चुनावों में पैसा बांटने से कल्याण नहीं होता, मुरली मनोहर जोशी का बड़ा बयान

40 minutes ago

Last Updated:November 21, 2025, 11:23 IST

Murli Manohar Joshi News: मुरली मनोहर जोशी का कहना है कि केवल चुनावों में पैसे बांटने से कल्याण नहीं होता है. उन्हंने ने दिल्ली में जी. वी. जी. कृष्णमूर्ति की जयंती पर आर्थिक समानता और छोटे राज्यों के गठन की जरूरत पर जोर दिया और चुनावों में पैसे बांटने को कल्याण नहीं माना.

चुनावों में पैसा बांटने से कल्याण नहीं होता, मुरली मनोहर जोशी का बड़ा बयानसिर्फ चुनावों में पैसा बांटने से कल्याण नहीं होता : मुरली मनोहर जोशी

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सीनियर नेता मुरली मनोहर जोशी ने संविधान के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए आर्थिक समानता और सभी राज्यों के समान विकास की आवश्यकता पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ चुनावों में ‘पैसे बांटने’ से कल्याण नहीं होता. दिल्ली में गुरुवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुरली मनोहर जोशी ने सुझाव दिया कि भेदभाव समाप्त करने के लिए मौजूदा बड़े राज्यों को छोटे-छोटे राज्यों में विभाजित किया जाना चाहिए, जिनमें लगभग समान संख्या में विधानसभाएं और करीब-करीब समान जनसंख्या हो.

यह कार्यक्रम भारत के पूर्व चुनाव आयुक्त और पूर्व विधि सचिव जी. वी. जी. कृष्णमूर्ति की 91वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था. मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि हर नागरिक को मतदान का समान अधिकार प्राप्त है, लेकिन कर्नाटक, बिहार और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में रहने वाले लोगों की आर्थिक स्थिति में बहुत अंतर है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा, ‘कर्नाटक में किसी व्यक्ति की आर्थिक स्थिति क्या है? वह एक खास आर्थिक क्षमता के साथ वोट करता है और फिर रेगिस्तान, पहाड़ों या पूर्वोत्तर में रहने वाले व्यक्ति की आर्थिक स्थिति क्या है? क्या उसकी वही आर्थिक स्थिति है? नहीं है.’ मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि संविधान ‘आर्थिक और राजनीतिक- दोनों तरह के न्याय का अधिकार’ प्रदान करता है.

उन्होंने कहा, ‘राजनीतिक अधिकार के लिए आपको वोट देने का अधिकार दिया गया है. लेकिन यह मतदान का अधिकार मैं तब तक इस्तेमाल नहीं कर सकता, जब तक मुझे आर्थिक न्याय न मिले। इस बारे में आंबेडकर ने भी बहुत बात की है.’ उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था खोजने की आवश्यकता है, जिसमें राजनीतिक और आर्थिक अधिकारों का समान वितरण हो और विकास में भी समानता सुनिश्चित की जाए.

उन्होंने कहा, ‘यदि ऐसा नहीं हुआ, तो लोकतंत्र के प्रति सभी प्रतिबद्धताओं और कल्याण के सभी संकल्पों के बावजूद हम वास्तविक अर्थों में लोकतांत्रिक नहीं बन पाएंगे. हम जनता की सही मायने में सेवा नहीं कर पाएंगे.’ जोशी ने कहा कि आर्थिक स्थिति और विकास में अंतर ही ‘भेदभाव’ है. उन्होंने कहा, ‘कल्याण चुनावों में पैसा बांटने से नहीं होता.’ पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने बिहार चुनाव परिणामों को लेकर सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विपक्ष के बीच वाकयुद्ध का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा, ‘जैसे आज लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि आपने चुनावों से पहले पैसा बांटा. सरकार कहती है कि उसने यह पैसा कल्याण के लिए दिया. वे कहते हैं नहीं, आपने वोट खरीदने के लिए पैसा बांटा.’ जोशी ने कहा कि इस समस्या का समाधान पंडित दीनदयाल उपाध्याय के उस प्रस्ताव में निहित है, जिसमें उन्होंने एक बार कहा था कि ‘‘छोटे राज्य होने चाहिए.’

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 21, 2025, 11:23 IST

homenation

चुनावों में पैसा बांटने से कल्याण नहीं होता, मुरली मनोहर जोशी का बड़ा बयान

Read Full Article at Source