Last Updated:May 18, 2025, 21:39 IST
Jyoti Malhotra YouTuber: ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाखों फॉलोअर्स हैं. वह कथित तौर पर दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में काम करने वाले एक पाकिस्तानी कर्मचारी के संपर्क में थी. पाक...और पढ़ें

ज्योति मल्होत्रा के बाद कुरुक्षेत्र के हरकीरत सिंह को गिरफ्तार किया गया है. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
17 मई की रात को हरियाणा पुलिस ने हरकीरत सिंह को गिरफ्तार किया.हरकीरत सिंह हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लिए काम करते हैं.हरियाणा एसटीएफ हरकीरत सिंह से पूछताछ कर रही हैं.नई दिल्ली. हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप लगा है. वह पाकिस्तानी उच्चायोग के एक स्टाफ के लगातार संपर्क में थी. लेकिन ज्योति मल्होत्रा इकलौती ऐसी नहीं, जिनपर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोल लगा है. हरियाणा के कुरुक्षेत्र से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में एसटीएफ ने एक और व्यक्ति को हिरासत में लिया है.
17 मई की रात हरियाणा पुलिस ने व्यक्ति को काबू किया. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें रात के समय सिविल ड्रेस में दो लोग उस व्यक्ति को अपने साथ लेकर जा रहे हैं. उनके पीछे ही दो और लोग चल रहे थे. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सूत्रों के मुताबिक, हरकीरत सिंह को रात करीब 8:30 बजे हिसार STF ने काबू किया.
कुरुक्षेत्र पुलिस ने फ़ोन पर जानकारी दी कि जांच की जिम्मेदारी हिसार STF संभाल रही है. मगर कुरुक्षेत्र पुलिस इस बारे में कोई जानकारी मीडिया को नहीं दे रही है. मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा है. फिलहाल STF हरकीरत सिंह से पूछताछ कर रही है. हरकीरत सिंह हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुलाजिम हैं. वह कुरुक्षेत्र से पाकिस्तान जाने वाले जत्थे के वीजा लगवाने का मुख्य काम देखते थे.
अभी हाल में ही बैसाखी पर्व पर 300 से ज्यादा सिख श्रद्धालुओं के जत्थे को कुरुक्षेत्र के ऐतिहासिक गुरुद्वारा से पाकिस्तान गुरु धाम के लिए रवाना किया गया था. हरकीरत के पिता कैंसर के मरीज हैं जिनकी उम्र 70 साल से ऊपर हैं. उनके मुताबिक 6 लोग आये थे जो अपने साथ हरकीरत को ले गए हैं. उन्होंने कहा, “हमें नहीं बताया कि कहां ले गए हैं. आज तक वह कभी भी पाकिस्तान नहीं गया है.”
ट्रैवल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जासूसी के आरोप में गिरफ्तार
इससे पहले, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) से जुड़े जासूसी नेटवर्क के खिलाफ देश की सुरक्षा एजेंसियों ने कार्रवाई तेज करते हुए पंजाब और हरियाणा पुलिस ने संयुक्त अभियान में कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनमें हिसार की मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का नाम सबसे अहम है. ज्योति की गिरफ्तारी पंजाब के मलेरकोटला से पकड़ी गई गजाला नामक महिला से पूछताछ के बाद हुई, जिसमें जासूसी नेटवर्क से जुड़े कई अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं.
ज्योति मल्होत्रा पर जासूसी और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का गंभीर आरोप है. वह अपने ट्रैवल यूट्यूब चैनल के लिए जानी जाती हैं. गिरफ्तारी के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक, ज्योति पिछले दो वर्षों में तीन बार पाकिस्तान, एक बार चीन, और यूएई, बांग्लादेश, भूटान और थाईलैंड की यात्रा कर चुकी हैं. जांच में पता चला कि दो साल पहले वह पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी दानिश के संपर्क में आई थीं.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Kurukshetra,Haryana