Last Updated:May 18, 2025, 18:49 IST
मुंबई एयरपोर्ट पर स्टाफ सोना तस्करी में शामिल पाया गया. 5.75 किग्रा सोना जब्त हुआ, कीमत 5.10 करोड़. एक विदेशी से 3.86 करोड़ का सोना बरामद हुआ.

एआई द्वारा तैयार प्रतीकात्मक इमेज.
Mumbai Airport News: घर का भेदी लंका ढाए – यह मुहावरा मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सामने आए दो मामलों पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं. दोनों मामलों में दो अलग-अलग स्टाफ को गैरकानूनी गतिविधियों सें शामिल पाया गया है. पहला मामला 16 मई 2025 का है, जिसमें एयरपोर्ट के डिपार्चर एरिया में काम करने वाले लाउंज स्टाफ को गिरफ्तार किया गया है. इस लाउंज स्टाफ पर सोना तस्करों की मदद का आरोप है.
कस्टम के सीनियर ऑफिसर के अनुसार, इस लाउंज स्टाफ को उस वक्त पकड़ा गया, जब वह तेज कदमों से कॉरिडोर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था. उसकी हरकतों को देखते ही कस्टम ऑफिसर्स को शक हो गया. जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके अंदरूनी कपड़ों में छिपाए गए छह पैकेट मिले. ये सभी छह पैकेट्स सोने का पाउडर से भरे हुए थे, जिसका कुल वजन 2800 ग्राम और कीमत करीब 2.48 करोड़ रुपये थी. पूछताछ में उसने बताया कि यह सोना उसे एक ट्रांजिट पैसेंजर्स ने सौंपा था. उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें: फिर शुरू होने वाला है 90 दिनों का घमासान, कई फ्लाइट्स कैंसिल करने की है तैयारी, प्लान बनाने में जुटी एयरलाइंस
कस्टम ऑफिसर्स के अनुसार, उसी दिन एक और मामला सामने आया. एक कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ को एग्जिट गेट पर रोका गया. उसकी जैकेट की जेब से छह पैकेट बरामद हुए, जिनमें 2950 ग्राम सोने का पाउडर था. इसकी कीमत 2.62 करोड़ रुपये थी. उसने भी कबूल किया कि सोना एक ट्रांजिट पैसेंजर ने दिया था. उसे भी हिरासत में ले लिया गया. दोनों मामलों में कुल 5.75 किलोग्राम सोना जब्त किया गया, जिसकी कीमत 5.10 करोड़ रुपये थी.
लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती. शनिवार को डीआरआई के ऑफिसर्स ने एक और तस्कर को पकड़ा. यह व्यक्ति विदेशी नागरिक था और शुक्रवार को अदीस अबाबा से मुंबई पहुंचा था. डीआरआई को सीक्रेट इंफार्मेशन मिली थी, जिसके आधार पर उसकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान अधिकारियों को कुछ ऐसा मिला, जिसने सबको हैरान कर दिया. इस यात्री ने अपने जूतों के सोल में सोने की रॉड छिपाई थीं. इनका कुल वजन 4015 ग्राम और कीमत 3.86 करोड़ रुपये थी.
यह भी पढ़ें: अब गलती से भी न करना मिस्टेक, 1 करोड़ तक लगेगा जुर्माना, DGCA ने बता दिया किस भूल की क्या सजा?
यात्री ने स्वीकार किया कि उसने कस्टम जांच से बचने के लिए सोना छिपाया था. डीआरआई ने सोना जब्त कर लिया और उसे कस्टम अधिनियम, 1962 के तहत गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है.
Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें