दिल्ली से बिहार तक मौसम की करवट, आंधी, बारिश, बिजली गिरने को लेकर IMD का अलर्

4 hours ago

Last Updated:May 18, 2025, 22:04 IST

आईएमडी ने देश के कई हिस्सों में आंधी, बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई है और रेड व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर में भी आंधी-तूफान और बारिश का पूर्वानुमान है.

दिल्ली से बिहार तक मौसम की करवट, आंधी, बारिश, बिजली गिरने को लेकर IMD का अलर्

देश के कई हिस्सों में बारिश होने की उम्मीद है.(Image:PTI)

हाइलाइट्स

आईएमडी ने कई हिस्सों में आंधी, बारिश का अलर्ट जारी किया.दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान और बारिश का पूर्वानुमान.प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को सतर्क रहने की सलाह.

नई दिल्ली. पूरे देश में मौसम ने एक बड़ी करवट ली है. जहां एक ओर देश के कई हिस्सों में तपती गर्मी से लोग परेशान थे, वहीं अब देश के ज्यादातर हिस्सों में आंधी, बारिश, गरज के साथ बिजली गिरने की घटनाओं की आशंका जाहिर की गई है. इसके लिए कई इलाकों में आईएमडी ने रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने अगले 2-3 घंटों के लिए जिन कुछ इलाकों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, उनमें देश के पूरब से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक के इलाके शामिल हैं.

आईएमडी ने कहा कि तेज आंधी, बिजली और मूसलाधार बारिश की संभावना है, जिससे जान-माल की हानि हो सकती है. ऐसे इलाकों की एक लिस्ट जारी की गई है. इससे प्रभावित इलाकों में:
– बिहार के कुछ हिस्से
– आंध्र प्रदेश के कुर्नूल और अनंतपुर जिले
– तमिलनाडु के कुछ जिले
– केरल के कुछ जिले
– तेलंगाना के कुछ जिले
– कर्नाटक के कुछ जिले
– महाराष्ट्र के कुछ जिले
– गुजरात के कुछ जिले
– मध्य प्रदेश के कुछ जिले
– छत्तीसगढ़ के कुछ जिले
– ओडिशा के कुछ जिले
– पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला
– मेघालय के कुछ जिले और
– उत्तराखंड के कुछ जिले भी शामिल हैं.

सावधानियां:
– प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह.
– घर के अंदर रहने की कोशिश करें.
– पेड़ों या कमजोर संरचनाओं के नीचे आश्रय न लें.
– सड़क/यातायात की स्थिति की जांच करें.
– अनावश्यक यात्राओं से बचें.

Noida Weather: तेज आंधी, बारिश…धड़ाधड़ गिरे पेड़, एक गाड़ी तो बाल-बाल बची, सामने आया वीडियो

दिल्ली- एनसीआर
मौसम विभाग ने सोमवार दिल्ली-एनसीआर इलाके में आंधी-तूफान के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है. सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 39 और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार सुबह 8 बजे से रविवार सुबह 8 बजे के बीच करीब एक मिलीमीटर बारिश की सूचना है. उसने बताया कि मध्य दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, महारानी बाग और मयूर विहार जैसे इलाकों में बारिश हुई.

authorimg

Rakesh Singh

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...और पढ़ें

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

दिल्ली से बिहार तक मौसम की करवट, आंधी, बारिश, बिजली गिरने को लेकर IMD का अलर्

Read Full Article at Source