Last Updated:November 20, 2025, 13:55 IST
Shreyasi Singh: नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. उनके साथ ही नई सरकार के 26 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली है. इन्हीं में शामिल श्रेयसी सिंह चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं.
Shreyasi Singh: श्रेयसी सिंह दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा रही हैंडनई दिल्ली (Shreyasi Singh). श्रेयसी सिंह बिहार की राजनीति और खेल जगत की एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा और मेहनत से दोनों ही क्षेत्रों में अमिट छाप छोड़ी है. उन्हें बिहार की ‘गोल्डन गर्ल’ के नाम से जाना जाता है. उन्होंने निशानेबाजी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए कई बड़े पदक जीते हैं, जिनमें राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण पदक भी शामिल है. हालांकि उनकी पहचान केवल खेल तक सीमित नहीं है. वह एक प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार से आती हैं और वर्तमान में बिहार की राजनीति का युवा और सक्रिय चेहरा हैं.
श्रेयसी सिंह को नीतीश कुमार की नई एनडीए कैबिनेट में मंत्री के तौर पर शामिल किया गया है. शूटिंग के खेल में राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने के बाद अब वह अपनी युवा सोच और शिक्षा के दम पर राज्य की राजनीति में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रही हैं. दृढ़ संकल्प और बहुमुखी प्रतिभा के दम पर श्रेयसी सिंह ने एक साथ कई मोर्चों पर सफलता हासिल कर मिसाल कायम की है. बिहार राजनीति में आकर वह अपने दादा और पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रही हैं.
Shreyasi Singh Age: श्रेयसी सिंह कौन हैं?
श्रेयसी सिंह का जन्म 29 अगस्त 1991 को हुआ था. बिहार मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण कार्यक्रम के साथ ही लोग गूगल पर श्रेयसी सिंह की कास्ट (Shreyasi Singh Caste) सर्च कर रहे हैं. 34 साल की श्रेयसी सिंह ठाकुर हैं. श्रेयसी सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री (रेलवे और वाणिज्य) और बिहार के दिग्गज नेता स्वर्गीय दिग्विजय सिंह की बेटी हैं. उनके दादा कुमार सुरेंद्र सिंह नेशनल राइफल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रहे और उनकी मां पुतुल कुमारी भी पूर्व सांसद रह चुकी हैं. श्रेयसी बिहार के जमुई जिले के गिद्धौर से ताल्लुक रखती हैं.
दिल्ली से हुई पढ़ाई-लिखाई
श्रेयसी सिंह की पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रेयसी सिंह ने दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है. कुछ रिपोर्ट्स में उन्हें तेजस्वी यादव की क्लासमेट बताया गया है. स्कूली पढ़ाई पूरी होने के बाद श्रेयसी सिंह ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज में एडमिशन लिया. बॉलीवुड के बादशाह यानी शाह रुख खान ने भी यहीं से ग्रेजुएशन किया है. बताया जा रहा है कि हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएशन के बाद श्रेयसी सिंह ने मानव रचना इंटरनेशनल से एमबीए भी किया.
2020 में राजनीति में एंट्री
श्रेयसी सिंह ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत साल 2020 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होकर की थी. उन्होंने उसी साल जमुई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार विजय प्रकाश को 41,000 से अधिक वोटों के भारी अंतर से हराया. यह उनके राजनीतिक सफर की धमाकेदार शुरुआत थी. हाल ही में बिहार में NDA सरकार के गठन के बाद उन्हें नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. उन्होंने सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा जैसे बड़े नेताओं के साथ मंत्री पद की शपथ ली है.
खेल जगत की ‘गोल्डन गर्ल’ हैं श्रेयसी सिंह
राजनीति में आने से पहले श्रेयसी सिंह ने निशानेबाजी (Double Trap Shooting) में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई रिकॉर्ड स्थापित किए:
गोल्ड मेडल (2018): ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में श्रेयसी सिंह ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता.
सिल्वर मेडल (2014): उन्होंने 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक हासिल किया.
ब्रॉन्ज मेडल (2014): इंचियोन एशियाई खेलों में उन्होंने टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता था.
अर्जुन अवॉर्ड: खेल में उनके शानदार योगदान के लिए उन्हें अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.
उनकी ये उपलब्धियां उन्हें सिर्फ एक राजनेता ही नहीं, बल्कि सफल अंतर्राष्ट्रीय एथलीट के रूप में भी स्थापित करती हैं.
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...
और पढ़ें
First Published :
November 20, 2025, 13:55 IST

2 hours ago
