गांधी और राजेंद्र प्रसाद ने वंदे मातरम में कोई सांप्रदायिकता नहीं देखी: राजनाथ

1 hour ago

‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ पर संसद में चर्चा शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में इस बहस की शुरुआत की. पीएम मोदी ने इस दौरान वंदे मातरम गीत के 150 वर्षों के इतिहास का जिक्र करते हुए देश में लगे आपातकाल की याद दिलाई. उन्होंने कुछ ऐसी बातें कहीं जो कांग्रेस की चुभनी लाज़मी है. इस बीच लोकसभा में श‍िवसेना सांसद श्रीरंग आप्‍पा वारणे ने ऐसा नारा लगाया, जिस पर कुछ देर के ल‍िए हंगामा के हालात बने. आप्‍पा ने कहा, हमारे नेता बाला साहेब ठाकरे के कहते थे, भारत में रहना होगा तो वंदे मातरम कहना होगा. इसी बीच कांग्रेस सांसद प्र‍ियंका गांधी भी चर्चा में शामिल हुईं. उन्‍होंने कहा क‍ि वंदे मातरम भारत की आत्‍मा का ह‍िस्‍सा बन चुका है. उन्‍होंने कहा क‍ि पीएम मोदी बहुत अच्‍छा भाषण देते हैं, लेकिन तत्‍थ्‍यों के मामले में कमजोर पड़ जाते हैं. इसके बाद राजनाथ सिंह ने जवाब द‍िया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मां अपने बच्चों में कोई भेदभाव नहीं करती. इसी प्रकार, जन गण मन और वंदे मातरम् भारत माता के दो सपूतों की किलकारियां हैं. उन्होंने बताया कि ये दोनों गीत न केवल देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक हैं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम में भी लोगों को एकजुट करने का काम करते रहे. राजनाथ सिंह ने कहा कि वंदे मातरम् और जन गण मन भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीय भावना की आत्मा हैं, जो हर भारतीय के दिल में गर्व और प्रेम की भावना जगाते हैं. ये गीत हमें देश के प्रति हमारी जिम्मेदारी याद दिलाते हैं. राजनाथ सिंह ने कहा, 1885 से लेकर 1905 तक कांग्रेस का न कोई अपना राष्‍ट्रीय गीत था और ना ही झंडा. अब समय आ गया है क‍ि कांग्रेस गुलामी की मानस‍िकता को छोड़े और वंदे मातरम के पूर्ण स्‍वरूप को स्‍वीकार करे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मैं यह कह सकता हूँ कि वंदे मातरम् का लागू न होना धार्मिक कारणों से नहीं, बल्कि रणनीतिक कारणों से था. कुछ लोग इसे सांप्रदायिक कहकर अन्यायपूर्ण व्यवहार कर रहे थे, लेकिन महात्मा गांधी और डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने इस गीत में कोई सांप्रदायिकता नहीं देखी.

December 8, 202518:39 IST

पीएम मोदी ने केंद्र की योजनाएँ बंद करने की अनुमति नहीं दी: निर्मला सीतारमण

स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 14वें वित्त आयोग ने राज्यों की हिस्सेदारी 32% से बढ़ाकर 42% करने की सिफारिश तो की थी, लेकिन इसके साथ ही सभी केंद्र प्रायोजित योजनाएं बंद करने की भी अनुशंसा की थी. वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन योजनाओं को बंद करने की अनुमति नहीं दी. वे CPI(M) सांसद जॉन ब्रिट्टस के केंद्र पर भरोसे की कमी वाले बयान का जवाब दे रही थीं.

December 8, 202517:55 IST

गांधी और डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने वंदे मातरम् में कोई सांप्रदायिकता नहीं देखी: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मैं यह कह सकता हूँ कि वंदे मातरम् का लागू न होना धार्मिक कारणों से नहीं, बल्कि रणनीतिक कारणों से था. कुछ लोग इसे सांप्रदायिक कहकर अन्यायपूर्ण व्यवहार कर रहे थे, लेकिन महात्मा गांधी और डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने इस गीत में कोई सांप्रदायिकता नहीं देखी. उन्होंने बताया, “महात्मा गांधी ने कहा कि वंदे मातरम् मेरे हृदय की गहराइयों तक पहुंचा है. जब मैंने इसे पहली बार सुना, तो मुझे केवल राष्ट्रभक्ति दिखाई दी. उन्होंने कहा कि इस गीत में कोई सांप्रदायिक तत्व या कोई खामी नहीं है, इसमें केवल मातृभूमि की सभी विशेषताएँ दिखाई देती हैं. डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि यह गीत मूर्तिपूजा की प्रेरणा नहीं देता. उन्होंने यह भी कहा कि भारत के महान नेता और स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अब्दुल कलाम ने भी वंदे मातरम् की संकीर्ण और संप्रदायिक व्याख्या को खारिज किया था.

December 8, 202517:49 IST

‘पान मसाला’ पर अतिरिक्त सेस, इसका उपयोग रोकने के लिए: निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में स्पष्ट किया कि बिल में यह कहा गया है कि ‘पान मसाला’ से वसूला गया सेस का एक हिस्सा राज्यों को दिया जाएगा. चूंकि यह सेस पान मसाला पर वसूला गया है, इसलिए यह स्वास्थ्य संबंधी कार्यों में उपयोग होगा. सीतारमण ने बताया कि ‘पान मसाला’ पर अतिरिक्त सेस की आवश्यकता क्यों है. उन्होंने कहा कि पान मसाला पर पहले से अधिक शुल्क था, जबकि वर्तमान में उस पर केवल 40% GST लगता है. सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि उत्पाद बाजार में सस्ता न हो. चूंकि पान मसाला पर उत्पाद शुल्क नहीं लगता और अधिकतम GST केवल 40% ही लगाया जा सकता है, इसलिए इसे पहले की कीमत के अनुरूप लाने और लोगों को इसका सेवन कम करने के लिए अतिरिक्त सेस लगाया गया है. वित्त मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य राज्य का विषय है, इसलिए सेस का एक हिस्सा राज्यों के साथ साझा किया जा रहा है.

December 8, 202517:45 IST

ज‍िन्‍ना के चश्मे से देखने पर सांप्रदाय‍िक लगाता है वंदे मातरम- राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर वंदे मातरम् को ज‍िन्ना के चश्मे से देखा जाए तो यह सांप्रदायिक प्रतीत हो सकता है. उन्होंने बताया कि यह गीत अपने आप में पूर्ण और सभी भारतीयों के लिए समान है. लेकिन इतिहास और राजनीतिक साजिशों के चलते इसे गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया. राजनाथ सिंह ने कहा कि वंदे मातरम् स्वतंत्रता संग्राम और भारतीयता का प्रतीक है, और इसे किसी भी समुदाय के खिलाफ या सांप्रदायिक दृष्टिकोण से नहीं देखना चाहिए. हमें इस गीत की असली महिमा और सार्वभौमिकता को समझना और आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना चाहिए.

December 8, 202517:41 IST

साजिश के तहत चुनाव आयोग पर लगातार हमले: SIR पर राजनाथ सिंह का बयान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जब कुछ दलों के नेता चुनाव हारते हैं या हार सामने दिखाई देती है, तो वे चुनाव प्रक्रिया को ही कटघरे में खड़ा कर देते हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग साजिश के तहत चुनाव आयोग पर लगातार हमले कर रहे हैं. यह एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है. संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करना राष्ट्र के साथ अन्याय है. यही संस्थाएं हमारे लोकतंत्र की रीढ़ हैं और इनके सम्मान और स्वतंत्रता की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है.

December 8, 202517:25 IST

Vande Mataram Debate Sansad Live Updates: वंदे मातरम देश का अमर गीत रहा है और रहेगा: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, वंदे मातरम् अपने आप में पूर्ण है. लेकिन इसे अपूर्ण बनाने की कोशिश की गई. हालांकि हर बार यह हमारे देश का अमर गीत रहा है, और मैं विश्वास के साथ कहता हूँ कि यह हमेशा अमर रहेगा. उन्होंने कहा, वंदे मातरम् के साथ यह अन्याय हुआ है, और आने वाली पीढ़ियों को यह जानना चाहिए कि उन लोगों की मानसिकता कैसी थी जिन्होंने इस गीत को नुकसान पहुंचाया. यह कोई अलग घटना नहीं थी; यह लुभावनी राजनीति से जुड़ा मामला था, जिसे कांग्रेस पार्टी ने स्वीकार किया. इसने केवल हमारे देश को विभाजित किया.

December 8, 202517:15 IST

वंदे मातरम कभी भी इस्‍लाम विरोधी नहीं रहा: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वंदे मातरम् कभी भी इस्लाम विरोधी नहीं रहा. उन्होंने बताया कि इसके साथ राजनीतिक छल हुआ, और अब इसकी गरिमा को दोबारा स्थापित करना आवश्यक है. राजनाथ सिंह ने कहा कि वंदे मातरम् को सांप्रदायिक रंग दिया गया और इसे अपूर्ण बनाने की कोशिश की गई. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह गीत केवल स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक ही नहीं, बल्कि भारतीयता और राष्ट्रीय एकता का अमूल्य स्तंभ भी है. इसे सही रूप में समझना और सभी भारतीयों के लिए गर्व का प्रतीक बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है.

December 8, 202517:08 IST

Vande Mataram Debate Sansad Live Updates: राज्यों को बताया जाए कि उन्हें कितना सेस मिलेगा: प्रियंका चतुर्वेदी

शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने हेल्थ सिक्योरिटी से नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल, 2025 पर बोलते हुए कहा कि स्वास्थ्य राज्य का विषय है. उन्होंने कहा कि भले ही वित्त मंत्री ने आश्वासन दिया है कि बिल के तहत वसूला गया सेस राज्यों को दिया जाएगा, लेकिन केंद्र ने बिल में यह स्पष्ट नहीं किया कि राज्यों को सेस की कितनी राशि या कितना प्रतिशत दिया जाएगा.सांसद ने केंद्र से तंबाकू उत्पादों के इस्तेमाल को हतोत्साहित करने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील भी की. उन्होंने बताया कि तंबाकू पर सेस बढ़ाने के बावजूद, भारत में इसके उपयोग में हर साल लगभग 3% की बढ़ोतरी हो रही है. चतुर्वेदी ने कहा कि केंद्र को सुनिश्चित करना चाहिए कि तंबाकू के सेवन को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाए.

December 8, 202517:00 IST

“सेस फंड कैंसर के मामलों का समय पर पता लगाने में मदद करेगा: निर्दलीय सांसद कार्तिकेय शर्मा”

निर्दलीय सांसद कार्तिकेय शर्मा ने हेल्थ सिक्योरिटी से नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल, 2025 पर चर्चा करते हुए कहा कि अगर भारत विकसित राष्ट्र बनना चाहता है, तो पहले देश को सुरक्षित और स्वस्थ बनाना होगा. शर्मा ने बताया कि 1990 से 2023 के बीच भारत में कैंसर के मामलों में 26% वृद्धि हुई है और कैंसर के कारण मृत्यु दर में 21% की बढ़ोतरी हुई है, जिसका मुख्य कारण देर से स्क्रीनिंग और मामलों का समय पर पता न लगना है.उन्होंने कहा कि सेस फंड कैंसर के मामलों की समय पर पहचान और देश भर में रोकथाम हेतु स्क्रीनिंग के लिए मदद करेगा. सांसद ने बिल के लिए केंद्र को बधाई भी दी.

December 8, 202516:58 IST

Vande Mataram Debate Sansad Live Updates:जनगणमन और वंदे मातरम मां भारती के दो सपूतों की क‍िलकार‍ियां- राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मां अपने बच्चों में कोई भेदभाव नहीं करती. इसी प्रकार, जन गण मन और वंदे मातरम् भारत माता के दो सपूतों की किलकारियां हैं. उन्होंने बताया कि ये दोनों गीत न केवल देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक हैं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम में भी लोगों को एकजुट करने का काम करते रहे. राजनाथ सिंह ने कहा कि वंदे मातरम् और जन गण मन भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीय भावना की आत्मा हैं, जो हर भारतीय के दिल में गर्व और प्रेम की भावना जगाते हैं. ये गीत हमें देश के प्रति हमारी जिम्मेदारी याद दिलाते हैं.

December 8, 202516:53 IST

Vande Mataram Debate Sansad Live Updates: कांग्रेस ने वंदेमातरम खंडित क‍िया- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वंदे मातरम् सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि भारतीयता का एक सूत्र है. उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् के साथ जो न्याय होना चाहिए था, वह नहीं हुआ. राजनाथ सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने इसे खंडित करने का निर्णय लिया था. उन्होंने बताया कि यह गीत स्वतंत्रता संग्राम और भारतीय संस्कृति की आत्मा का प्रतीक है, जिसने देशवासियों को एकजुट किया और विदेशी शासन के खिलाफ संघर्ष की प्रेरणा दी. वंदे मातरम् केवल ऐतिहासिक महत्व का नहीं, बल्कि आज भी भारतीयों के लिए गर्व और राष्ट्रीय भावना का प्रतीक है.

December 8, 202516:51 IST

Vande Mataram Debate Sansad Live Updates:वंदे मातरम् ने ब्रिट‍िश साम्राज्‍य को झुकने पर मजबूर कर द‍िया: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वंदे मातरम् की आवाज़ इतनी शक्तिशाली थी कि अंग्रेज भी भारतीयों को इसे कहने से नहीं रोक पाए. उन्होंने कहा कि इस महामंत्र की ताकत ने ब्रिटिश साम्राज्य को झुकने पर मजबूर कर दिया था. राजनाथ सिंह ने बताया कि केवल देश में ही नहीं, बल्कि भारत के बाहर भी रहने वाले भारतीयों के लिए वंदे मातरम् एक प्रेरणादायी मंत्र की तरह काम करता था. यह गीत स्वतंत्रता आंदोलन की आत्मा था, जिसने करोड़ों लोगों को एकजुट किया और विदेशी शासन के खिलाफ खड़े होने का साहस दिया.

December 8, 202516:38 IST

Vande Mataram Debate Sansad Live Updates: नेहरू की सभी गलत‍ियों की सूची बनाएं, फ‍िर बहस करें: प्र‍ियंका गांधी

प्र‍ियंका गांधी ने कहा, मैं प्रधानमंत्री को एक सुझाव दे रही हूं, नेहरू द्वारा की गई सभी गलतियों की एक सूची बनाएं, साथ ही उन सभी शिकायतों की भी सूची बनाएं जो आपके पास उनके खिलाफ हैं. फिर हम एक समय निर्धारित कर सकते हैं और उन सभी पर बहस कर सकते हैं.

December 8, 202516:35 IST

Vande Mataram Debate Sansad Live Updates:बड़े बड़े शहरों में प्रदूषण है, लेकिन हम सदन में छोटी छोटी बातें करेंगे: प्र‍ियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने सदन में सरकार पर साधा निशाना और कहा कि देश के बड़े शहर गंभीर प्रदूषण संकट से जूझ रहे हैं, लेकिन हम संसद में छोटी-छोटी बातों पर बहस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों की असली समस्याएं जैसे प्रदूषण, महंगाई, बेरोजगारी लगातार बढ़ रही हैं, पर सरकार ध्यान भटकाने वाली बहसों में व्यस्त है. प्रियंका ने सवाल उठाया कि जब जनता साफ हवा और बेहतर जीवन की मांग कर रही है, तब संसद में ऐसे मुद्दों पर चर्चा क्यों नहीं होती जो सीधे नागरिकों के जीवन से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि देश को असल मुद्दों पर गंभीर बहस की जरूरत है.

December 8, 202516:33 IST

Vande Mataram Debate Sansad Live Updates:“नेहरु ने हर वह पीएसयू बनाया जिसे आप विकस‍ित भारत के नाम पर बेच रहे हैं: प्रियंका गांधी”

प्रियंका गांधी ने कहा कि आप राष्ट्रीय गीत को छोटा किए जाने की बात करते हैं, लेकिन राष्ट्रीय गान भी एक बड़ी कविता का हिस्सा है, जिसके बोल रवींद्रनाथ टैगोर ने ही निर्धारित किए थे. उन्होंने कहा कि नेहरू के साथ-साथ आप कई अन्य स्वतंत्रता सेनानियों का भी अपमान कर रहे हैं. आप मूल रूप से संविधान सभा पर ही आरोप लगा रहे हैं. प्रियंका ने कहा कि नेहरू ने देश के लिए 12 साल से अधिक जेल में बिताए. अगर नेहरू न होते तो न IIT होते, न IIM. आज जिन पीएसयू को आप बेच रहे हैं, वे सभी नेहरू द्वारा ही स्थापित किए गए थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विपक्ष द्वारा उनके खिलाफ कथित अपमानों की सूची बनाते हैं. मैं प्रधानमंत्री से अनुरोध करती हूँ कि नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और “परिवारवाद” पर भी ऐसी ही सूची बनाएं. आइए चर्चा करें और इसे हमेशा के लिए खत्म करें. इसके बाद आज के मुद्दों पर बात करें—मंहगाई और बेरोजगारी पर बात करें.

December 8, 202516:23 IST

प्रधानमंत्री यह बताना भूल गए कि टैगोर ने इसे कांग्रेस के अधिवेशन में गाया था: प्र‍ियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री बहुत अच्छे भाषण देते हैं, लेकिन उनमें तथ्य नहीं होते. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि रवींद्रनाथ टैगोर ने पहली बार किसी अधिवेशन में वंदे मातरम गाया था. प्रियंका ने जोड़ा कि प्रधानमंत्री यह बताना भूल गए कि टैगोर ने इसे कांग्रेस के अधिवेशन में गाया था. प्रधानमंत्री ने कहा कि नेहरू ने नेताजी को पत्र लिखकर वंदे मातरम् के उपयोग पर पुनर्विचार करने को कहा था. प्रियंका गांधी ने कहा कि इस कथित पत्र से तीन दिन पहले नेताजी ने ही नेहरू को पत्र लिखकर यह मुद्दा लेकर कलकत्ता कांग्रेस में चर्चा करने का आग्रह किया था. उन्होंने नेहरू के पत्र के आगे के पैराग्राफ भी पढ़कर सुनाए, जिसमें लिखा था कि वंदे मातरम् का विवाद साम्प्रदायिक आधार पर खड़ा किया गया था. प्रियंका ने टैगोर का वह पत्र भी पढ़ा, जिसमें उन्होंने कहा था कि स्वतंत्रता सेनानी कविता के सिर्फ दो अनुच्छेद ही गाते हैं और केवल वही उपयोग किए जाने चाहिए.

December 8, 202516:21 IST

Vande Mataram Debate Sansad Live Updates:आप चुनाव के ल‍िए हैं हम देश के लिए: प्र‍ियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “आप सिर्फ चुनाव के लिए हैं, जबकि हम देश के लिए हैं.” उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहे जितने भी चुनाव हार जाए, लेकिन वह बीजेपी और सरकार की नीतियों के खिलाफ संसद में बैठकर लगातार लड़ती रहेगी. प्रियंका ने कहा कि विपक्ष का कर्तव्य है कि वह जनता की आवाज बने और लोकतंत्र की रक्षा करे, और कांग्रेस इस जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बहसों से बचती है, मुद्दों से ध्यान भटकाती है, जबकि कांग्रेस जनता के असली सवालों को उठाती रहेगी.

December 8, 202516:18 IST

Vande Mataram Debate Sansad Live Updates: हमें पता है कि आप यह बहस क्यों चाहते थे: प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा अगली वक्ता बनीं. उन्होंने वंदे मातरम् को देश की आत्मा बताया और उसकी सराहना की. साथ ही उन्होंने पूछा, इस बहस की असली वजह क्या है? ट्रेज़री बेंच पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार निर्वाचन सुधारों पर बहस कराने को तैयार नहीं थी, जब तक कि यह बहस न आ जाए. उन्होंने आरोप लगाया कि इस बहस को लाने की दूसरी वजह यह है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव होने वाले हैं. प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि सरकार असली स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका से ध्यान हटाना चाहती है. उन्होंने आरोप लगाया कि “आप अतीत में जीते हैं और भविष्य के बारे में सोचने को तैयार नहीं हैं.

December 8, 202516:16 IST

Vande Mataram Debate Sansad Live Updatesरू आज पीएम मोदी वो पीएम नहीं रहे जो पहले थे - प्रियंका गांधी

वंदे मातरम पर चर्चा के दौरान प्र‍ियंका गांधी ने कहा, आज हम बहस कर रहे हैं … उसकी दो वजह है. पहली बंगाल का चुनाव आ रहा है. दूसरी वजह जिन्होंने देश के लिए बड़ी बड़ी कुर्बानी दी, उस पर सरकार नए आरोप लगाना चाहती है. देश का ध्यान देश के मुद्दों से हटाना चाहती है. आज पीएम मोदी वो पीएम नहीं रहे जो पहले थे.

December 8, 202516:12 IST

Vande Mataram Debate Sansad Live Updates:हमें पता है कि आप यह बहस क्यों चाहते थे: प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला

कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा अगली वक्ता रहीं. उन्होंने वंदे मातरम् को देश की आत्मा बताते हुए उसकी प्रशंसा की. साथ ही उन्होंने सवाल किया, इस बहस के पीछे असली वजह क्या है? उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि निर्वाचन सुधारों पर बहस आप तब तक नहीं करवाना चाहते थे, जब तक यह बहस नहीं लाई गई. उनका आरोप था कि सरकार इस बहस को इसलिए भी लाई है क्योंकि पश्चिम बंगाल में चुनाव होने वाले हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार असली स्वतंत्रता सेनानियों से ध्यान हटाना चाहती है. उन्होंने कहा कि “आप अतीत में जीते हैं और भविष्य के बारे में सोचना नहीं चाहते.

Read Full Article at Source