अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने जमानत ठुकराई, अब हाई कोर्ट में होगी जंग

2 hours ago

Last Updated:November 20, 2025, 14:59 IST

: दिल्ली लाल किला ब्लास्ट मामले में बड़ी सफलता मिली है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने गुरूग्राम के सोहना से एक मस्जिद के मौलाना और टीचर को हिरासत में लिया गया है. दरअसल, ब्लास्ट से पहले डॉक्टर उमर सोहन...और पढ़ें

जयपुर में SIR के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, बंगाल से लौटने लगे घुसपैठिए

दिल्ली ब्लास्ट मामले में दो बड़ी गिरफ्तारी. लाल किले पर ब्लास्ट के खुलेंगे सारे राज. (पीटीआई)

: दिल्ली के रेड फोर्ट के पास 10 नवंबर को हुए कार बम विस्फोट में नया मोड़ आया है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने गुरुग्राम के सोहना उपमंडल के रायपुर गांव की मस्जिद से जुड़े मौलाना तय्यब हुसैन (उम्र 45 वर्ष) और उर्दू टीचर रशीद (उम्र 32 वर्ष) को देर रात हिरासत में ले लिया है. दोनों को पूछताछ के लिए ले जाया गया है, क्योंकि वे मुख्य आरोपी डॉक्टर उमर-उन-नबी (अल-फलाह यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद) के संपर्क में थे. वहीं, बिहार के बाद देश के कई राज्यों में जारी एसआईआर पर बवाल मचा हुआ है. अभी तक 28 बीएलओ की मौत और नाम काटने को लेकर बवाल मचा हुआ है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को जलपाईगुड़ी के माल ब्लॉक में एक बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की मौत पर चिंता जताई. उन्होंने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट के चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) ने फील्ड वर्कर्स पर ‘अमानवीय’ दबाव डाला गया है. अब तक एसआईआर के दौरान 28 मौतें हुई हैं.

एसआईआर पर पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, ‘…SIR पूरे देश में हो रहा है, लेकिन किसी को कुछ नहीं हुआ. लेकिन, यहां लोग मर रहे हैं… मैं कहूंगा कि BSF को बांग्लादेश के साथ हमारे सभी चेकपोस्ट को खोल देना चाहिए, जो भी बांग्लादेश जाते हैं, उन्हें वहीं छोड़ देना चाहिए. लेकिन, उन्हें वापस आने की इजाज़त नहीं मिलनी चाहिए. यह बंगाल की आबादी को 10-20 लाख कम करने का मौका है…’

November 20, 202514:02 IST

LIVE: कश्मीर टाइम्स अखबार के दफ्तर में स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की रेड

LIVE: आज जम्मू में स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) की टीम ने कश्मीर टाइम्स अखबार के दफ़्तर में छापेमारी की. यह कार्रवाई एक चल रही सर्च ऑपरेशन के सिलसिले में की गई है. अधिकारियों के अनुसारटीम ने कार्यालय परिसर में दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड की विस्तृत पड़ताल की. छापेमारी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई. पूरे संचालन को एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में अंजाम दिया गया. सूत्रों के मुताबिकजांच से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रिकॉर्ड और सामग्री को एजेंसी अपने साथ लेकर गई है.

November 20, 202512:07 IST

LIVE: आतंकवादियों का हब रहा अल-फलह, आईएम का आतंकी भी यहीं से पढ़ा

LIVE: इंडियन मुजाहिदीन का फरार सक्रिय सदस्य मिर्जा शादाब बेग भी अल-फलह इंजीनियरिंग कॉलेज का ही छात्र रह चुका है. सूत्रों के मुताबिक एजेंसी को कुछ ऐसे दस्तावेज मिले हैं जो अलफलह यूनिवर्सिटी के एक पूर्व स्टूडेंट के नाम सामने आने के बाद चौंका रहे हैं. बेग ने 2007 में फरीदाबाद स्थित अल-फलाह इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन) पूरा किया था. उसी साल अहमदाबाद में हुए सीरियल धमाकों में वो शामिल पाया गया. यानी पढ़ाई के दौरान ही वह हमलों की प्लानिंग कर रहा था.

November 20, 202510:43 IST

LIVE: बंगाल में SIR के बाद बॉर्डर पर घुसपैठियों की भीड़

LIVE: कई लोगों का कहना है कि उनके पास वैलिड डॉक्यूमेंट्स नहीं हैं. वे COVID-19 लॉकडाउन के दौरान या उसके बाद भारत में आए थे. कुछ के पास वोटर और आधार कार्ड हैं और उन्हें सरकारी फायदे मिलते हैं. SIR ने साफ तौर पर चिंता पैदा कर दी है, जिससे कई लोग घर लौटने के बारे में सोच रहे हैं. बंगाल में SIR से डरकर भाग रहे अवैध बांग्लादेशी जीरो लाइन पर जुटे, हाकिमपुर बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पहुच रहे है अवैध बांग्लादेशी, न्यूज 18 इंडिया से बोले “हमारे पास कागज नहीं इसलिए अब वापस जाना ही सुरक्षित” पश्चिम बंगाल में (SIR) प्रोसेस के बीच सैकड़ों बांग्लादेशी लौटने का इंतजार कर रहे हैं.

November 20, 202510:31 IST

LIVE: एसआईआर के बाद बंगाल की जनसंख्या पर क्या बोले भाजपा नेता

LIVE: भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, ‘…SIR पूरे देश में हो रहा है, लेकिन किसी को कुछ नहीं हुआ लेकिन यहां लोग मर रहे हैं. मैं कहूंगा कि BSF को बांग्लादेश के साथ हमारे सभी चेकपोस्ट को खोल देना चाहिए. जो भी बांग्लादेश जाते हैं, उन्हें वहीं छोड़ देना चाहिए, लेकिन उन्हें वापस आने की इजाज़त नहीं मिलनी चाहिए. यह बंगाल की आबादी को 10-20 लाख कम करने का मौका है.’

November 20, 202510:27 IST

LIVE: दिल्ली ब्लास्ट मामले में दो गिरफ्तार

LIVE: दिल्ली लाल किले पर आत्मघाती हमले में मारे गए डॉक्टर उमर से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. उमर, दिल्ली हमले से पहले कई बार रायपुर मस्जिद आया था. ये मस्जिद दिल्ली-मुंबई हाईवे पर स्थित है, जो नूह बॉर्डर के पास है. उमर 30 अक्टूबर को यूनिवर्सिटी से भागकर यहां आया था. मौलाना तय्यब हुसैन उमर को धार्मिक ज्ञान देते था, जबकि उर्दू टीचर रशीद मदरसे के छात्रों को पढ़ाते थे. दोनों उमर के साथ मस्जिद में नमाज और बातचीत करते पाए गए थे.

First Published :

November 20, 2025, 10:21 IST

homenation

जयपुर में SIR के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, बंगाल से लौटने लगे घुसपैठिए

Read Full Article at Source