ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ, दुनिया में PAK को यूं सख्त मेसेज दे रहा भारत

3 hours ago

Last Updated:May 18, 2025, 22:00 IST

Operation Sindoor News: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत ने पाकिस्तान और उसके आतंकवादी संगठनों को बेनकाब करने का संकल्प लिया है. मोदी सरकार 7 प्रतिनिधिमंडलों को विश्वभर में भेजेगी.

ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ, दुनिया में PAK को यूं सख्त मेसेज दे रहा भारत

पुर्तगाल के पाकिस्तानी प्रदर्शनकारियों को भारतीय दूतावास ने संदेश दिया.

हाइलाइट्स

पहलगाम हमले का जवाब देने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था.पाकिस्तान और पीओके में भारत ने आतंकियों के 9 ठिकाने तबाह कर दिए गए.इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकी और पाक सेना ने 40 जवान भी मारे गए थे.

नई दिल्ली. भारत ने पाकिस्तान और उसके आतंकवादी संगठनों को पूरी दुनिया के सामने बेनकाब करने का संकल्प लिया है. यही वजह है कि मोदी सरकार की अगुवाई में विभिन्न दलों के नेताओं के साथ 7 प्रतिनिधिमंडलों को विश्वभर में भेजने की तैयारी है, जो ना सिर्फ पाकिस्तान के नापास मंसूबों को सबूतों के साथ सबसे सामने रखेंगे, बल्कि यहलभी बताएंगे कि कैसे सीमा पार आतंकवाद की भारी कीमत भारत को चुकानी पड़ रही है.

हालांकि, भारत ने इससे पहले ही अलग-अलग तरीकों से पाकिस्तान को कठोर संदेश देना शुरू कर दिया है. इसी सिलसिले में पुर्तगाल के पाकिस्तानी प्रदर्शनकारियों को भारतीय दूतावास ने संख्त संदेश दिया. उन्होंने अपने यहां बड़े-बड़े बैनर लगाए, जिसपर लिखा था कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है.

दरअसल, पाकिस्तानी प्रदर्शनकारी पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर की तस्वीर के साथ आए थे, जिसके जवाब में भारतीय दूतावास पुनीत राय कुंडल अपने सहयोगी राजनयिकों के साथ खड़े होकर  पाकिस्तानी प्रदर्शनकारियों को संदेश देते हुए लिखा, ‘ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है.’

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ, दुनिया में PAK को यूं सख्त मेसेज दे रहा भारत

Read Full Article at Source