Sunetra Pawar NCP Live: सुनेत्रा पवार होंगी महाराष्‍ट्र की पहली महिला डिप्‍टी CM, पर क्‍या ससुर शरद पवार से हुई थी इसपर बात

3 hours ago

Last Updated:January 31, 2026, 06:38 IST

Sunetra Pawar NCP Live: अजित पवार के असामयिक निधन के बाद महाराष्‍ट्र की राजनीति में कई तरह के सवाल उठने लगे थे. उनमें से सबसे अहम यह था कि अब NCP की कमान किसके हाथ में होगी? दूसरा प्रश्‍न महाराष्‍ट्र की महायुति सरकार में उन डिपार्टमेंट को संभालने को लेकर था, जो अजित दादा के पास थे? इन दोनों सवाल के जवाब मिल चुके हैं. अजित दादा की पत्‍नी सुनेत्रा पवार NCP की नेता होंगी और फडणवीस कैबिनेट में बतौर डिप्‍टी सीएम शामिल भी होंगी.

 सुनेत्रा होंगी महाराष्‍ट्र की पहली महिला डिप्‍टी CM, पर शरद पवार अनजानSunetra Pawar NCP Live: अजित पवार का प्‍लेन क्रैश में निधन हो गया था. इस दुखद घटना के बाद अब उनकी पत्‍नी सुनेत्रा पवार ने महाराष्‍ट्र की देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट में शामिल होने का फैसला किया है. वह प्रदेश की पहली महिला उपमुख्‍यमंत्री होंगी. (फोटो: PTI)

Sunetra Pawar NCP Live: अजित पवार के प्‍लेन क्रैश में दुखद निधन के बाद महाराष्‍ट्र की राजनीति में कई सवालों को लेकर खुसफुसाहट शुरू हो गई थी. अब उनपर विराम लग गया है. अजित पवार की पत्‍नी सुनेत्रा पवार NCP की कमान थामने को तैयार हो गई हैं. वे देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट में बतौर डिप्‍टी सीएम शामिल होने के लिए भी मान गई हैं. NCP के विधायक दल की बैठक में सुनेत्रा पवार के नाम पर औपचारिक मुहर लग जाएगी. इन सबके बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों की मानें तो सुनेत्रा पवार ने महाराष्‍ट्र की महायुति कैबिनेट में शामिल होने पर फैसला लेने से पहले ससुर शरद पवार से राय मशवरा नहीं किया था. बता दें कि शरद पवार और अजित पवार के बीच NCP के दोनों धड़ों को एकजुट करने पर बातचीत चल रही थी. वार्ता अंतिम दौर में पहुंच चुकी थी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 8 फरवरी 2026 को विलय की औपचारिक घोषणा होनी थी, लेकिन उससे पहले ही बारामती प्‍लेन क्रैश में अजित पवार का निधन हो गया. हालांकि, बताया जा रहा है कि विलय की औपचारिक घोषणा की तिथि टल सकती है, पर NCP के दोनों धड़ों का मर्जर तय है. अब महाराष्ट्र की राजनीति में एक नया मोड़ सामने आया है. राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार के महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में शामिल होने की अटकलों के बीच यह खुलासा हुआ है कि इस फैसले को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) यानी एनसीपी (एसपी) से कोई परामर्श नहीं किया गया. सूत्रों के मुताबिक, सुनेत्रा पवार के कदम से शरद पवार खेमे और उनके परिवार के सदस्य भी अनजान रहे.

NCP विधायक दल का नेता चुनी जाएंगी सुनेत्रा

न्‍यूज एजेंसी PTI के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि दिवंगत उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार की जगह सुनेत्रा पवार को राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावना है. शुक्रवार शाम वह पुणे से मुंबई के लिए रवाना हुईं. शनिवार को मुंबई में पार्टी के विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें उन्हें एनसीपी विधायक दल का नेता चुने जाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसके बाद उनके उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का रास्ता साफ हो जाएगा. अजित पवार की बुधवार को एक विमान हादसे में मौत के बाद राज्य की राजनीति में बड़े बदलाव की चर्चाएं तेज हो गई थीं. इसी क्रम में एनसीपी के दोनों धड़ों (अजित पवार गुट और शरद पवार गुट) के संभावित विलय को लेकर भी कयास लगाए जा रहे थे. अब सूत्रों का कहना है कि सुनेत्रा पवार के महायुति सरकार में शामिल होने के फैसले से पहले एनसीपी (एसपी) नेतृत्व को विश्वास में नहीं लिया गया. इससे दोनों गुटों के बीच सुलह की संभावनाओं पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.

अब आगे क्‍या?

राजनीतिक हलकों में यह भी चर्चा है कि सुनेत्रा पवार का सरकार में शामिल होना अजित पवार की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि, एनसीपी (एसपी) खेमे में इसे एकतरफा फैसला मानते हुए असंतोष की भावना पनप रही है. शरद पवार समर्थक नेताओं का कहना है कि यदि दोनों गुटों के बीच एकता की दिशा में बातचीत चल रही थी, तो ऐसे अहम फैसले में सभी पक्षों को शामिल किया जाना चाहिए था. सुनेत्रा पवार फिलहाल महाराष्ट्र विधानसभा या विधान परिषद की सदस्य नहीं हैं, लेकिन पार्टी की ओर से उन्हें विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद संवैधानिक प्रक्रिया के तहत मंत्री पद दिया जा सकता है. गौरतलब है कि उन्होंने 2024 में सक्रिय राजनीति में कदम रखा था और अब राज्य के शीर्ष नेतृत्व में जगह बनाने की ओर बढ़ रही हैं.

महाराष्‍ट की पहली महिला डिप्‍टी सीएम

अगर सुनेत्रा पवार उपमुख्यमंत्री बनती हैं, तो वह महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री होंगी. इसे राज्य की राजनीति में एक ऐतिहासिक उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है. भाजपा नेतृत्व वाली महायुति सरकार के लिए भी यह कदम राजनीतिक संतुलन साधने और एनसीपी गुट को मजबूत बनाए रखने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. हालांकि, एनसीपी (एसपी) को भरोसे में न लिए जाने से भविष्य में विपक्षी राजनीति और गठबंधन समीकरणों पर असर पड़ सकता है. आने वाले दिनों में यह साफ होगा कि सुनेत्रा पवार का यह कदम दोनों एनसीपी गुटों के रिश्तों को और जटिल बनाएगा या नए सिरे से राजनीतिक समीकरण गढ़ेगा.

About the Author

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

January 31, 2026, 06:38 IST

homemaharashtra

Live: सुनेत्रा होंगी महाराष्‍ट्र की पहली महिला डिप्‍टी CM, पर शरद पवार अनजान

Read Full Article at Source