Last Updated:December 08, 2025, 19:22 IST
Rhea Chakraborty Business Story : बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने एक्टिंग का करियर छोड़कर बिजनेस में हाथ आजमाया है. उन्होंने पिछले साल कपड़ों का ब्रांड लॉन्च किया था, जिसकी बाजार वैल्यू आज 40 करोड़ रुपये से भी ज्यादा पहुंच चुकी है.
रिया चक्रवर्ती ने पिछले साल ही कपड़ों का ब्रांड शुरू किया था. नई दिल्ली. बॉलीवुड में लंबे समय तक किस्मत आजमाने के बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने अब बिजनेस की दुनिया में नाम कमाना शुरू कर दिया है. रिया चक्रवर्ती वही अभिनेत्री हैं, जिनका नाम एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड के तौर पर सामने आया था. इस घटना के बाद रिया को फिल्मी दुनिया में नाम बनाने में काफी संघर्ष करना पड़ रहा था. अब उन्होंने इस एक्टिंग को छोड़कर बिजनेस शुरू किया और महज सालभर के भीतर ही 40 करोड़ रुपये की कंपनी खड़ी कर दी है.
साल 2020 में कोरोना महामारी ने दस्तक दी और इसके बाद कई बॉलीवुड कलाकारों ने दुनिया को अलविदा कर दिया था. इरफान खान, ऋषि कपूर, सुशांत सिंह राजपूत सहित कई कलाकारों ने इस दौरान अंतिम सांस ली. सुशांत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती का नाम काफी चर्चा में रहा था और इसका उनकी इमेज पर भी असर पड़ा. यही वजह रही कि रिया चक्रवर्ती को बॉलीवुड में अपनी पहचान बनने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी.
रिया ने खुद सुनाई सफलता की कहानी
रिया ने पिछले दिनों एक पॉडकास्ट में अपने कपड़ों के ब्रांड Chapter 2 Drip के बारे में बात की. कंपनी का नाम जिंदगी को दूसरा मौका देने की थीम पर रखा गया है. यह अंधेरे में घिरे हताश व्यक्ति के दोबारा खड़े होने का प्रतीक है, जिसने रिया को भी जिंदगी में दोबारा खड़े होने प्रेरणा दी है. रिया का यह क्लॉथिंग ब्रांड आज करीब 40 करोड़ रुपये पहुंच चुका है.
कैसे हुई बिजनेस की शुरुआत
रिया ने सीएनबीसी-टीवी18 को बताया कि सुशांत सिंह मामले में जब वह गिरफ्तार हुईं तो काफी निराश थीं. तभी यह डिसाइड किया कि फिल्मी दुनिया से इतर कपड़ों का ब्रांड शुरू किया जाए और मिडिल क्लास को टार्गेट करते हुए प्रोडक्ट बनाए जाएं. इन हालातों से बाहर निकलते हुए अगस्त, 2024 में रिया ने Chapter 2 Drip की शुरुआत की और अपने ऑनलाइन स्टोर से बिजनेस शुरू किया. इसके बाद जून, 2025 में उन्होंने अपना पहला ऑफलाइन स्टोर भी लॉन्च कर दिया.
बांद्रा में शुरू किया ऑफलाइन स्टोर
रिया ने अपने अपैरल ब्रांड का पहला ऑफलाइन स्टोर मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में शुरू किया, जिसका किराया काफी ज्यादा बताया जा रहा है. इस काम में उनके पाटर्नर शौविक की भी बड़ी भूमिका है. उनके ब्रांड को सीड फंडिंग के तौर पर 1 करोड़ रुपये मिले थे, जो किशोर और आशनी बियानी ने लगाए थे. सालभर के भीतर ही उनके ब्रांड का वैल्यूएशन बढ़कर 40 करोड़ रुपये को पार कर चुका है.
कैसे करती हैं ब्रांड की मार्केटिंग
रिया ने बताया कि वे लोगों को अपने पॉडकास्ट शो में बुलाती हैं और उनसे कंपनी के बारे में बात करती हैं. अपने प्रोडक्ट और उसमें निवेश के लिए पिच करती हैं और जिन्हें ग्रोथ दिखता है, उनसे निवेश भी प्राप्त होता है. उन्होंने कहा कि जब आपका ब्रांड ग्रो करता है तो लोगों का भरोसा भी बढ़ता जाता है. कंपनी की मार्केटिंग के साथ ही उसमें निवेश की संभावना भी बढ़ती जा रही है.
कितने रुपये का है प्रोडक्ट
रिया के ब्रांड वाले कपड़ों की कीमत मिडिल क्लास को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की गई है. कंपनी के डेनिम की कीमत 5,500 रुपये है तो सफेद टी-शर्ट की कीमत 2,290 रुपये रखी गई है. एंटी-एवरीथिंग क्लब वेस्ट की कीमत 1,790 रुपये और को-ऑर्ड सेट की कीमत 7,990 रुपये से शुरू होती है. रिया ने हाल में एक पोडकॉस्ट में खुलासा किया है कि उनके लिए एक्टिंग का सफर अब समाप्त हो चुका है, लेकिन अगर सामने से कॉल आती है तो निश्चित रूप से वह खुद को आजमाना चाहेंगी.
About the Author
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 08, 2025, 19:22 IST

58 minutes ago
