Last Updated:October 05, 2025, 05:48 IST
IMD Weather Today: दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की प्रक्रिया शुरू होते ही बंगाल की खाड़ी से लेकर अरब सागर तक में ताबड़तोड़ नए सिस्टम डेवलप होने से हालात बदल चुके हैं. साइक्लोन शक्ति ने बारिश की थमी रफ्तार को गति दे दी है.

IMD Weather Today: मानसून की वापसी शुरू होने के साथ ही समंदर में एक्टिव हुए ताबड़तोड़ नए सिस्टम में मौसमी हालात को बदल कर रख दिया है. पश्चिम बंगाल से लेकर बिहार, ओडिशा, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश जैसे इलाकों में बारिश ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. बिहार के कई हिस्सों में जोरदार बारिश रिकॉर्ड की गई है. बंगाल की खाड़ी में फिर से डेवलप हुए नए सिस्टम की वजह से पश्चिम बंगाल के साथ ही ओडिशा और आंध्र प्रदेश में मध्यम से तेज बारिश हो रही है. इसका असर बिहार और झारखंड पर भी व्यापक पैमाने पर पड़ा है. वहीं, अरब सागर में उठे साइक्लोन शक्ति की वजह से गुजरात और महाराष्ट्र के तटवर्ती इलाकों में तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR के मौसम में भी बदलाव आने की संभावना जताई है. राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में रविवार 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2025 तक तेज बरसात होने का पूर्वानुमान है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से जम्मू संभाग में भी भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. वहीं, जम्मू-कश्मीर के घाटी वाले इलाकों में सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है.
इस समय उत्तर राजस्थान और आसपास के इलाकों में निचले स्तर पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbances) नज़दीक आ रहा है. नया सिस्टम मौजूदा सिस्टम से जुड़ जाएगा. इसके अलावा भारतीय क्षेत्र के आसपास दो और मज़बूत वेदर सिस्टम्स पहले से ही सक्रिय हैं. ओडिशा तट को पार कर एक गहरा दबाव (डीप डिप्रेशन) अब झारखंड और ओडिशा के भीतरी हिस्सों में पहुंच गया है. अरब सागर में भी सौराष्ट्र और कच्छ तट के पास एक और गहरा दबाव सक्रिय है, जो राजस्थान और दिल्ली की ओर नमी पहुंचा रहा है. राजस्थान में मौजूद चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र इन दोनों धाराओं (बंगाल की खाड़ी और अरब सागर) से आने वाली नमी के साथ मिलकर प्रभाव डालेगा. इन सभी सिस्टम्स के संयुक्त प्रभाव से उत्तर राजस्थान से दक्षिण-पश्चिम यूपी तक एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ बनेगी, जो दक्षिण हरियाणा और दिल्ली से होकर गुज़रेगी. इसके प्रभाव से 5 से 7 अक्टूबर के बीच बारिश की तीव्रता और दायरा बढ़ जाएगा. 6 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी और व्यापक बारिश होने के आसार हैं. साथ ही गरज-चमक, आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाओं की गतिविधि भी देखने को मिल सकती है. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद 8 अक्टूबर से मौसम साफ़ होना शुरू हो जाएगा.
बिहार-यूपी में तेज बारिश
पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी बिहार और उत्तरी छत्तीसगढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं. 10 और 11 अक्टूबर को यह बारिश का बेल्ट खिसककर बिहार, पश्चिम बंगाल, सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और असम के पूर्वी इलाकों तक पहुंचेगा. इससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है. वेदर एक्सपर्ट की मानें तो यह सिस्टम पूर्वी राज्यों में अगले 2-3 दिनों तक मध्यम बारिश कराता रहेगा. पूरी तरह मौसम साफ होने की उम्मीद केवल 12 अक्टूबर के बाद है. इसके बाद ही पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों से मानसून की वापसी की प्रक्रिया शुरू हो सकती है.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 05, 2025, 05:40 IST