दिल्ली ब्लास्ट: सुसाइड अटैक मतलब इस्लाम में शहादत, मिला उमर का सीक्रेट वीडियो

1 hour ago

Last Updated:November 18, 2025, 10:34 IST

 सुसाइड अटैक मतलब इस्लाम में शहादत, मिला उमर का सीक्रेट वीडियोदिल्ली ब्लास्ट के आरोपी उमर का एक नया वीडियो सामने आया है.

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार बम विस्फोट मामले के मुख्य आरोपी फिदायीन हमलावार डॉ. उमर उन नबी का एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में डॉ. उमर अपने लोगों को संबोधित कर रहा है. इसमें वह आत्मघाती हमले को बताया ‘शहादत का ऑपरेशन’ बता रहा है. लाल किला के पास पिछले हफ्ते हुए भीषण बम धमाके में 13 लोगों की मौत और करीब 20 लोग घायल हुए थे.

इस घटना के ठीक एक सप्ताह बाद आए इस वीडियो में उमर आत्मघाती हमलों को जायज ठहराते हुए इसे इस्लाम में ‘ऑपरेशन शहादत’ बता रहा है. वीडियो में उमर कह रहा है- सबसे गलत समझा जाने वाला कॉन्सेप्ट है जिसे सुसाइड बॉम्बिंग कहा जाता है. यह सुसाइड बॉम्बिंग नहीं, बल्कि इस्लाम में इसे ‘ऑपरेशन शहादत’ कहा जाता है. इसके खिलाफ कई दलीलें और कई एतराजात पेश किए गए हैं.

वह आगे दावा करता है कि ऑपरेशन शहादत क्या होता है. वह कहता है कि शहादत वह होता है जब कोई शख्स यह जानते-बूझते हुए कि वह एक खास जगह और खास वक्त पर मरेगा, मौत को कबूल कर लेता है. आगे वह कहता है कि यह अल्लाह के उस हुक्म के खिलाफ नहीं है कि इंसान को नहीं पता कि वह कब और कैसे मरेगा. बल्कि यह उस हालत में जाता है जब वह यकीनन मरने वाला होता है.

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 18, 2025, 10:34 IST

homenation

दिल्ली ब्लास्ट: सुसाइड अटैक मतलब इस्लाम में शहादत, मिला उमर का सीक्रेट वीडियो

Read Full Article at Source