Last Updated:November 20, 2025, 14:37 IST
Nuh Drugs Peddling: हरियाणा नूंह में ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत पुलिस ने चिट्टा तस्कर को गिरफ्तार किया है. तावडू पुलिस ने आरोपी से 383.40 ग्राम हेरोइन बरामद की है. साथ ही आरोपी की स्विफ्ट डिजायर कार को भी जब्त कर लिया है.
20-11-25_ Nuh nasha _taskari arrest _ script & story f1नूँह. हरियाणा के नूंह जिले में ऑपरेशन ट्रैकडाउन में विशेष अभियान के तहत तावडू पुलिस को बडी सफलता मिली है. सीआईए तावडू टीम ने करीब 76 लाख रुपये की हेरोइन के साथ तस्कर टैक्सी ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. आरोपी से 383.40 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुई है. आरोपी नशा तस्कर की पहचान राजस्थान के नवी नगर थाना शेखपुर अहीर, जिला खैरथल निवासी गुरविंदर सिंह उर्फ गुरविन्द्र पुत्र कलवंत सिंहके रूप में हुई है. आरोपी की स्विफ्ट डिजायर कार भी जब्त कर ली गई है.
एडिशनल एसपी नूंह आयुष यादव ने बताया कि पुलिस की टीम बुधवार दोपहर में मोहम्मदपुर अहीर क्षेत्र में गश्त पर थी. सूचना मिली कि राजस्थान के नवी नगर थाना शेखपुर अहीर, जिला खैरथल का गुरविंदर सिंह उर्फ गुरविन्द्र पुत्र कलवंत सिंह टैक्सी चलाने के आड़ में हेरोइन की तस्करी करता है औऱ वह गुरुग्राम-नौरंगपुर से भारी मात्रा में हेरोइन खरीदकर तावडू होते हुए अपने गांव जा रहा है . सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने क्लीनैक्स कंपनी से आगे नोरंगपुर – तावडू रोड पर सघन नाकाबंदी की.
करीब ढाई बजे नोरंगपुर की तरफ से आती एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार दिखी. जैसे ही चालक ने दूर से पुलिस नाकाबंदी देखी, उसने अचानक गाड़ी वापस मोड़ने की कोशिश की. पुलिस टीम ने तुरंत गाड़ी को घेराबंदी कर रोक लिया. चालक ने घबराते हुए अपना नाम गुरविन्द्र पुत्र कलवंत सिंह निवासी नवी नगर, जिला खैरथल राजस्थान बताया. नियम के अनुसार राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली गई, इस दौरान उसकी पेंट की जेब से एक सफेद पॉलीथिन निकली, जिसमें से हैरोइन जैसा मादक पदार्थ बरामद हुआ. इलेक्ट्रॉनिक कांटे से वजन करने पर कुल 383.40 ग्राम हेरोइन निकली.
दो राज्यों में करता था सप्लाई
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह लंबे समय से अपने गांव के ही एक व्यक्ति के साथ मिलकर हरियाणा – राजस्थान बॉर्डर पर हैरोइन की सप्लाई कर रहा था. उसने कई बार गुड़गांव, रेवाड़ी और नूंह क्षेत्र में भी मादक पदार्थ पहुंचाने की बात कबूल की . पुलिस ने साथी आरोपी को भी उसी मुकदमें में नामजद कर लिया है और उसकी तलाश के लिए दबिशें शुरू कर दी हैं. इस मामले में मोहम्मदपुर अहिर थाना में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. इससे एक दिन पहले नगीना पुलिस ने बड़ी मात्रा में दो गाड़ियों से गांजे की बड़ी खेप बरामद की थी.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Nuh,Mewat,Haryana
First Published :
November 20, 2025, 14:37 IST

2 hours ago
