Last Updated:November 20, 2025, 12:46 IST
Lawrence Bishnoi Gang News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर नोनी राणा को अमेरिका के NIAGARA बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है. वह काला राणा का भाई है और हरियाणा पुलिस उसे भारत लाने की कोशिश में है.

Lawrence Bishnoi Gang News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर नया प्रहार हुआ है. जी हां, भारत का एक और मोस्ट वांटेड गैंगस्टर अमेरिका में गिरफ्तार हुआ है. इस गैंगस्टर का नाम है नोनी राणा. गैंगस्टर नोनी राणा को अमेरिका स्थित NIAGARA बॉर्डर से पकड़ा गया है. गैंग्स्टर नोनी राणा लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है. यह गिरफ्तारी ऐसे वक्त में आई है, जब एक दिन पहले ही लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई भारत लाया गया है.
दरअसल, NIAGARA अमेरिका-कनाडा का बॉडर है. यहीं से गैंगस्टर नोनी राणा कनाडा भागने की फिराक में था. उससे पहले गैंगस्टर नोनी को अमेरिका की एजेसियों ने पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग को वहां से ऑपरेट कर रहा था और कई साजिशों में शामिल था.
नोनी राणा हरियाणा के यमुनानगर का रहने वाला है. वह कुख्यात गैंगस्टर काला राणा का छोटा भाई है. नोनी राणा लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है. वह फर्जी पासपोर्ट से विदेश भाग गया था. नोनी राणा वहीं से लॉरेंस बिश्नोई गैंग को ऑपरेट कर रहा था. हाल में नोनी राणा की कई सोशल मीडिया पोस्ट भी सामने आई है, जिसमें उसने हरियाणा में हुई वारदातों को अंजाम देने की जिम्मेदारी ली.
सूत्रों की मानें तो उसे जल्द भारत लाने के लिए हरियाणा पुलिस सेंट्रल एजेसियों के साथ-साथ अमेरिका के अधिकारियों के संपर्क में है. बता दें कि एक दिन पहले यानी बुधवार को ही लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत डिपोर्ट किया गया है. अब लॉरेंस बिश्नोई का एक और करीबी का अमेरिका में पकड़ा जाना गैंग के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...
और पढ़ें
First Published :
November 20, 2025, 12:37 IST

1 hour ago
