Last Updated:January 31, 2026, 09:30 IST
Google Gemini Free JEE Main Mock Test: जेईई परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. 2 चरणों वाली इस परीक्षा में सफल होने के लिए जेईई मेन में टॉप स्कोर हासिल करना जरूरी है. हाल ही में गूगल के एआई Gemini में जेईई मॉक टेस्ट अटेंप्ट करने का ऑप्शन जुड़ा है. इसे देखकर सुंदर पिचाई भी भावुक हो गए.
Google Gemini: गूगल के जेईई मेन मॉक टेस्ट मुफ्त में उपलब्ध हैंनई दिल्ली (Google Gemini Free JEE Main Mock Test). दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी का बॉस जेईई मेन परीक्षा की तैयारी को लेकर भावुक हो रहा है. हम बात कर रहे हैं आईआईटी खड़गपुर के पूर्व छात्र रहे सुंदर पिचाई की, जोकि अब गूगल के सीईओ हैं. सुंदर पिचाई ने जेमिनी (Gemini) एआई के लिए मुफ्त जेईई मेन मॉक टेस्ट फीचर लॉन्च करते हुए अपने संघर्ष के दिन याद किए. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बाबत एक पोस्ट शेयर कर नए फीचर की जानकारी दी.
गूगल जेमिनी की जेईई मेन से जुड़ी पहल केवल नया फीचर नहीं, बल्कि उन लाखों मध्यमवर्गीय छात्रों के लिए उम्मीद की किरण है, जो महंगी कोचिंग और टेस्ट सीरीज का खर्च नहीं उठा सकते. जेमिनी पर्सनल ट्यूटर की तरह टेस्ट पेपर देगा और गलतियां सुधारने के लिए AI-Based सुझाव भी प्रदान करेगा. इससे साबित होता है कि गूगल एआई अब सिलिकॉन वैली से निकलकर भारत के उन छोटे कमरों तक पहुंचना चाहता है, जहां स्टूडेंट्स रोशनी की एक किरण और थोड़े से गाइडेंस की तलाश में दिन-रात एक कर रहे हैं.
सुंदर पिचाई की पुरानी यादें और एआई का विजन
आईआईटी खड़गपुर के पूर्व छात्र सुंदर पिचाई ने जब जेमिनी का नया फीचर लॉन्च किया तो वे काफी भावुक नजर आए. उन्होंने बताया कि कैसे भारत में किसी छात्र के लिए जेईई की तैयारी केवल एक परीक्षा नहीं, बल्कि कठिन तपस्या जैसी होती है. उन्होंने लिखा- काश! मेरे समय में ऐसा एआई ट्यूटर होता. पिचाई का मानना है कि जेमिनी जैसे एआई टूल शिक्षा के लोकतंत्रीकरण (Democratization) में अहम भूमिका निभा सकते हैं, जहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा केवल अमीरों तक सीमित नहीं रहेगी.
If I could turn back time…. excited for SATs last week and JEE Main this week in Gemini at no cost! https://t.co/mSp1Vn88gU
जेमिनी का जेईई मॉक टेस्ट कैसे काम करेगा?
गूगल जेमिनी ने इस मॉक टेस्ट को ऐसे डिजाइन किया है कि यह वास्तविक परीक्षा के माहौल की नकल करता है. इससे स्टूडेंट्स को जेईई परीक्षा पैटर्न समझने में मदद मिलेगी.
कस्टमाइज्ड टेस्ट: स्टूडेंट्स अपनी जरूरत के हिसाब से विषयवार (भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित) या फुल लेंथ टेस्ट चुन सकते हैं. इंस्टेंट फीडबैक: जेईई मॉक टेस्ट खत्म होते ही एआई न केवल स्कोर बताएगा, बल्कि यह भी एनालाइज करेगा कि किस सवाल पर स्टूडेंट ने कितना समय खर्च किया. स्मार्ट सॉल्यूशन: अगर कोई स्टूडेंट किसी कठिन सवाल में फंसता है तो जेमिनी उसे अलग-अलग तरीकों से हल करना सिखाएगा.छात्रों के लिए क्यों है यह खास?
मार्केट में उपलब्ध ज्यादातर जेईई टेस्ट सीरीज काफी महंगी होती हैं. जेमिनी का यह फीचर पूरी तरह से मुफ्त है. इसके अलावा, इसकी एआई टेक्नोलॉजी स्टूडेंट की सीखने की क्षमता को समझती है. अगर कोई स्टूडेंट ‘कैलकुलस’ में बार-बार गलती कर रहा है तो जेमिनी एआई उसे एक्सट्रा प्रैक्टिस पेपर और उससे संबंधित वीडियो ट्यूटोरियल के लिंक भी सुझाएगा. गूगल जेमिनी एआई जेईई के लिए पर्सनल ट्यूटर की तरह काम करेगा, जो 24/7 मुफ्त में उपलब्ध भी है.
शिक्षा के क्षेत्र में गूगल का भविष्य
यह पहल गूगल के उस बड़े मिशन का हिस्सा है, जिसमें वह एआई को शिक्षा का आधार बनाना चाहता है. गूगल आने वाले समय में अन्य प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं (जैसे नीट और यूपीएससी) के लिए भी इसी तरह के फीचर्स लॉन्च करने की योजना बना रहा है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने स्पष्ट किया कि गूगल का लक्ष्य शिक्षकों की जगह लेना नहीं, बल्कि उन्हें और स्टूडेंट्स को सशक्त बनाना है. इससे सीखने की प्रक्रिया ज्यादा प्रभावी और सुलभ हो सकेगी.
About the Author
With more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academic sys...और पढ़ें
First Published :
January 30, 2026, 11:28 IST

2 hours ago
