बीमार होकर भी पंजाबियों के लिए खड़े रहे मान साहब, बाढ़ पीड़ितों को मेगा पैकेज

6 days ago

Last Updated:September 08, 2025, 19:03 IST

Aam Aadmi Party: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अस्पताल में बीमार रहते हुए भी बाढ़ पीड़ितों के लिए ऐतिहासिक राहत पैकेज का ऐलान किया. किसानों को मुआवजा, परिवारों को आर्थिक मदद और कर्ज किस्तें टालने जैसे बड़े फैसले क...और पढ़ें

बीमार होकर भी पंजाबियों के लिए खड़े रहे मान साहब, बाढ़ पीड़ितों को मेगा पैकेजपंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान और उसके साथ अरविंद केजरीवाल.

पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने बाढ़ की त्रासदी से जूझ रहे लोगों के लिए खजाना खोल दिया है. बाढ़ प्रभावितों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए सोमवार को सीएम भगवंत मान ने कई बड़े एलान किए. “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने सीएम भगवंत मान द्वारा की गई घोषणाओं को ऐतिहासिक बताया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज तक देश की किसी भी राज्य सरकार ने अपने लोगों के लिए इतने बड़े एलान नहीं किए. अस्पताल में बीमार हालत में भी भगवंत मान को पंजाबियों की चिंता रही. उन्होंने अपने एलान में सबका ख्याल रखा है.

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा कि पंजाब पर कुदरत की बहुत बड़ी मार पड़ी है. ऐसे समय में पंजाबियों ने हौसले, हिम्मत, भाईचारे और निस्वार्थ सेवा की मिसाल दी है. आम आदमी पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता भी लोगों के बीच कई दिनों से दिन-रात सेवा कर रहे हैं. सोमवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान साहब ने लोगों को बाढ़ से राहत दिलाने के लिए कई बड़े एलान किए हैं. ये एलान ऐतिहासिक हैं. आज तक देश की किसी भी सरकार ने अपने लोगों के लिए इतने बड़े फैसले नहीं किए. पंजाब का ख़ज़ाना बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए खोल दिया गया है. मान साहब ने हर पक्ष और हर ज़रूरत का ध्यान रखा है. अस्पताल में बीमार हालत में भी वे पंजाबियों की तकलीफ़ को कम करने की चिंता करते रहे.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं को ये सुनिश्चित करना है कि मान साहब का हर एलान जनता तक पहुंचे. अब पूरे सरकारी तंत्र और आम आदमी पार्टी के हर कार्यकर्ता की ज़िम्मेदारी है कि ये संदेश लोगों तक पहुंचे. यह पुण्य का काम है. सब लोग पीड़ितों की सेवा करो. वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह.

उधर, “आप” के वरिष्ठ नेता और पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया ने भी सीएम भगवंत मान द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए किए गए ऐतिहासिक एलान की जमकर तारीफ की. उन्होंने एक्स पर लिखा कि पंजाब के हरमन प्यारे मुख्यमंत्री भगवंत मान जी आज फिर पंजाबियों के सच्चे हमदर्द बनकर सामने आए हैं. अस्पताल में रहते हुए भी उनके दिल में सिर्फ़ एक ही चिंता रही कि पंजाब में आई बाढ़ से उपजे हालातों में अपने लोगों का दुख कैसे कम किया जाए.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि सोमवार को भगवंत मान ने जो ऐतिहासिक फैसले बाढ़ पीड़ितों के लिए लिए हैं, वैसा देश के इतिहास में शायद ही किसी सरकार ने किया हो. मक़सद एक ही हैहर घर, हर किसान, हर मज़दूर को राहत पहुंचे. यह पंजाब के बेटे का अपने परिवार के लिए अटूट प्यार और सेवा का भाव है. वाहेगुरु की कृपा से पंजाब इस कठिन घड़ी से और मज़बूत होकर निकलेगा.

उल्लेखनीय है कि पंजाब के सीएम भगवंत मान अस्वस्थ चल रहे हैं. इसके बावजूद वे चिंतित रहे कि बाढ़ प्रभावित पंजाब के लोगों की अधिक से अधिक मदद कैसे की जा सके. बीमार हालत में ही उन्होंने सोमवार को कैबिनेट मीटिंग की और बाढ़ पीड़ितों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं. इन घोषणाओं के मुताबिक, 20 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा किसानों को मिलेगा, जिसका चेक सीधे उनके हाथ में सौंपा जाएगा. बाढ़ से मरने वाले लोगों के परिवार को 4 लाख रुपए दिए जाएंगे. सर्वे करके घरों के नुकसान की भरपाई की जाएगी. बाढ़ पीड़ित किसानों की को-ऑपरेटिव सोसाइटी और एग्रीकल्चर बैंकों से लिए गए कर्ज की किश्त 6 महीने तक टाल दी गई है और पशुओं के नुकसान पर भी सहायता राशि दी जाएगी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 08, 2025, 19:03 IST

homenation

बीमार होकर भी पंजाबियों के लिए खड़े रहे मान साहब, बाढ़ पीड़ितों को मेगा पैकेज

Read Full Article at Source