MBA Courses: एमबीए के ये 5 कोर्स रातों-रात बना देंगे लखपति, लोग पूछेंगे- नोट छापने की मशीन है क्या?

2 hours ago

Last Updated:January 31, 2026, 08:43 IST

High Paying MBA Courses: एमबीए करना सिर्फ पढ़ाई नहीं, बल्कि वैल्यू बढ़ाने का शानदार तरीका भी है. चाहे फाइनेंस में नोट छापना हो या मार्केटिंग में ब्रांड बनाना, 2026 में एमबीए का स्कोप जबरदस्त है. जानिए कौन सी ब्रांच दिलाएगी सबसे मोटा पैकेज और टॉप कंपनियों में एंट्री.

MBA के ये 5 कोर्स बना देंगे लखपति, लोग पूछेंगे- नोट छापने की मशीन है क्या?MBA Courses: इन 5 एमबीए कोर्सेस के बाद अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिल सकती है

नई दिल्ली (High Paying MBA Courses). अगर आप सोच रहे हैं कि ग्रेजुएशन के बाद लाइफ सेट करने के लिए क्या करें तो एमबीए वो जादुई शब्द है, जो आपकी किस्मत की चाबी बन सकता है. आज-कल एमबीए सिर्फ एक डिग्री नहीं है, बल्कि एलीट क्लब में एंट्री पाने का टिकट है. लोग कहते हैं कि एमबीए करने में बहुत पैसा लगता है, लेकिन सच तो यह है कि यह ऐसा निवेश है जो आपको जिंदगी भर ‘कम्पाउंडिंग इंटरेस्ट’ के साथ रिटर्न देता है.

चाहे आप इंजीनियर हों या कॉमर्स के छात्र, एमबीए का तड़का आपके प्रोफाइल में वो वैल्यू जोड़ता है कि बड़ी-बड़ी कंपनियां आपको खुद कॉल करने लगती हैं. 2026 के दौर में दुनिया बदल चुकी है. अब कंपनियां सिर्फ काम करने वाले हाथ नहीं, बल्कि सोचने वाला ‘दिमाग’ ढूंढ रही हैं. एमबीए आपको वही विजन देता है. यह आपको भीड़ से अलग खड़ा करता है और सिखाता है कि कैसे मुश्किल से मुश्किल बिजनेस प्रॉब्लम को चुटकियों में सुलझाया जाए. जानिए एमबीए के बाद असली ‘पैसा और पावर’ कहां है.

एमबीए के बाद करियर स्कोप

एमबीए बहुत विस्तृत कोर्स है. एमबीए के बाद करियर सेट करने के लिए सही ब्रांच चुनना जरूरी है. जानिए एमबीए की वो 5 ब्रांच, जिनकी डिग्री मिलते ही आप लखपति बन सकते हैं.

1. एमबीए इन फाइनेंस करियर स्कोप

अगर आपको हिसाब-किताब और नंबरों से प्यार है तो यह फील्ड आपके लिए सोने की खान है.

क्या काम मिलेगा: इन्वेस्टमेंट बैंकर, फाइनेंशियल एडवाइजर. कहां नौकरी मिलेगी: जेपी मॉर्गन, Goldman Sachs, एसबीआई, एचडीएफसी. एमबीए इन फाइनेंस सैलरी: शुरुआती पैकेज ही ₹10 लाख से शुरू होकर ₹30 लाख सालाना तक जाता है.

2. एमबीए इन मार्केटिंग करियर स्कोप

‘जो दिखता है, वो बिकता है’ अगर आपमें बातों से जादू करने की कला है तो मार्केटिंग के राजा बन सकते हैं.

क्या काम मिलेगा: ब्रांड मैनेजर, सेल्स हेड, डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट. कहां नौकरी मिलेगी: गूगल, एमेजॉन, यूनीलिवर, कोका-कोला. एमबीए इन मार्केटिंग सैलरी: ₹8 लाख से ₹25 लाख सालाना तक का पैकेज आसानी से मिल जाता है.

3. एमबीए इन बिजनेस एनालिटिक्स करियर स्कोप

आजकल सब कुछ डेटा है. जो डेटा समझ गया, वही बॉस है. इसलिए डेटा का जादूगर बनने के लिए यह बेस्ट एमबीए ब्रांच है.

क्या काम मिलेगा: डेटा एनालिस्ट, बिजनेस कंसल्टेंट. कहां नौकरी मिलेगी: माइक्रोसॉफ्ट, Accenture, आईबीएम. एमबीए इन बिजनेस एनालिटिक्स सैलरी: यहां टैलेंट की कद्र है, पैकेज ₹12 लाख से ₹35 लाख तक जा सकता है.

4. एमबीए इन ह्यूमन रिसोर्स करियर स्कोप

इन्हें कंपनी की जान कहा जाता है. इनका काम सिर्फ रंगोली बनाना नहीं है! सही टैलेंट को चुनना और कंपनी को चलाना बड़ी जिम्मेदारी है.

क्या काम मिलेगा: एचआर मैनेजर, टैलेंट एक्विजिशन हेड. कहां नौकरी मिलेगी: रिलायंस, टीसीएस, Infosys. एमबीए इन एचआर सैलरी: ₹7 लाख से ₹20 लाख सालाना.

5. एमबीए इन ऑपरेशंस करियर स्कोप

ये पर्दे के पीछे के असली हीरो हैं. चीजें समय पर डिलीवर कैसे होंगी और फैक्ट्री कैसे चलेगी, यह तय करने के लिए ऑपरेशंस में एमबीए करना जरूरी है.

क्या काम मिलेगा: सप्लाई चेन मैनेजर, ऑपरेशंस हेड. कहां नौकरी मिलेगी: फ्लिपकार्ट, जोमैटो, FedEx. एमबीए इन ऑपरेशंस सैलरी: ₹9 लाख से ₹22 लाख तक का ऑफर.

करियर में ग्रोथ के लिए आप इनमें से किसी भी ब्रांच में एमबीए कर सकते हैं.

About the Author

Deepali Porwal

With more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academic sys...और पढ़ें

First Published :

January 31, 2026, 08:43 IST

homecareer

MBA के ये 5 कोर्स बना देंगे लखपति, लोग पूछेंगे- नोट छापने की मशीन है क्या?

Read Full Article at Source