अल्‍लाह को रब क्‍यों कहा जाता है? राजनाथ सिंह ने बताई असली वजह

1 hour ago

X

title=

अल्‍लाह को रब क्‍यों कहा जाता है? राजनाथ सिंह ने बताई असली वजह

arw img

लोकसभा में वंदे मातरम पर हो रही चर्चा के दौरान, राजनाथ सिंह ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया, जिसमें उन्होंने अल्लाह को रब कहे जाने क वजह को उजागर किया.उन्होंने मशहूर वकील राम बेथा के हवाले से बताया कि इस्लाम में अल्लाह को रब इसलिए कहा जाता है क्योंकि उसका गुण पालन-पोषण करना है, ठीक उसी तरह जैसे एक माँ अपने बच्चों के तन और मन दोनों का पोषण करती है. उन्होंने यह भी कहा कि इस दिव्य गुण की तरह ही मातृभूमि हमें पोषण देती है, और इसलिए हमें अपनी धरती के सामने भी उसी तरह सजदा करना चाहिए, जैसे हम अल्लाह के सामने उसकी रबूबियत के लिए करते हैं.

Last Updated:December 08, 2025, 17:48 ISTदेशवीडियो

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Read Full Article at Source