भाजपा का वंदे मातरम् से कोई सरोकार नहीं, AAP ने इंडिगो संकट पर केंद्र को घेरा

51 minutes ago

Last Updated:December 08, 2025, 20:53 IST

भाजपा का वंदे मातरम् से कोई सरोकार नहीं, AAP ने इंडिगो संकट पर केंद्र को घेरासंजय सिंह ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने वंदे मातरम्, उत्तर प्रदेश में एसआईआर और दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भाजपा के पुरखों की विरासत अंग्रेजों की मुखबिरी करने की रही है. यह बात इतिहास में दर्ज है. इनके पुरखों ने क्रांतिकारियों के खिलाफ अंग्रेजों के मुखबिर के तौर पर काम किया था. इनके पुरखों ने 52 वर्षों तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुख्यालय पर तिरंगा झंडा नहीं फहराया. इन्होंने लाहौर अधिवेशन में तिरंगे झंडे के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया था और भारत के राष्ट्रीय ध्वज को अशुभ कहा था. वंदे मातरम से भाजपा का कोई सरोकार नहीं है. ये लोग वंदे मातरम के पीछे केवल अपने गुनाहों को छिपाना चाहते हैं. इनका इतिहास देश के साथ गद्दारी और धोखा देने का रहा है. इन्होंने हमेशा देश को धोखा देने और बांटने का काम किया है.

इंडिगो एयरलाइन संकट पर बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि जब भाजपा को 31 करोड़ रुपए का चंदा खिलाएंगे, तो वे मनमानी ही करेंगे. भाजपाइयों ने इंडिगो से चंदा खा रखा है और अब उसका सारा रिकॉर्ड सामने आ गया है. सत्ता में बैठे लोगों ने चोरी और बेईमानी कर रखी है. वे बड़े-बड़े पूंजीपतियों से पैसा लेकर अपनी पार्टी चला रहे हैं. इसलिए इंडिगो के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. यह सब मिलाजुला खेल है.

उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची से नाम काटे जाने के मुद्दे पर संजय सिंह ने कहा कि मैंने 2 करोड़ वोट काटने की आशंका भी जताई थी. लेकिन मोदी जी ने मुझे डांट लगाई और कहा कि हमारे रहते हुए तुम इतना कम आंकड़ा कैसे बता सकते हो? आज मीडिया में खबर आई है कि उत्तर प्रदेश में 3 करोड़ वोट काटे जाने की तैयारी है. अब अगर 3 करोड़ वोट उत्तर प्रदेश में कट जाएंगे, तो चुनाव का क्या औचित्य बचेगा? औसतन एक विधानसभा में लगभग 74 हजार वोट काटे जाएंगे. उत्तर प्रदेश में बिहार से भी बड़ा खेल होने जा रहा है. अगर यही सब होना है तो चुनाव बंद कर देने चाहिए.

संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण जिस तरह से बढ़ रहा है, वह जानलेवा बन चुका है, इसलिए मैंने नोटिस देकर मांग की है कि इस पर सदन में चर्चा कराई जाए. इसके अलावा दिल्ली के अंदर जिस तरह से बुलडोजर चलाया जा रहा है, उस पर भी चर्चा होनी चाहिए. 140 साल पुराने मंदिर पर बुलडोजर चला दिया गया और गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. साथ ही, दिल्ली अब अपराध की राजधानी बन चुकी है. इन सभी मुद्दों पर हम सदन में बातचीत चाहते हैं.

About the Author

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 08, 2025, 20:53 IST

homenation

भाजपा का वंदे मातरम् से कोई सरोकार नहीं, AAP ने इंडिगो संकट पर केंद्र को घेरा

Read Full Article at Source