेकिंग में नहीं होगी गलती

1 hour ago

Last Updated:November 21, 2025, 09:09 IST

CBSE Board Exam 2026: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के लिए जरूरी नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें लिखा है कि 10वीं क्लास वालों को बोर्ड परीक्षा में नंबर किस तरह से दिए जाएंगे.

CBSE ने जारी की गाइडलाइन, अब ऐसे मिलेंगे नंबर, चेकिंग में नहीं होगी गलतीCBSE Board Exam 2026: सीबीएसई 10वीं मार्किंग पैटर्न में बदलाव किया गया है

नई दिल्ली (CBSE Board Exam 2026). केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बड़े बदलाव की घोषणा की है. यह बदलाव परीक्षा पैटर्न और प्रश्न पत्रों में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार के अंक वितरण से जुड़ा है. अब स्टूडेंट्स को केवल रटने (Rote Learning) के बजाय समझ, तर्क और व्यावहारिक ज्ञान (Competency-Based Learning) पर ज्यादा ध्यान देना होगा. इससे शिक्षा प्रणाली को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के हिसाब से बनाने में मदद मिलेगी.

सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि यह बदलाव सत्र 2025-26 में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा देने वालों पर लागू होगा. यह पैटर्न स्टूडेंट्स की क्रिटिकल थिंकिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स को परखने के लिए डिजाइन किया गया है. छात्रों और शिक्षकों दोनों को सलाह दी गई है कि वे नए मार्क्स डिस्ट्रिब्यूशन को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी और टीचिंग मेथड में बदलाव करें. यह बदलाव छात्रों को वास्तविक जीवन की स्थितियों में अपनी नॉलेज का इस्तेमाल करने के लिए तैयार करेगा. इससे वे भविष्य की चुनौतियों का सामना आसानी से कर सकेंगे.

CBSE 10th Marking Scheme: सीबीएसई 10वीं मार्किंग स्कीम 2026

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सभी मुख्य विषयों के लिए अंकों के वितरण में कई बदलाव किए हैं:

1. योग्यता-आधारित प्रश्न (Competency-Based Questions)

योग्यता-आधारित प्रश्नों (जिन्हें केस-स्टडी आधारित या स्रोत-आधारित प्रश्न भी कहते हैं) का वेटेज 40% से बढ़ाकर 50% कर दिया गया है. ये प्रश्न छात्रों की समझ, एनालिसिस और थ्योरी को जिंदगी में अप्लाई करने की क्षमता का आकलन करते हैं.

वेटेज: अब प्रश्न पत्र में कुल अंकों का 50% इन प्रश्नों के लिए निर्धारित होगा.

2. वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Select Response Type Questions)

वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न (जैसे बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) का वेटेज 20% रखा गया है. इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये प्रश्न ज्ञान और बुनियादी तथ्य चेक करते हैं.

वेटेज: कुल अंकों का 20% इन प्रश्नों के लिए निर्धारित है.

3. लघु/दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (Constructed Response Questions)

लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों (जिन्हें पहले 40% वेटेज दिया जाता था) का वेटेज अब घटाकर 30% कर दिया गया है. ये प्रश्न छात्रों के विचारों को व्यवस्थित तरीके से प्रस्तुत करने की क्षमता और राइटिंग स्किल चेक करते हैं.

वेटेज: कुल अंकों का 30% इन प्रश्नों के लिए निर्धारित है.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी कैसे करें?

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को योग्यता-आधारित प्रश्नों को हल करने की प्रैक्टिस शुरू कर देनी चाहिए. इस बदलाव से पता चलता है कि परीक्षा में सफलता अब केवल किताबें याद करने पर निर्भर नहीं करेगी, बल्कि कॉन्सेप्ट की गहरी समझ और उन्हें वास्तविक दुनिया की समस्याओं पर लागू करने की क्षमता पर आधारित होगी. इसलिए स्टूडेंट्स को अब केस स्टडीज और कारण-और-प्रभाव पर आधारित प्रश्नों पर ज्यादा फोकस करना चाहिए.

Deepali Porwal

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...

और पढ़ें

First Published :

November 21, 2025, 09:09 IST

homecareer

CBSE ने जारी की गाइडलाइन, अब ऐसे मिलेंगे नंबर, चेकिंग में नहीं होगी गलती

Read Full Article at Source