Last Updated:November 21, 2025, 13:27 IST
MLA Salary, Bihar MLA: बिहार में अब नई सरकार बन चुकी है. जल्द ही यहां के नवनिर्वाचित विधायक विधानसभा में पद की शपथ लेंगे.ऐसे में आइए जानते हैं कि इन विधायकों को कितनी सैलरी मिलेगी और देश के दूसरे राज्यों के विधायकों को कितनी सैलरी मिलती है...
Highest MLA salary in India, MLA Salary Bihar: बिहार के विधायकों को कितनी सैलरी मिलेगी?MLA Salary: देश में विधायकों को जनसेवा के लिए हर महीने सैलरी मिलती है और इसके अलावा कई सुविधाएं भी दी जाती हैं. अक्सर लोग यह जानना चाहते हैं कि उनके विधायकजी को हर महीने कितनी सैलरी मिलती है तो आपको बता दें कि किसी राज्य के विधायक को ढाई लाख रुपये महीना मिलता है तो किसी एमएलए को सिर्फ सत्तर हजार महीने ही मिलते हैं.ऐसे में आइए जानते हैं कि सबसे ज्यादा सैलरी किस राज्य के विधायक को मिलती है और सबसे कम किसे मिलती है?
सबसे टॉप पर तेलंगाना, सबसे नीचे केरल
सैलरी के मामले में तेलंगाना के विधायक देश में नंबर वन हैं.उन्हें हर महीने पूरे 2.50 लाख रुपये सैलरी मिलती है. दूसरे नंबर पर दिल्ली है जहां विधायक को 2.25 लाख रुपये मिलते हैं. महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर है और वहां के विधायकों को 2 लाख रुपये महीना मिलता है.इस मामले में उत्तर प्रदेश चौथे नंबर पर है यहां के विधायकों को हर महीने 1.87 लाख की सैलरी मिलती है. बिहार और कर्नाटक दोनों पांचवें स्थान पर हैं.दोनों जगहों पर विधायकों को 1.60 लाख रुपये प्रति माह की सैलरी मिलती है.हरियाणा छठे नंबर पर है.यहां के विधायकों को 1.50 लाख रुपये मिलता है.सबसे कम सैलरी केरल के विधायकों को मिलती है.यहां के विधायकों को सिर्फ 70 हजार रुपये महीने ही मिलते हैं यानी तेलंगाना के विधायक केरल के विधायक से तीन गुना से भी ज्यादा सैलरी पाते हैं.
बिहार के विधायकों की सैलरी कितनी?
बिहार में विधायकों की कुल सैलरी 1.60 लाख रुपये महीना है. इसमें बेसिक सैलरी 50 हजार, विधानसभा क्षेत्र भत्ता 55 हजार, पीए भत्ता 40 हजार और स्टेशनरी भत्ता 15 हजार रुपये शामिल हैं. सदन की बैठक या कमेटी मीटिंग में आने पर रोजाना 3000 रुपये अलग से मिलते हैं. सैलरी के अलावा हर साल रेल और हवाई यात्रा के लिए 4 लाख रुपये के फ्री कूपन मिलते हैं.यह कूपन पूरे परिवार के लिए मिलता है.गाड़ी खरीदनी हो तो 25 लाख तक का लोन बहुत कम ब्याज पर मिल जाता है. पटना में सरकारी मकान, परिवार समेत फ्री मेडिकल ट्रीटमेंट, बिजली-पानी-फोन बिल में भारी छूट और सबसे बड़ी बात पांच साल का टर्म पूरा होने के बाद जिंदगी भर 45 हजार रुपये महीने की पेंशन मिलती है मतलब एक बार विधायक बन गए तो जीवन भर की टेंशन खत्म.विधायक नहीं भी रहे तो पेंशन मिलती रहेगी.
नए विधायकों की बल्ले-बल्ले
बिहार में नई सरकार बन गई है और 243 नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे. कई विधायक तो पहली बार चुने गए हैं. शपथ ग्रहण के बाद निर्वाचित विधायकों को सैलरी और ये सारी सुविधाएं शुरू हो जाएंगी. ये 18वीं विधानसभा नवंबर 2030 तक चलेगी.
Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...
और पढ़ें
First Published :
November 21, 2025, 13:26 IST

1 hour ago
