Last Updated:December 08, 2025, 20:55 IST
गोवा अग्निकांड के मुख्य आरोपी घटना के तुरंत बाद देश से भागने में कामयाब रहे. पुलिस को पता चला है कि वे हादसे वाले दिन ही मुंबई से फुकेट (थाईलैंड) निकल गए. अब गोवा पुलिस ने सीबीआई के जरिए इंटरपोल से मदद मांगी है, ताकि इन फरार क्लब मालिकों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर भारत लाया जा सके.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. गोवा के नाइटक्लब में हुए भीषण अग्निकांड के आरोपी भारत से भागने में सफल हो गए हैं. गोवा पुलिस के सूत्रों के अनुसार जिस दिन यह घटना हुई, उसी दिन आरोपियों ने मुंबई से थाईलैंड के शहर फुकेट की फ्लाइट पकड़ ली थी. इस मामले में अब गोवा पुलिस ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के माध्यम से इंटरपोल से मदद मांगी है. पुलिस को संदेह है कि आरोपी थाईलैंड में छिपे हुए हैं. इंटरपोल की मदद से अब आरोपियों को गिरफ्तार कर भारत लाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. पुलिस इस मामले में तेजी से कार्रवाई कर रही है.
कब विदेश के लिए पकड़ी फ्लाइट
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि नाइट क्लब के मालिक गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा देश से भागने में सफल रहे. यह हादसा करीब आधी रात को हुआ था. मुंबई इमिग्रेशन से संपर्क करने पर पुलिस को पता चला. दोनों आरोपी 7 दिसंबर की सुबह 5:30 बजे इंडिगो की फ्लाइट (6E 1073) से फुकेट (थाईलैंड) के लिए रवाना हो गए थे. इससे साफ है कि उन्होंने पुलिस की कार्रवाई से बचने की पूरी योजना बनाई थी. FIR दर्ज होते ही गोवा पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हुई थी. वहां आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई, पर वे वहां नहीं मिले. इसके बाद उनके आवास पर कानून के तहत नोटिस चस्पा किया गया था.
इंटरपोल की मदद और लुकआउट सर्कुलर
गोवा पुलिस अब फरार आरोपियों पर शिकंजा कसने में जुट गई है. पुलिस ने 7 दिसंबर की शाम तक दोनों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) भी जारी कर दिया था. इसके साथ ही गोवा पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए CBI की इंटरपोल डिवीजन से संपर्क साधा है. यह कदम जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है. पुलिस का मानना है कि वे थाईलैंड में शरण लिए हुए हैं. इस बीच पुलिस ने दिल्ली से भारत कोहली को हिरासत में लिया है. उसे पूछताछ के लिए ट्रांजिट रिमांड पर गोवा लाया जा रहा है.
सुरक्षा ऑडिट का निर्देश
इस दुखद आग लगने की घटना में 25 लोगों की दुखद मौत हुई थी. इसे देखते हुए स्टेट डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (SDMA) ने एक बड़ा निर्देश जारी किया है. SDMA ने गोवा के सभी नाइट क्लबों, रेस्टोरेंट, बार और इवेंट वेन्यू को 7 दिनों के अंदर इंटरनल सेफ्टी ऑडिट करने को कहा है. उन्हें निरीक्षण के लिए अपनी रिपोर्ट तैयार रखनी होगी. इस कदम से भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने में मदद मिलेगी. इस बीच, सभी मृतकों का पोस्टमार्टम (PME) पूरा कर लिया गया है. शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं.
About the Author
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
First Published :
December 08, 2025, 20:40 IST

53 minutes ago
