Last Updated:January 31, 2026, 12:45 IST
Education Budget 2026: पिछले 5 सालों में शिक्षा बजट ₹93 हजार करोड़ से बढ़कर ₹1.28 लाख करोड़ तक पहुंच गया है. लेकिन क्या बजट 2026-27 डिजिटल डिवाइड को पाट पाएगा? छात्रों की निगाहें एआई लैब, स्कॉलरशिप और GST राहत जैसी 5 बड़ी उम्मीदों पर टिकी हैं.
Education Budget 2026: इस साल एजुकेशन बजट में कोडिंग और रोबोटिक्स के लिए फंड की उम्मीद हैनई दिल्ली (Education Budget 2026). शिक्षा किसी भी राष्ट्र के विकास का सबसे सशक्त माध्यम है. पिछले 5 वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो शिक्षा बजट में धीमी लेकिन स्टेबल ग्रोथ दिखाई देती है. 2021 के कोविड संकट से लेकर 2025 तक, शिक्षा बजट 93,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 1.28 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि ‘विकसित भारत 2047’ का सपना साकार करने के लिए शिक्षा पर खर्च को जीडीपी के 6% तक ले जाना होगा, जो अभी 2.8% से 3% के बीच है.
बजट 2026-27 बहुत खास है क्योंकि नई शिक्षा नीति (NEP 2020) क्रियान्वयन के सबसे महत्वपूर्ण चरण में है. पिछले सालों में सरकार का फोकस Holistic Education और पीएम श्री जैसी योजनाओं पर था. लेकिन 2026 के शिक्षा बजट से उम्मीदें कुछ अलग हैं. अब छात्र और संस्थान केवल ईंट-पत्थर की इमारतों के लिए नहीं, बल्कि एआई लैब, ग्लोबल रैंकिंग में सुधार और रिसर्च के लिए ज्यादा फंड की मांग कर रहे हैं. विस्तार से जानिए, पिछले 5 सालों के शिक्षा बजट का ट्रैक रिकॉर्ड और इस बार झोली में क्या गिर सकता है.
पिछले 5 सालों का शिक्षा बजट (2021-2025)
पिछले पांच सालों में शिक्षा मंत्रालय के बजट में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है. इसकी डिटेल्स नीचे चेक कर सकते हैं:
| वित्त वर्ष | कुल बजट आवंटन (लगभग) | मुख्य फोकस |
| 2011-22 | ₹93,224 करोड़ | डिजिटल लर्निंग और ऑनलाइन शिक्षा (कोविड प्रभाव) |
| 2022-23 | ₹1,04,278 करोड़ | डिजिटल यूनिवर्सिटी की घोषणा और पीएम ई-विद्या |
| 2023-24 | ₹1,12,899 करोड़ | नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी और शिक्षक प्रशिक्षण |
| 2024-25 | ₹1,20,627 करोड़ | पीएम श्री स्कूल और स्किल डेवलपमेंट |
| 2025-26 | ₹1,28,650 करोड़ | रिसर्च, भारतीय भाषाओं का प्रमोशन और बुनियादी ढांचा |
शिक्षा बजट 2026-27: इस बार क्या हैं बड़ी उम्मीदें?
शिक्षा बजट 2026 से स्टूडेंट्स, शिक्षकों और अभिभावकों को काफी उम्मीदें हैं, खासतौर पर एआई, कोडिंग और रोबोटिक्स को लेकर.
1. डिजिटल लर्निंग पर GST में राहत
वर्तमान में कई डिजिटल लर्निंग प्रोग्राम्स पर 18% GST लगता है. विशेषज्ञों की मांग है कि इसे घटाकर 5% किया जाए, जिससे ऑनलाइन शिक्षा गरीब छात्रों के लिए भी सुलभ हो सके.
2. एआई (AI) और फ्यूचर स्किल्स
2026 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का साल है. इसलिए स्कूलों और कॉलेजों में एआई लैब (AI Labs) और रोबोटिक्स के लिए अलग से भारी फंड की उम्मीद है.
3. जीडीपी का 6% लक्ष्य
नई शिक्षा नीति 2020 की सिफारिश के अनुसार, शिक्षा बजट को जीडीपी के 6% तक पहुंचाने की पुरानी मांग इस बार भी जोर पकड़ रही है.
4. उच्च शिक्षा में रिसर्च को बढ़ावा
भारतीय विश्वविद्यालयों को ग्लोबल रैंकिंग में लाने के लिए रिसर्च ग्रांट्स (Research Grants) और ‘अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन’ (ANRF) को ज्यादा आवंटन मिलने की उम्मीद है.
5. स्कॉलरशिप और ड्रॉपआउट
बढ़ती महंगाई को देखते हुए उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप की राशि बढ़ाने और ड्रॉपआउट रेट कम करने के लिए विशेष योजनाओं पर ध्यान दिया जा सकता है.
About the Author
With more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academic sys...और पढ़ें
First Published :
January 31, 2026, 12:45 IST

1 hour ago
