नहीं थम रही जंग...रूस के हमले में उड़े पैसेंजर ट्रेन के परखच्चे, हमले से दहला यूक्रेन

12 hours ago

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन में सालों से जंग चल रही है. इस जंग में बहुत सारे लोग मारे गए हैं. जंग को खत्म करने के लिए लगातार कोशिशें भी की जा रही है इसके बावजूद दोनों देश एक दूसरे पर आग के गोले बरसा रहे हैं. इसी बीच रूस ने यूक्रेन के उत्तरी सूमी क्षेत्र में एक यात्री ट्रेन को निशाना बनाया है जिसमें कई यात्री घायल हुए हैं. मॉस्को यूक्रेन के रेलवे बुनियादी ढांचे को लगभग रोज़ाना निशाना बना रहा है. 

सूमी में जिस यात्री ट्रेन पर रूस ने हमला किया उसकी हालत https://t.co/Pq7aHV2jJt pic.twitter.com/TIawhwmnbn

Add Zee News as a Preferred Source

— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) October 4, 2025

अपडेट जारी है...

Read Full Article at Source