देश का नंबर 1 लॉ कॉलेज कौन सा है? आ गई लिस्ट, टॉप 10 में शामिल है IIT भी

6 hours ago

Last Updated:September 07, 2025, 15:02 IST

Top Law Colleges in India: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने लॉ कॉलेज की NIRF रैंकिंग 2025 जारी कर दी है. इस साल भी बेंगलुरु में स्थित नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी नंबर 1 पर है.

देश का नंबर 1 लॉ कॉलेज कौन सा है? आ गई लिस्ट, टॉप 10 में शामिल है IIT भीTop Law Colleges: टॉप लॉ कॉलेज की लिस्ट देखकर एडमिशन का फैसला आसान हो जाएगा

नई दिल्ली (Top Law Colleges in India). कानून की पढ़ाई सिर्फ किताबों और कोर्टरूम तक सीमित नहीं है. यह असल मायनों में समाज को दिशा देने और न्याय की नींव मजबूत करने की कला है. यही वजह है कि आज लॉ एजुकेशन देश के सबसे चैलेंजिंग करियर ऑप्शन में से है. अगर आप एलएलबी कोर्स में एडमिशन की तैयारी कर रहे हैं तो NIRF रैंकिंग 2025 में देश के टॉप लॉलेज की लिस्ट चेक कर सकते हैं. इससे बेस्ट कॉलेज में एडमिशन की राह आसान हो जाएगी.

वकील या लॉ ग्रेजुएट का प्रभाव न सिर्फ अदालत में महसूस किया जाता है, बल्कि नीति निर्माण, प्रशासन, कॉर्पोरेट गवर्नेंस और अंतरराष्ट्रीय संबंधों तक फैला होता है. इसीलिए सही कॉलेज से कानून की पढ़ाई करना बहुत जरूरी है. यह केवल डिग्री हासिल करने का विषय नहीं है, बल्कि बेहतर ट्रेनिंग, रिसर्च एक्सपोजर और प्रैक्टिकल अनुभव का हिस्सा भी है. क्लैट परीक्षा देने वाले लाखों स्टूडेंट्स में से कुछ हजार ही टॉप लॉ यूनिवर्सिटी तक पहुंच पाते हैं.

Law College NIRF Ranking: लॉ कॉलेज एनआईआरएफ रैंकिंग 2025

NIRF रैंकिंग किसी भी लॉ कॉलेज के लिए सिर्फ नंबर तक सीमित नहीं है, बल्कि यह इस बात का पैमाना होती है कि वह संस्थान शिक्षा, शोध, फैकल्टी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, रिजल्ट और समाज में अपने प्रभाव के लिहाज से कितना मजबूत है. यह रैंकिंग एक तरह के ‘कंपास’ का काम करती है, जो उन्हें सही दिशा चुनने में मदद करती है. 2025 की NIRF रैंकिंग में भी देश के कई नामी संस्थानों ने अपनी जगह बनाए रखी है तो कुछ नए कॉलेजों ने भी अपनी प्रेजेंस दर्ज कराई है. नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU), बेंगलुरु इस साल भी नंबर 1 पर है.

देश का नंबर 1 लॉ कॉलेज

NIRF यानी नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क जारी हो चुकी है. इसमें देश के टॉप लॉ कॉलेज की लिस्ट भी है. अगर आप लॉ कॉलेज में एडमिशन की तैयारी कर रहे हैं तो इस रैंकिंग के आधार पर बेस्ट संस्थान चुन सकते हैं. NIRF में शिक्षा, शोध, संसाधन, रिजल्ट और आउटरीच जैसे स्टैंडर्ड के आधार पर संस्थानों की रैंक तय की जाती है. 2024 की तरह इस बार भी बेंगलुरु स्थित नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU) नंबर 1 पर है. इसका टोटल स्कोर 82.97 है.

Top Law College: देश के टॉप लॉ कॉलेज 2025

देश के टॉप 10 लॉ कॉलेज की लिस्ट नीचे चेक कर सकते हैं-

नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली NALSAR यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद द वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूडिशियल साइंसेस, कोलकाता गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर आईआईटी खड़गपुर, खड़गपुर सिंबायोसिस लॉ स्कूल, पुणे जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ शिक्षा ‘ओ’ अनुसंधान, भुवनेश्वर

Deepali Porwal

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...और पढ़ें

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...

और पढ़ें

First Published :

September 07, 2025, 15:02 IST

homecareer

देश का नंबर 1 लॉ कॉलेज कौन सा है? आ गई लिस्ट, टॉप 10 में शामिल है IIT भी

Read Full Article at Source