ग्लोबल इवेंट में माइक्रोवेव से लगी आग, सैकड़ों डेलिगेट्स भागे; भारतीय मिनिस्टर भी वहीं हैं

47 minutes ago

अगर आप किसी बुक फेयर, ट्रेड फेयर जैसे इवेंट में घूम होंगे तो पता होगा कि वहां किस तरह के बॉक्सेज बन होते हैं. ब्राजील के बेलेम शहर में भी COP30 जलवायु परिवर्तन समिट हो रही थी कि अचानक आग लग गई. आगे जो हुआ, हैरान कर देगा. वो पूरी जगह आग की जद में आ गई. सैकड़ों की संख्या में मौजूद कई देशों के राजनयिक और प्रतिनिधि जान बचाकर भागते दिखे. दो हफ्ते तक यह कॉन्फ्रेंस चलनी है. भारत से गए एक मिनिस्टर भूपेंद्र यादव भी वहीं हैं. 

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें दिखाई देता है कि आग कैसे लगी. शुरुआती जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि किसी इलेक्ट्रिकल उपकरण के चलते आग लगी थी. कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया. ग्लोबल क्लाइट चेंज डील को लेकर यह तीसरी बड़ी अड़चन देखने को मिली. कुछ स्थानीय रिपोर्ट में बताया गया है कि माइक्रोवेव के कारण आग लगी थी. 

Add Zee News as a Preferred Source

Read Full Article at Source