नमक टैक्स, रौलट एक्ट... मस्क ने ऐसा क्या किया जो लग गई इतिहास की क्लास

9 hours ago

Last Updated:October 03, 2025, 16:16 IST

Elon Musk News: एलन मस्क ने ब्रिटिश राज पर एक अजीब पोस्ट लाइक कर दिया. इस पोस्ट में कहा गया कि “ब्रिटिशों ने भारत पर राज नहीं किया.” भारतीयों ने मस्क को नमक टैक्स से जालियांवाला तक का इतिहास याद दिला दिया. आप भी पढ़िए पूरा मामला.

नमक टैक्स, रौलट एक्ट... मस्क ने ऐसा क्या किया जो लग गई इतिहास की क्लासमस्क ने ब्रिटिश राज पर विवादित पोस्ट लाइक की. (फोटो AP)

Elon Musk News: टेस्ला और स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क अकसर अपनी अजीबोगरीब राय और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवादों में रहते हैं. वह अकसर सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट करते हैं जिससे विवाद शुरू हो जाता है. इस बार उन्होंने ऐसा कदम उठा लिया, जिसने करोड़ों भारतीयों को नाराज कर दिया. दरअसल मस्क ने X पर एक ऐसे पोस्ट को लाइक और शेयर कर दिया जिसमें दावा किया गया था कि “ब्रिटिशों ने कभी भारत पर राज नहीं किया”.

पोस्ट में लिखा था “अगर भारतीय इंग्लैंड जाकर अंग्रेज बन सकते हैं, तो अंग्रेज भारत आकर भारतीय बन गए. इसलिए अंग्रेजों ने भारत पर शासन नहीं किया. ‘कॉलोनाइजेशन’ जैसी कोई चीज़ नहीं है.” मस्क ने इस पोस्ट को लाइक करने के साथ “सोचते हुए चेहरे वाले इमोजी” के साथ शेयर भी कर दिया. इसके बाद पोस्ट ने आग की तरह फैलते हुए करीब 50 लाख व्यूज़ बटोर लिए और भारतीय यूजर्स ने मस्क को इतिहास का सबसे कड़वा सबक पढ़ाना शुरू कर दिया.

भारतीयों का गुस्सा क्यों फूटा?

कई भारतीय यूजर्स ने मस्क को याद दिलाया कि ब्रिटिश राज केवल “विदेश में रहने” का मामला नहीं था, बल्कि यह राजनीतिक, सैन्य और आर्थिक गुलामी की कहानी थी.

एक यूजर ने लिखा, “भारतीय इंग्लैंड में जाकर अंग्रेज़ों की तरह संसाधन नहीं लूट रहे. लेकिन अंग्रेज भारत में अकाल (1943), जालियांवाला बाग नरसंहार (1919) और नमक कर जैसे कानून थोप रहे थे.” दूसरे यूजर ने इसे “कॉलोनियल गिल्ट को वाइटवॉश करने” की चाल बताया. तीसरे ने साफ कहा, “अगर भारतीयों को वापस भेजना है तो ब्रिटेन को भी अपना लूटा हुआ खजाना, कला, पांडुलिपियां और हमारे करोड़ों लोगों की कीमत चुका कर आना चाहिए.”

क्यों है मस्क का बयान खतरनाक?
लोगों का मानना है कि इस तरह की बातें ब्रिटिश उपनिवेशवाद के अपराधों को छोटा दिखाने की कोशिश हैं. ब्रिटेन ने भारत को केवल संसाधनों से ही नहीं लूटा, बल्कि सामाजिक ढांचे को भी तबाह कर दिया. नमक कानून, रौलट एक्ट, जबरन कर वसूली और उद्योगों की बर्बादी… ये सब उस ‘कॉलोनाइजेशन’ की हकीकत है. जिसे मस्क के लाइक किए पोस्ट ने नकारने की कोशिश की.

मस्क पहले भी फंसे हैं विवादों में
यह पहली बार नहीं है जब एलन मस्क पर इतिहास तोड़ने-मरोड़ने का आरोप लगा हो. पिछले साल उन्होंने कहा था कि ब्रिटिश साम्राज्य ने “दुनिया में गुलामी खत्म की”. इस पर भी उन्हें कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी थी.

भारतीय यूजर्स ने तो कस के सुनाया
भारतीय यूजर्स ने मस्क को यह सख्त संदेश दिया कि “इतिहास को बदलने की कोशिश मत करो.” भारत की आजादी सिर्फ 15 अगस्त 1947 की कहानी नहीं, बल्कि 200 साल के संघर्ष और बलिदानों का परिणाम है. और उस संघर्ष में नमक टैक्स से लेकर जालियांवाला बाग नरसंहार और रौलट एक्ट तक की दास्तान शामिल है.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

First Published :

October 03, 2025, 16:16 IST

homeworld

नमक टैक्स, रौलट एक्ट... मस्क ने ऐसा क्या किया जो लग गई इतिहास की क्लास

Read Full Article at Source