Last Updated:May 18, 2025, 22:46 IST देशवीडियो
Shivraj Singh Chauhan Call Farmer: महाराष्ट्र में लगातार हो रही भारी बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. हाल ही में वाशिम जिले से एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक किसान अपनी बहती मूंगफली की फसल को रोकने की नाकाम कोशिश करता दिखा. बारिश इतनी तेज थी कि खेत की सारी फसल बह गई, और किसान गौरव की आंखों के सामने उसकी महीनों की मेहनत तबाह हो गई. इस भावुक कर देने वाले वीडियो ने सोशल मीडिया पर हजारों लोगों का दिल छू लिया. वीडियो वायरल होने के बाद अब इस पर देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ध्यान दिया और किसान गौरव को खुद फोन किया. बातचीत का वीडियो एक भावनात्मक पल में बदल गया. उन्होंने इस दौरान किसान गौरव से कहा आप चिंता मत करो हम आपके साथ हैं. उन्होंने गौरव को ढांढस बढ़ाते हुए कहा सरकार आपके साथ है हम कोशिश करेंगे की जल्दी आपके नुकसान की भरपाई हो जाए. देखिए पूरा वीडियो.