Last Updated:October 05, 2025, 05:56 IST
नेपाल के Gen Z प्रदर्शनों के बाद, दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने इंटेलिजेंस यूनिट, ऑपरेशंस यूनिट और दिल्ली आर्म्ड पुलिस को कंटिजेंसी एक्शन प्लान बनाने का निर्देश दिया है.

नेपाल में हाल ही में हुए Gen Z प्रदर्शनों के हिंसक रूप लेने और सरकार बदलने के बाद, दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने तीन अहम इकाइयों इंटेलिजेंस यूनिट, ऑपरेशंस यूनिट और दिल्ली आर्म्ड पुलिस को ऐसे हालात से निपटने के लिए ‘कंटिजेंसी एक्शन प्लान’ तैयार करने का निर्देश दिया है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में हुई एक बैठक में गोलचा ने दो विशेष पुलिस आयुक्तों को निर्देश दिया कि वे गैर-घातक हथियारों के स्टॉक का ऑडिट करें और जरूरत पड़ने पर नई तकनीक या हथियारों की खरीद के सुझाव दें. वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि नेपाल जैसे बड़े पैमाने पर, युवाओं द्वारा संचालित और बिना नेतृत्व वाले प्रदर्शन दिल्ली में भी प्रेरणा बन सकते हैं या यहां फैल सकते हैं.
बैठक में विशेष पुलिस आयुक्त (इंटेलिजेंस डिविजन) को निर्देश दिया गया कि वे दिल्ली आर्म्ड पुलिस और ऑपरेशंस यूनिट के स्पेशल सीपी के साथ मिलकर विस्तृत एक्शन प्लान तैयार करें. यह योजना जल्द ही पेश की जाएगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि इस एक्शन प्लान में जिला पुलिस इकाइयों, साइबर सेल और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) के बीच समन्वय बढ़ाने पर जोर दिया गया है. योजना में संवेदनशील इलाकों में ड्रोन सर्विलांस, सीमा क्षेत्रों पर निगरानी और बड़ी भीड़ जुटने पर अर्धसैनिक बलों के साथ तेजी से समन्वय जैसे उपाय शामिल होंगे.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरक्षित बटालियनों और उपलब्ध CAPFs की कंपनियों की गिनती की जा रही है ताकि आपात स्थिति में तुरंत उन्हें तैनात किया जा सके. दूसरे अधिकारी ने कहा, ‘हम नेपाल के प्रदर्शनों के पैटर्न को बारीकी से देख रहे हैं, जहां सोशल मीडिया के जरिए भारी भीड़ जुटाई गई थी. इसलिए पुलिस आयुक्त ने खुफिया जानकारी जुटाने, भीड़ प्रबंधन और सोशल मीडिया पर फैलने वाली गलत सूचनाओं का मुकाबला करने पर खास जोर दिया है.’
जानकारी के मुताबिक, टीम अपने प्लान में सोशल मीडिया पर झूठे नैरेटिव रोकने और अपनी सोशल मीडिया टीमों को सक्रिय करने की सिफारिश भी करेगी. हालांकि, दिल्ली पुलिस प्रवक्ता ने इस विषय पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 05, 2025, 05:56 IST