Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन में सालों से जंग चल रही है. इस जंग में बहुत सारे लोग मारे गए हैं. जंग को खत्म करने के लिए लगातार कोशिशें भी की जा रही है इसके बावजूद दोनों देश एक दूसरे पर आग के गोले बरसा रहे हैं. इसी बीच रूस ने यूक्रेन के उत्तरी सूमी क्षेत्र में एक यात्री ट्रेन को निशाना बनाया है जिसमें कई यात्री घायल हुए हैं. मॉस्को यूक्रेन के रेलवे बुनियादी ढांचे को लगभग रोज़ाना निशाना बना रहा है.
सूमी में जिस यात्री ट्रेन पर रूस ने हमला किया उसकी हालत https://t.co/Pq7aHV2jJt pic.twitter.com/TIawhwmnbn
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) October 4, 2025
अपडेट जारी है...