Last Updated:May 19, 2025, 00:01 IST
Odisha News: ओडिशा के खोरधा में गांजा तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है. दो अलग-अलग वाहनों से दो क्विंटल गांजा जब्त किया गया है. गुप्त सूचना पर हुई इस कार्रवाई में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया जबकि कुछ आरोपी...और पढ़ें

ट्रक पूरी तरह गांजे के बोरों से भरा हुआ था. (सांकेतिक फोटो)
हाइलाइट्स
ओडिशा में 2 क्विंटल गांजा जब्तदो तस्कर गिरफ्तार, तीन फरारगुप्त सूचना पर एक्साइज विभाग की कार्रवाईOdisha News: ओडिशा के खोरधा में ड्रग तस्करी का एक बड़ा और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक्साइज विभाग ने एक गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग वाहनों से दो क्विंटल गांजा बरामद किया है. बोरे में भरकर ले जाया जा रहा यह गांजा बौध से होकर भुवनेश्वर की ओर जा रहा था. जैसे ही विभाग ने घेराबंदी की एक वाहन में सवार तस्कर 50 किलो गांजा छोड़कर फरार हो गए.
एक्साइज विभाग की टीम पहले से ही नेशनल हाईवे-16 पर सुनाखला के पास तैनात थी. गुप्त सूचना पर की गई इस कार्रवाई में एक लग्जरी कार के तस्कर भाग निकले, लेकिन पीछे छूटे गांजे के बोरे पुलिस के हाथ लगे. इसके तुरंत बाद अधिकारियों ने एक ट्रक को रोका जिसमें डेढ़ क्विंटल गांजा और बरामद हुआ. यह ट्रक पूरी तरह गांजे के बोरों से भरा हुआ था.
पढ़ें- सीनियर के टच में आई महिला पुलिस अधिकारी, घर पर बुलाकर बोला चाय पियो, फिर…
दो गिरफ्तार, तीन अब भी फरार
एक्साइज टीम ने इस ऑपरेशन में दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिहार के फिरोज खान और ओडिशा के बौध जिले के सुशांत मेंडिली के रूप में हुई है. उनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि तीन तस्कर अभी भी फरार हैं.
छोटा स्टाफ, फिर भी बड़ी सफलता
खोरधा एक्साइज अधीक्षक सुमति त्रिपाठी ने बताया कि “सुबह-सुबह ऑपरेशन चलाया गया था. हमारे पास स्टाफ की कमी थी, लेकिन फिर भी दो तस्करों को पकड़ने और भारी मात्रा में गांजा जब्त करने में हम कामयाब रहे. तीन गाड़ियां रोकी गईं एक जब्त की गई, और बाकी की तलाश जारी है.” विभाग अब फरार आरोपियों की पहचान कर नेटवर्क को ध्वस्त करने की कोशिश में लगा है.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें