नेपाल के बारा में हालात बेकाबू, Gen-Z और UML कैडरों की भिड़ंत के बाद कर्फ्यू

2 hours ago

Last Updated:November 20, 2025, 15:26 IST

Today LIVE: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स वर्ल्ड की हर लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें News18हिंदी के साथ.

नेपाल के बारा में हालात बेकाबू, Gen-Z और UML कैडरों की भिड़ंत के बाद कर्फ्यू

ब्रेकिंग

in Hindi: नेपाल के बारा जिले में दूसरे दिन भी तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा. भारत की बिहार सीमा से लगे इस इलाके में बुधवार को Gen-Z प्रदर्शनकारियों और CPN-UML कैडरों के बीच शुरू हुई हिंसा गुरुवार को और भड़क गई. सुबह से ही सिमरा की सड़कों पर युवा जुटे और पुलिस से भिड़ते रहे. स्थिति नियंत्रण से बाहर होती देख स्थानीय प्रशासन ने दोपहर 1 बजे से शाम 8 बजे तक कर्फ्यू लागू कर दिया. अधिकारियों के मुताबिक, कर्फ्यू इसलिए दोबारा लगाना पड़ा क्योंकि पुलिस पर हमला बढ़ रहा था. गुस्साए Gen-Z प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने पिछले दिन की झड़प में नामजद UML कैडरों को गिरफ्तार नहीं किया. 19 नवंबर को हुए संघर्ष में छह Gen-Z समर्थक घायल हुए थे. टकराव सिमरा चौक और एयरपोर्ट के पास भी बढ़ गया, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और एयरपोर्ट को ऑपरेशन रोकना पड़ा. UML नेताओं के जिले में चुनावी कार्यक्रमों से पहले माहौल और तनावपूर्ण है.

नेपाल पहले से ही राजनीतिक उथल-पुथल में है. सितंबर की बगावत में KP ओली सरकार गिरने के बाद देश अंतरिम व्यवस्था में है. उसी हिंसा में 76 लोग मारे गए थे. नई प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने संसद भंग कर 5 मार्च 2026 को चुनाव की सिफारिश की, जिसके बाद अब पूरा देश अस्थिर माहौल में चुनावी मोड में है.

उधर, पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर इतिहास रच दिया. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे. समारोह के बाद पीएम मोदी का देसी अंदाज एक बार फिर चर्चा में रहा. वह मंच से उतरते समय गमछा लहराते दिखे, जिसे देखकर भीड़ में जबरदस्त उत्साह फैल गया. लोगों ने तालियों और नारों से पीएम का स्वागत किया. मोदी ने कई बार झुककर जनता को आभार भी जताया. नीतीश के साथ ही सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. नई कैबिनेट में 26 मंत्रियों ने शपथ ली, जिनमें तीन महिलाएं और कई नए चेहरे शामिल हैं.

in Hindi LIVE Updates | आज की ताजा खबर लाइव

November 20, 202515:20 IST

LIVE: जयपुर में यूथ कांग्रेस का हंगामा, सीएम हाउस के बाहर प्रदर्शन पर पुलिस की तेज पानी बौछार

जयपुर में राजस्थान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री निवास के बाहर जुटे और हाल के चुनाव नतीजों को ‘वोट चोरी’ बताकर कार्रवाई की मांग करने लगे. बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों को लेकर भी जमकर नारेबाजी हुई. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पानी की तेज बौछार चलाई. कई युवा कार्यकर्ता पानी के प्रेशर से गिरते दिखाई दिए, लेकिन भीड़ पीछे हटने को तैयार नहीं थी. भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि सरकार दबाव बनाकर लोकतांत्रिक आवाजें नहीं रोक सकती. उन्होंने कहा, ‘हम डरने वाले नहीं हैं. देश के लोकतंत्र को खत्म नहीं होने देंगे. यूथ कांग्रेस का हर साथी लोकतंत्र बचाने के लिए संघर्ष करेगा.’ घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है और पुलिस ने अतिरिक्त जवान तैनात कर दिए हैं.

#WATCH जयपुर: पुलिस ने राजस्थान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार की। वे जयपुर में मुख्यमंत्री के घर के बाहर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। उनका आरोप था कि हाल के चुनावों में “वोट चोरी”, किसानों के मुद्दे और बेरोज़गारी को लेकर प्रदर्शन किया गया। pic.twitter.com/7xlRkOOANR

— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2025

November 20, 202515:09 IST

नीतीश कुमार के शपथ लेते ही विपक्ष भी एक्टिव, तेजस्वी-मुकेश सहनी-अखिलेश ने दी बधाई

बिहार के नए मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार के शपथ लेते ही बधाइयों की कतार लग गई है. विपक्ष के बड़े चेहरे भी पीछे नहीं रहे. राजद नेता और महागठबंधन की ओर से सीएम उम्मीदवार रहे तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा कि नई सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरे और वादों को पूरा करे. महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के दावेदार रहे मुकेश सहनी ने भी नीतीश कुमार और नए मंत्रियों को बधाई दी. सहनी ने उम्मीद जताई कि नई सरकार बिहार के विकास को नई गति देगी और जनता की प्राथमिकताओं को केंद्र में रखेगी. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा नेता अखिलेश यादव ने भी नीतीश कुमार को अगले पांच सालों के लिए शुभकामनाएं भेजीं. उन्होंने कहा कि नई सरकार समाजवादी मूल्यों और जनहित के कामों को आगे बढ़ाए.

November 20, 202514:02 IST

LIVE: कश्मीर टाइम्स अखबार के दफ्तर में स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की रेड

LIVE: आज जम्मू में स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) की टीम ने कश्मीर टाइम्स अखबार के दफ़्तर में छापेमारी की. यह कार्रवाई एक चल रही सर्च ऑपरेशन के सिलसिले में की गई है. अधिकारियों के अनुसारटीम ने कार्यालय परिसर में दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड की विस्तृत पड़ताल की. छापेमारी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई. पूरे संचालन को एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में अंजाम दिया गया. सूत्रों के मुताबिकजांच से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रिकॉर्ड और सामग्री को एजेंसी अपने साथ लेकर गई है.

November 20, 202512:07 IST

LIVE: आतंकवादियों का हब रहा अल-फलह, आईएम का आतंकी भी यहीं से पढ़ा

LIVE: इंडियन मुजाहिदीन का फरार सक्रिय सदस्य मिर्जा शादाब बेग भी अल-फलह इंजीनियरिंग कॉलेज का ही छात्र रह चुका है. सूत्रों के मुताबिक एजेंसी को कुछ ऐसे दस्तावेज मिले हैं जो अलफलह यूनिवर्सिटी के एक पूर्व स्टूडेंट के नाम सामने आने के बाद चौंका रहे हैं. बेग ने 2007 में फरीदाबाद स्थित अल-फलाह इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन) पूरा किया था. उसी साल अहमदाबाद में हुए सीरियल धमाकों में वो शामिल पाया गया. यानी पढ़ाई के दौरान ही वह हमलों की प्लानिंग कर रहा था.

November 20, 202510:43 IST

LIVE: बंगाल में SIR के बाद बॉर्डर पर घुसपैठियों की भीड़

LIVE: कई लोगों का कहना है कि उनके पास वैलिड डॉक्यूमेंट्स नहीं हैं. वे COVID-19 लॉकडाउन के दौरान या उसके बाद भारत में आए थे. कुछ के पास वोटर और आधार कार्ड हैं और उन्हें सरकारी फायदे मिलते हैं. SIR ने साफ तौर पर चिंता पैदा कर दी है, जिससे कई लोग घर लौटने के बारे में सोच रहे हैं. बंगाल में SIR से डरकर भाग रहे अवैध बांग्लादेशी जीरो लाइन पर जुटे, हाकिमपुर बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पहुच रहे है अवैध बांग्लादेशी, न्यूज 18 इंडिया से बोले “हमारे पास कागज नहीं इसलिए अब वापस जाना ही सुरक्षित” पश्चिम बंगाल में (SIR) प्रोसेस के बीच सैकड़ों बांग्लादेशी लौटने का इंतजार कर रहे हैं.

November 20, 202510:31 IST

LIVE: एसआईआर के बाद बंगाल की जनसंख्या पर क्या बोले भाजपा नेता

LIVE: भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, ‘…SIR पूरे देश में हो रहा है, लेकिन किसी को कुछ नहीं हुआ लेकिन यहां लोग मर रहे हैं. मैं कहूंगा कि BSF को बांग्लादेश के साथ हमारे सभी चेकपोस्ट को खोल देना चाहिए. जो भी बांग्लादेश जाते हैं, उन्हें वहीं छोड़ देना चाहिए, लेकिन उन्हें वापस आने की इजाज़त नहीं मिलनी चाहिए. यह बंगाल की आबादी को 10-20 लाख कम करने का मौका है.’

November 20, 202510:27 IST

LIVE: दिल्ली ब्लास्ट मामले में दो गिरफ्तार

LIVE: दिल्ली लाल किले पर आत्मघाती हमले में मारे गए डॉक्टर उमर से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. उमर, दिल्ली हमले से पहले कई बार रायपुर मस्जिद आया था. ये मस्जिद दिल्ली-मुंबई हाईवे पर स्थित है, जो नूह बॉर्डर के पास है. उमर 30 अक्टूबर को यूनिवर्सिटी से भागकर यहां आया था. मौलाना तय्यब हुसैन उमर को धार्मिक ज्ञान देते था, जबकि उर्दू टीचर रशीद मदरसे के छात्रों को पढ़ाते थे. दोनों उमर के साथ मस्जिद में नमाज और बातचीत करते पाए गए थे.

First Published :

November 20, 2025, 10:21 IST

homenation

नेपाल के बारा में हालात बेकाबू, Gen-Z और UML कैडरों की भिड़ंत के बाद कर्फ्यू

Read Full Article at Source