Last Updated:September 06, 2025, 19:54 IST
Hazratbal Shrine News: हजरतबल दरगाह में अशोक चिह्न को लेकर विवाद हुआ. सज्जाद लोन ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और सभी पक्षों से संयम व शांति बनाए रखने की अपील की. पुलिस को जल्दबाजी से बचने की सलाह दी.

श्रीनगर. हजरतबल दरगाह पर हुई घटना ने जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक और धार्मिक हलकों में हलचल मचा दी है. शनिवार को इस घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए पीपल्स कॉन्फ्रेंस पार्टी के संस्थापक सज्जाद लोन ने ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए चिंता व्यक्त की. पीपल्स कॉन्फ्रेंस पार्टी के संस्थापक सज्जाद लोन ने इसे ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिए कहा कि एक पवित्र धार्मिक स्थल के भीतर किसी राजनीतिक प्रतीक का इस्तेमाल करना बेहद निंदनीय है. उन्होंने सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की.
अपने ‘एक्स’ पोस्ट में सज्जाद लोन ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “हजरतबल दरगाह में हुई घटनाओं का क्रम दुर्भाग्यपूर्ण है. एक पूज्य धार्मिक स्थल के अंदर किसी प्रतीक का उपयोग करना निंदनीय है.” लोन का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब इस घटना को लेकर सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में बहस छिड़ी हुई है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, लोन ने शांति और संयम बनाए रखने के लिए अपील की. उन्होंने कहा, “यह अनिवार्य है कि हम भावनाओं को भड़कने न दें.”
उन्होंने विशेष रूप से पुलिस को भी सलाह दी कि वे इस मामले में जल्दबाजी न करें. उन्होंने अपने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने से बचना चाहिए.” लोन ने चेतावनी देते हुए कहा, “कोई भी कार्रवाई अंततः गैर-नेताओं को निशाना बनाएगी.” इसका मतलब यह है कि अगर स्थिति बिगड़ती है, तो इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ेगा, न कि नेताओं को.
लोन का मानना है कि इस समय सबसे जरूरी है कि लोग धैर्य रखें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. बता दें कि हजरतबल दरगाह में शुक्रवार को मार्बल की प्लेट पर अशोक चिह्न की उकेरी प्रतिकृति पर वहां मौजूद कुछ लोगों ने एतराज जताया और इसे इस्लाम के खिलाफ बताया. मामले ने तूल पकड़ा और वहां तनाव पैदा हो गया.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Srinagar,Jammu and Kashmir
First Published :
September 06, 2025, 19:49 IST