Last Updated:December 08, 2025, 20:40 IST
गोवा अग्निकांड के मुख्य आरोपी घटना के तुरंत बाद देश से भागने में कामयाब रहे. पुलिस को पता चला है कि वे हादसे वाले दिन ही मुंबई से फुकेट (थाईलैंड) निकल गए. अब गोवा पुलिस ने सीबीआई के जरिए इंटरपोल से मदद मांगी है, ताकि इन फरार क्लब मालिकों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर भारत लाया जा सके.

गोवा के नाइटक्लब में हुए भीषण अग्निकांड के आरोपी भारत से भागने में सफल हो गए हैं. गोवा पुलिस के सूत्रों के अनुसार जिस दिन यह घटना हुई, उसी दिन आरोपियों ने मुंबई से थाईलैंड के शहर फुकेट की फ्लाइट पकड़ ली थी. इस मामले में अब गोवा पुलिस ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के माध्यम से इंटरपोल से मदद मांगी है. पुलिस को संदेह है कि आरोपी थाईलैंड में छिपे हुए हैं. इंटरपोल की मदद से अब आरोपियों को गिरफ्तार कर भारत लाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. पुलिस इस मामले में तेजी से कार्रवाई कर रही है.
First Published :
December 08, 2025, 20:40 IST

50 minutes ago
