नेपाल में फिर भड़का Gen Z का विरोध, सड़कों पर उतरे युवा; कई इलाकों में लगा कर्फ्यू

2 hours ago

Gen Z protests Again In Nepal: नेपाल में एक बार फिर Gen-Z युवाओं के विरोध प्रदर्शनों ने जोर पकड़ लिया है जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. जानकारी के अनुसार, बढ़ते विरोध और सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर प्रशासन ने कई संवेदनशील क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 11 बजे प्रदर्शनकारी सिमारा चौक पर जमा हुए जिसके बाद पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया और बाद में कर्फ्यू लगा दिया. रिपोर्टों के अनुसार, सिमारा हवाई अड्डे के पास टकराव बढ़ने के बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े जिससे हवाई अड्डे पर परिचालन रोकना पड़ा. रिपोर्ट में कहा गया है कि सिमारा में कर्फ्यू दोपहर करीब 12.45 बजे लगाया गया और रात 8 बजे तक जारी रहेगा. Gen Z के प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर बुधवार को हुई झड़पों के संबंध में उनकी शिकायतों में नामित व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में विफल रहने का आरोप लगाया था. 19 नवंबर को छह Gen Z समर्थक घायल हो गए और समूह ने सिमारा हवाई अड्डे के पास सिमारा चौक पर हुए टकराव को लेकर 6 यूएमएल कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

खबर अपडेट की जा रही है...

Add Zee News as a Preferred Source

Read Full Article at Source