भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन फुल फॉर्म में काम पर जुट गए हैं. नवीन अब अपनी नई टीम बनाने में लगे हैं और आने वाले समय में बीजेपी में बड़े संगठनात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. खबर है कि पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के कई नेता आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदर्शन के आधार पर नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन की टीम में शामिल होने का मौका पा सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, असम सहित अन्य चुनावी राज्यों में तैनात किए जा रहे नेताओं का प्रदर्शन संगठन में उनकी जिम्मेदारी तय करेगा.
इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट में बीजेपी सूत्रों के हवाले से बताया गया है बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के करीब एक दर्जन नेताओं को असम चुनाव के लिए चुना गया है. असम उन पहले राज्यों में शामिल है, जहां नितिन नवीन ने अध्यक्ष बनने के बाद सबसे पहले दौरा किया. इसी तरह पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी के लिए भी जल्द ही ऐसी ही टीमें गठित की जाएंगी. इन सभी जगहों पर आने वाले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं.
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि असम के लिए गठित टीम का काम राज्य में बीजेपी और आरएसएस के साथ-साथ नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय नेतृत्व के बीच पुल की भूमिका निभाना होगा. बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष ने पिछले पिछले सप्ताह ही यह टीम गठित की थी. इस टीम में युवा और अनुभवी नेताओं का संतुलन रखा गया है और इसकी अगुवाई राज्य के चुनाव प्रभारी बैजयंत ‘जय’ पांडा कर रहे हैं.
असम टीम में कौन-कौन?
सूत्रों के मुताबिक, इस टीम में नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज, दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा, आरके पुरम से विधायक अनिल शर्मा और उत्तम नगर से विधायक पवन शर्मा जैसे नेताओं को शामिल किया गया है. इन नेताओं को असम में एक से दो लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रबंधन से जुड़े विशेष दायित्व सौंपे गए हैं.
इसके अलावा टीम में राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश और राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर जैसे ‘अनुभवी और आजमाए हुए’ नेता भी शामिल हैं. एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि इस टीम का गठन पूरी तरह से ‘समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ताओं’ को ध्यान में रखकर किया गया है.
विधानसभा चुनाव में क्या करेंगे काम?
इन नेताओं को मतदाता वर्ग, जनसांख्यिकी से जुड़े आंकड़ों का विश्लेषण, बूथ स्तर के प्रबंधन से लेकर मतदाताओं के बीच पार्टी की छवि को मजबूत करने जैसे अहम कार्य सौंपे गए हैं. पार्टी सूत्रों का कहना है कि इन सभी जिम्मेदारियों को निभाने में नेताओं का प्रदर्शन यह तय करेगा कि नितिन नवीन के कार्यकाल में उन्हें संगठन के बड़े ढांचे में किस भूमिका में रखा जाएगा.
बताया जा रहा है कि असम के लिए चुने गए अधिकांश नेताओं की आरएसएस से वैचारिक और संगठनात्मक पृष्ठभूमि रही है. इनमें से कई नेता एबीवीपी और बीजेपी युवा मोर्चा के जरिए संगठन में ऊपर तक पहुंचे हैं. दिल्ली के जिन दो विधायकों को इस टीम में शामिल किया गया है, वे दशकों से राजधानी में पार्टी संगठन से जुड़े रहे हैं, जबकि बांसुरी स्वराज और प्रवेश वर्मा को राष्ट्रीय नेतृत्व के करीबी माना जाता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी सूत्रों ने बताया कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, ये नेता असम में ज्यादा समय बिताएंगे और चुनावी तैयारियों की निगरानी करेंगे. माना जा रहा है कि टिकट बंटवारे जैसे अहम फैसलों में भी इनकी भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है.
सूत्रों ने यह भी बताया कि पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के लिए भी इसी तरह के नेताओं की पहचान की जा रही है. इन राज्यों में तैनात नेताओं के प्रदर्शन का चुनाव परिणामों के बाद विश्लेषण किया जाएगा, जिससे उन्हें नए संगठनात्मक ढांचे में आगे बढ़ने का अवसर मिल सकता है.
क्यों है यह अलग प्रक्रिया?
बीजेपी में यह पहली बार नहीं है जब राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को राज्यों में चुनावी जिम्मेदारी सौंपी गई हो. हालांकि, इस बार यह प्रक्रिया नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यकाल में संगठनात्मक निरंतरता बनाए रखने के नजरिये से अहम मानी जा रही है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, इसका मतलब यह भी है कि नितिन नवीन की पूरी तरह नई टीम और उससे जुड़े बड़े संगठनात्मक बदलावों में अभी कुछ समय लग सकता है.
45 वर्षीय नितिन नवीन की टीम में युवा चेहरों और अनुभवी नेताओं का संतुलन देखने को मिल सकता है. उनकी नियुक्ति को बीजेपी में ‘पीढ़ीगत बदलाव’ के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं, पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि इस साल कई वरिष्ठ नेता राज्यसभा से रिटायर होने वाले हैं और एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल के आधे रास्ते पर पहुंचने के साथ ही केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की भी संभावना है. ऐसे में आने वाले चुनाव बीजेपी के लिए न सिर्फ सत्ता, बल्कि संगठन के भविष्य की दिशा तय करने में भी अहम साबित हो सकते हैं.

3 hours ago
