Last Updated:October 01, 2025, 20:25 IST

धमतरी. केंद्र सरकार कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है. इन्हीं में से एक ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’है. इस योजना का उद्देश्य नागरिकों को सस्ती और स्थायी ऊर्जा मुहैय्या कराना है. धमतरी जिले में इस योजना का लाभ लेकर लोग भारी भरकम बिजली बिल से राहत पा रहे है.
इस योजना का लाभ लेने से लोकेश कुमार साहू का बिजली का बिल शून्य हो गया है. वह आर्थिक रूप से सशक्त बन रहे हैं. ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ से जुड़कर उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है. इस बदलाव के लिए उन्होंने पीएम मोदी का तहे दिल से धन्यवाद किया.
दरअसल ऊर्जा संरक्षण और आत्मनिर्भरता की दिशा में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना नागरिकों के लिए एक वरदान साबित हो रही है. इस योजना ने न केवल लोगों को महंगे बिजली बिल से मुक्ति दिलाई है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
हितग्राही लोकेश कुमार साहू ने आईएएनएस से खास बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने दो किलोवॉट का पैनल अपने घर के छत में लगवाया है, इससे अब बिजली बिल में राहत मिली है,बिल अब जीरो आ रहा है. इसके लिए केंद्र सरकार से 60 हजार और राज्य सरकार से 30 हजार रुपए की सब्सिडी मिली है. इस आर्थिक सहयोग के कारण उन्हें काफी राहत मिली है.
लोकेश कुमार साहू ने बताया कि पहले सोलर पैनल नहीं होने से उनका मासिक बिजली बिल एक हजार से 1200 रुपए तक आता था, लेकिन अब उनका बिल पूरी तरह से शून्य हो गया है. इतना ही नहीं संयंत्र से उत्पन्न अतिरिक्त बिजली नेट मीटरिंग के माध्यम से ग्रिड में भी भेजी जा रही है. इससे उन्हें अतिरिक्त आय की संभावना बनी हुई है. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Dhamtari,Chhattisgarh
First Published :
October 01, 2025, 20:25 IST