बंगाल की खाड़ी से उठी तबाही, कश्मीर से गुजरात तक त्राहिमाम, बिहार में अलर्ट

5 days ago

Last Updated:September 09, 2025, 06:09 IST

Mausam News: गुजरात के बनसकठा और कच्छ में भारी बारिश से बुरा हाल है. जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में जमीन धंसने की खबर आ रही है. पंजाब में आई बाढ़ में भारी नुकसान हुआ है. 50 लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं, बंगाल ...और पढ़ें

बंगाल की खाड़ी से उठी तबाही, कश्मीर से गुजरात तक त्राहिमाम, बिहार में अलर्टगुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. आज के मौसम के पल-पल अपडेट के लिए जुड़े रहें.

Weather News: उत्तर भारत का बारिश से बुरा हाल है. कई राज्य बाढ़ से त्रस्त हैं. पंजाब से लेकर गुजरात का बुरा हाल है, तो बिहार में कई इलाके बारिश के इंतजार में हैं. वहीं, मौसम विभाग ने अपने ताजा रिपोर्ट में आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में 12 अगस्त तक बारिश की संभावना जताई गई है.

इधर पंजाब में भारी बारिश से आई बाढ़ ने अब तक 51 लोगों की जान ले ली है. वहीं, इस बाढ़ में अब तक 1.84 लाख हेक्टेयर क्षेत्र की फसलें तबाह हो गई हैं. बचाव अभियान जारी है. वहीं, राहत वाली खबर है कि मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में पंजाब में किसी प्रकार के बारिश की चेतावनी जारी नहीं की है और बाढ़ का जलस्तर भी कम होने लगा है.

गुजरात में भारी बारिश का दौर जारी है. पश्चिमी गुजरात के बनासकांठा के थराद में भारी बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गई है. वहीं, कई क्षेत्रों में बाजार में पानी घुटनों तक भर आई है. सोमवार से शुरू बारिश का दौर अभी भी जारी है. मौसम विभाग ने बताया कि गुजरात और राजस्थान के ऊपर बना गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र पाकिस्तान की सीमा में शिफ्ट कर चुका है. इसकी वजह से लोगों की बारिश से राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग ने अभी कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट यानी निगरानी मोड का अलर्ट जारी किया है.

वहीं, जम्मू-कश्मीर में बारिश के बाद एक नई आफत के आने से लोग परेशान हैं. जम्मू ज़िले के खैरी गांव में इन दिनों हालात बेहद भयावह बने हुए हैं. अचानक जमीन में आई दरारों ने कई परिवारों को बेघर कर दिया है. देखते ही देखते, लोगों की आंखों के सामने उनके सपनों का घर मलबे में बदल गया. गांव के अलग-अलग हिस्सों में तीन घर पूरी तरह से जमींदोज हो चुके हैं जबकि कई और मकानों की दीवारों में दरारें पड़ चुकी हैं. लोग दहशत में हैं कि अगला नंबर कहीं उनके घर का न हो.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 09, 2025, 06:09 IST

homenation

बंगाल की खाड़ी से उठी तबाही, कश्मीर से गुजरात तक त्राहिमाम, बिहार में अलर्ट

Read Full Article at Source