Last Updated:January 31, 2026, 11:38 IST
पुलिस अधिकारी एचएस आचार्या ने बताया कि नकली कॉस्मेटिक्स न केवल आर्थिक धोखाधड़ी है, बल्कि यह लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा है.

सूरत में ब्रांडेड कॉस्मेटिक्स के नाम पर नकली प्रोडक्ट बनाने और उन्हें ऑनलाइन बेचने वाले एक कारखाने का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने करीब 8.29 लाख रुपये मूल्य का नकली कॉस्मेटिक्स का सामान जब्त किया है. पुलिस कार्रवाई के दौरान हितेश भरत कातरिया नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. कारखाना गोडादरा इलाके में चल रहा था.
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी एचएस आचार्या ने बताया कि नकली कॉस्मेटिक्स न केवल आर्थिक धोखाधड़ी है, बल्कि यह लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा है. इन उत्पादों में इस्तेमाल होने वाले रसायन और तत्व गुणवत्तापूर्ण नहीं होते. इससे जिससे त्वचा से जुड़ी गंभीर बीमारियां होने की संभावना रहती है.
ये है पूरा मामला
एडवोकेट नागेश्वर कुम्हार ने पुलिस को लिखित शिकायत दी कि बाजार में नामी कंपनियों के नाम पर नकली ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेचे जा रहे हैं. उन्होंने “GOOD VIBES” और “DERMDOC HONEST SCIENCE” जैसी ब्रांड्स की नकल होने की जानकारी दी.
शिकायत के आधार पर पुलिस ने गोडादरा के मणिभद्र कैंपस स्थित एक संदिग्ध दुकान पर छापा मारा. पुलिस को वहां से भारी मात्रा में विटामिन-सी फेस सीरम और नियासिनामाइड फेस सीरम जैसे नकली उत्पाद मिले.
दुकान ही था ‘नकली कारखाना’
जांच में पता चला कि वह जगह सिर्फ स्टोर नहीं, बल्कि एक अवैध कारखाना थी. वहां बड़े ब्रांड्स के जैसे दिखने वाले नकली लेबल, पैकेजिंग और बोतलें तैयार की जाती थीं. पुलिस ने वहां से करीब 8.29 लाख रुपये का माल जब्त किया.
आरोपी का ‘बिजनेस मॉडल’
मुख्य आरोपी हितेश भरत कातरिया पिछले 8 महीनों से किराए की दुकान लेकर यह काम कर रहा था. वह असली ब्रांड की तुलना में आधी कीमत पर इन प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर बेचता था. कम दाम देखकर लोग आसानी से जाल में फंस जाते थे.
पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी कि ये उत्पाद न केवल आर्थिक ठगी हैं, बल्कि खतरनाक भी हैं. इनमें घटिया किस्म के रसायनों (Chemicals) का उपयोग किया गया है. यह त्वचा (Skin) को गंभीर नुकसान पहुँचा सकते हैं.
पुलिस की लोगों से अपील
पुलिस ने मुख्य आरोपी हितेश भरत कातरिया को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब यह पता लगा रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है और ऑनलाइन बिक्री के लिए किन-किन प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जा रहा था. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि कॉस्मेटिक्स जैसी दैनिक उपयोग की वस्तुएं खरीदते समय सावधानी बरतें और संदिग्ध रूप से सस्ती कीमत पर मिलने वाले ब्रांडेड उत्पादों से दूर रहें.
First Published :
January 31, 2026, 11:38 IST

1 hour ago
