रिटायर कर्नल को 56 लाख रुपये का चूना, पत्‍नी की हत्‍या कर थाने पहुंचा पति

41 minutes ago

Last Updated:November 21, 2025, 10:56 IST

Today Live: दिल्‍ली में ऐतिहासिक लाल किला के पास हुए कार ब्‍लास्‍ट मामले में जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. अल-फलाह ट्रस्‍ट की संदिग्‍ध गतिविधियां उजागर होने के बाद फरीदाबाद पुलिस ने इसकी ज...और पढ़ें

रिटायर कर्नल को 56 लाख रुपये का चूना, पत्‍नी की हत्‍या कर थाने पहुंचा पति

Today Live: दिल्‍ली ब्‍लास्‍ट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. गिरफ्तार आरोपियों ने अहम जानकारी दी है.

Today Live: दिल्‍ली के लाल किला के पास हुए बम धमाका मामले में अब नया खुलासा हुआ है. जांच एजेंसियों का दावा है कि फरीदाबाद डॉक्‍टर्स टेरर मॉड्यूल के सदस्‍यों को हैंडलर्स की तरफ से एनक्रिप्टेड वीडियो भेजे जाते थे. लाल किला बम धमाका में शामिल आरोपियों को सुसाइड बम ब्‍लास्‍ट को लेकर वीडियो भेजे जाते थे. इसका उद्देश्‍य इन लोगों को सुसाइड अटैक करने के लिए तैयार करना था. दिल्‍ली कार ब्‍लास्‍ट की जांच कर रही एजेंसियों ने इसका खुलासा किया है. सुसाइड बॉम्बिंग से जुड़ा वीडियो आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद के डॉक्टर मॉड्यूल से शेयर किए जा रहे थे. ऐसे करीब दो दर्जन से ज्‍यादा वीडियो इस मॉड्यूल के हैंडलरों ने डॉक्टरों को शेयर किया था, जो कि बाद में ब्लास्ट की भूमिका में शामिल पाए गए थे. इन संदिग्‍धों को गिरफ्तार भी किया गया.

इनमें से एक डॉक्टर मुजम्मिल है, जिसने इस वीडियो से जुड़ी पूरी कार्यप्रणाली के बारे में जांच एजेंसियों को बताया है. मसलन वीडियो उसको वीडियो कैसे मिलते थे. सूत्रों के मुताबिक़ एन्क्रिप्टेड एप्लीकेशन के ज़रिए इन वीडियो को हैंडलरों द्वारा जैश के डॉक्टर माड्यूल को भेजा गया. इस वीडियो में बारीकियों से इस बात का ज़िक्र था कि सुसाइड बॉम्बर का मक़सद क्या होता है और किस तरीके से उनके भीतर ऐसी प्रवृत्ति आ रही है. जांच एजेंसियों के मुताबिक ऐसे वीडियो का विश्व भर में सक्रिय अन्य आतंकी संगठनों द्वारा भी इस्तेमाल किए जाने की संभावना है. एजेंसियां अब इस बात की जांच कर रही है कि मुजम्मिल के अलावा और किस किस को लाल किला कार ब्‍लास्‍ट मॉड्यूल को हैंडलरों ने भेजा था.

SIR पर सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को केरल में आने वाले लोकल सेल्फ-गवर्नमेंट इंस्टीट्यूशन्स (एलएसजीआई) चुनाव से पहले वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) को टालने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगा. बुधवार को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) बीआर गवई की अगुवाई वाली बेंच ने याचिका को लिस्ट करने पर सहमति जताई थी, जब वकील ने कोर्ट को बताया कि एसआईआर प्रक्रिया अभी चल रही है, भले ही केरल में दिसंबर के दूसरे हफ्ते में लोकल बॉडी इलेक्शन होने वाले हैं. केरल सरकार ने खुद सुप्रीम कोर्ट में एसआईआर की प्रक्रिया को टालने की मांग की है, क्योंकि पिछले हफ्ते हाई कोर्ट ने इस प्रक्रिया को टालने की मांग वाली उसकी रिट पिटीशन पर विचार करने से मना कर दिया था.

November 21, 202510:54 IST

Daily Live: सेवानिवृत्त कर्नल से 56 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: बेंगलुरु में 83 वर्षीय सेवानिवृत्त सैन्य कर्नल ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार बन गए, जब ठगों ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताकर उन्हें गिरफ्तारी की धमकी दी और उनके बैंक खातों से 56.05 लाख रुपये निकाल लिए. अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय सीईएन अपराध पुलिस थाने में 18 नवंबर को प्राथमिकी दर्ज की गई. प्राथमिकी के अनुसार, पीड़ित को 27 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने कॉल किया और खुद को मुंबई पुलिस निरीक्षक संजय पिशे बताकर कहा कि शिकायतकर्ता के नाम पर जारी एक सिम कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है. जब बुजुर्ग ने मुंबई आकर जांच में शामिल होने में असमर्थता जताई तो उन्हें वीडियो कॉल के माध्यम से एक वरिष्ठ महिला अधिकारी कविता पोमाने और बाद में एक अन्य फर्जी उच्च अधिकारी विश्वास से जोड़ा गया. कॉल करने वालों ने ऑनलाइन जांच के नाम पर उनके व्यक्तिगत, पारिवारिक और बैंक विवरण निकाल लिए और इस बारे में किसी को बताने पर गिरफ्तारी की धमकी दी. प्राथमिकी में बताया गया कि ठगों ने हर तीन घंटे में उनके लाइव लोकेशन और आरबीआई सत्यापन के लिए बैंक विवरण व्हाट्सएप पर साझा करने का निर्देश दिया. पीड़ित ने उनकी बात मानकर चार बैंक खातों के विवरण साझा किए और छह तथा पांच लाख रुपये उनके निर्दिष्ट खाते में ट्रांसफर कर दिए. बाद में उन्हें म्यूचुअल फंड और अन्य निवेश भी बेचने को कहा गया, जिससे उन्होंने 35.05 लाख और 10 लाख रुपये और उसी खाते में भेजे. जब उन्होंने पैसे लौटाने की मांग की तो ठगों ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक राशि की जांच कर रहा है और तीन दिन में वापस कर देगा. पुलिस ने कहा कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है.

November 21, 202510:17 IST

Daily Live: खरगे बेंगलुरु पहुंचे, शिवकुमार समर्थक विधायक दिल्ली रवाना

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार के ढाई साल पूरे होने के बाद प्रदेश नेतृत्व में बदलाव की मांग को लेकर कांग्रेस के अंदर की लड़ाई और गहरी हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को और विधायक और मंत्री दिल्ली जा रहे हैं, ताकि वे पहले से ही वहां मौजूद विधायकों के ग्रुप में शामिल हो सकें, जो डिप्टी सीएम और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के लिए मुख्यमंत्री पद की मांग पर दबाव डाल रहे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, जो शुक्रवार को एक इवेंट में शामिल होने के लिए बेंगलुरु पहुंच रहे हैं, इस संकट से निपटने के लिए बेंगलुरु में ही रुक सकते हैं. इस बीच, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने आज के अपने सभी प्रोग्राम यह कहते हुए कैंसिल कर दिए हैं कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है.

November 21, 202510:15 IST

Daily Live: दिल्ली विस्फोट के बाद कश्मीरियों को शक की निगाह से न देखा जाए : डॉ. फारूक अब्दुल्ला

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि दिल्ली विस्फोट के बाद देशभर में कश्मीरियों को शक की निगाह से न देखा जाए. डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से अपील की है कि वे यह सुनिश्चित करें कि कश्मीरियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. उन्होंने इन घटनाओं के बाद उठ रहे असहज माहौल पर चिंता जताते हुए कहा कि ऐसे आपराधिक कृत्य करने वाले लोग बहुत कम हैं और वे जम्मू-कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करते. उन्होंने कहा, ‘यह बहुत दुखद है कि कुछ गुमराह लोगों की हरकतों के कारण पूरे कश्मीरी समुदाय के खिलाफ शक और शत्रुता का माहौल बनता है.’उन्होंने खासतौर पर उन कश्मीरी युवाओं की सुरक्षा की बात की, जो देश के अन्य हिस्सों में काम और पढ़ाई कर रहे हैं.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 21, 2025, 10:09 IST

homenation

रिटायर कर्नल को 56 लाख रुपये का चूना, पत्‍नी की हत्‍या कर थाने पहुंचा पति

Read Full Article at Source